ETV Bharat / bharat

फरीदाबाद में होली मिलन समारोह में भिड़े कांग्रेस नेता, धक्का-मुक्की के साथ नेताओं ने की गाली गलौज - CONGRESS HOLI MILAN CONTROVERSY - CONGRESS HOLI MILAN CONTROVERSY

Controversy in Congress Holi Milan Samaroh: हरियाणा के फरीदाबाद में आयोजित कांग्रेस होली मिलन समारोह में जमकर बवाल देखने को मिला. होली मिलन समारोह में पूर्व विधायक और कांग्रेस कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए. देखते-देखते बात गाली गलौज और धक्का-मुक्की तक पहुंच गई.

Holi 2024 Controversy in Congress Holi Milan Samaroh
कांग्रेस होली मिलन समारोह में विवाद.
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Mar 25, 2024, 7:26 AM IST

Updated : Mar 25, 2024, 7:33 AM IST

कांग्रेस होली मिलन समारोह में विवाद.

फरीदाबाद: एक ओर देश भर में होली त्योहार को लेकर लोगों में खासा उत्साह है. वहीं, दूसरी ओर कांग्रेस होली मिलन समारोह में जमकर 'संग्राम' हो गया. लोकसभा चुनाव 2024 से पहले एक बार फिर से कांग्रेस में गुटबाजी देखने को मिली है. हालांकि अब तक खुलेआम गाली गलौज तक नौबत नहीं आई थी, लेकिन फरीदाबाद में आयोजित कांग्रेस होली मिलन समारोह जमकर बवाल देखने को मिला. कार्यक्रम में धक्का-मुक्की के साथ गाली-गलौज का दौर शुरू हो गया.

फरीदाबाद में होली मिलन समारोह में भिड़े कांग्रेस नेता: रविवार, 24 मार्च को फरीदाबाद में कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता सुमित गौड़ द्वारा आयोजित होली मिलन समारोह में आपस में पूर्व विधायक और कांग्रेस के कार्यकर्ता भीड़ गए. देखते ही देखते कहासुनी और धक्का-मुक्की तक की नौबत आ गई. इसके बाद माहौल गाली-गलौज में तब्दील हो गया. पूर्व विधायक और कांग्रेस कार्यकर्ता आपस में एक दूसरे को गंदी-गंदी गालियां देते नजर आए. कांग्रेस के प्रवक्ता सुमित गौड़ ने बीच बचाव जरूर करते नजर आए.

पहले धक्का मुक्की...फिर हुई गाली गलौज: दरअसल हरियाणा प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता सुमित गौड़ ने फरीदाबाद स्थित खेड़ी पुल के पास एक होली मिलन समारोह रखा गया था. इस समारोह में कांग्रेस के कई दिग्गज नेता मौजूद थे. होली मिलन समारोह में पूर्व कैबिनेट मंत्री महेंद्र प्रताप और तिगांव के पूर्व विधायक ललित नगर भी शामिल थे. शुरुआत में सब कुछ ठीक चल रहा था. सब एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली की बधाइयां दे रहे थे. वहीं, दूसरी ओर कवि सम्मेलन का भी आयोजन किया गया था और मंच के सामने वीआईपी के लिए सोफे लगाए गए थे.

सोफे पर बैठने को लेकर बवाल!: इस दौरान सोफे पर बैठने को लेकर कांग्रेस के पूर्व सचिव महेंद्र शर्मा और कांग्रेस के पूर्व विधायक ललित नागर सोफे पर बैठने को लेकर भिड़ गए. देखते ही देखते बात गाली-गलौज तक पहुंच गई. होली मिलन समारोह में गाली गलौज को देखते हुए बार-बार माइक में सबको शांत होने की अपील की जा रही थी, लेकिन फिर भी दोनों एक दूसरे को गाली देते रहे.

कांग्रेस होली मिलन समारोह में विवाद: हालांकि इस दौरान माहौल इतना गर्म हो गया कि पूर्व विधायक ललित नागर वर्कर को पीटने तक पर उतारू हो गए. वहीं, मामला गरमाता देख वहां मौजूद कांग्रेस कार्यकर्ता और प्रदेश प्रवक्ता सुमित गौड़ दोनों को समझाते नजर आए, लेकिन दोनों में से कोई शांत नहीं हो रहे थे. इस दौरान सुमित गौड़ ने वर्कर को दूसरी जगह बैठने को भी कहा लेकिन वर्कर वहीं बैठ रहा. वहीं, दूसरी ओर ललित नगर अपनी सीट से उठकर उसे गाली देने लगे और पीटने की धमकी देने लगे. यह सब मीडिया के कैमरे में कैद हो गया, जिसका वीडियो अब वायरल हो रहा है. हालांकि इसके बाद किसी कांग्रेस नेता का बयान सामने नहीं आया है. लेकिन, जिस तरह से लोकसभा चुनाव नजदीक है. ऐसे में यह लड़ाई कांग्रेस को भड़ी नुकसान पहुंचा सकता है.

ये भी पढ़ें: नवीन जिंदल का कांग्रेस से 'चट' इस्तीफा, 'पट' BJP की जॉइन, कुरुक्षेत्र से मिला टिकट

ये भी पढ़ें: होली पर महिलाओं को इन 5 कामों की है सख्त मनाही, भूलकर भी ना करें गलती

कांग्रेस होली मिलन समारोह में विवाद.

फरीदाबाद: एक ओर देश भर में होली त्योहार को लेकर लोगों में खासा उत्साह है. वहीं, दूसरी ओर कांग्रेस होली मिलन समारोह में जमकर 'संग्राम' हो गया. लोकसभा चुनाव 2024 से पहले एक बार फिर से कांग्रेस में गुटबाजी देखने को मिली है. हालांकि अब तक खुलेआम गाली गलौज तक नौबत नहीं आई थी, लेकिन फरीदाबाद में आयोजित कांग्रेस होली मिलन समारोह जमकर बवाल देखने को मिला. कार्यक्रम में धक्का-मुक्की के साथ गाली-गलौज का दौर शुरू हो गया.

फरीदाबाद में होली मिलन समारोह में भिड़े कांग्रेस नेता: रविवार, 24 मार्च को फरीदाबाद में कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता सुमित गौड़ द्वारा आयोजित होली मिलन समारोह में आपस में पूर्व विधायक और कांग्रेस के कार्यकर्ता भीड़ गए. देखते ही देखते कहासुनी और धक्का-मुक्की तक की नौबत आ गई. इसके बाद माहौल गाली-गलौज में तब्दील हो गया. पूर्व विधायक और कांग्रेस कार्यकर्ता आपस में एक दूसरे को गंदी-गंदी गालियां देते नजर आए. कांग्रेस के प्रवक्ता सुमित गौड़ ने बीच बचाव जरूर करते नजर आए.

पहले धक्का मुक्की...फिर हुई गाली गलौज: दरअसल हरियाणा प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता सुमित गौड़ ने फरीदाबाद स्थित खेड़ी पुल के पास एक होली मिलन समारोह रखा गया था. इस समारोह में कांग्रेस के कई दिग्गज नेता मौजूद थे. होली मिलन समारोह में पूर्व कैबिनेट मंत्री महेंद्र प्रताप और तिगांव के पूर्व विधायक ललित नगर भी शामिल थे. शुरुआत में सब कुछ ठीक चल रहा था. सब एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली की बधाइयां दे रहे थे. वहीं, दूसरी ओर कवि सम्मेलन का भी आयोजन किया गया था और मंच के सामने वीआईपी के लिए सोफे लगाए गए थे.

सोफे पर बैठने को लेकर बवाल!: इस दौरान सोफे पर बैठने को लेकर कांग्रेस के पूर्व सचिव महेंद्र शर्मा और कांग्रेस के पूर्व विधायक ललित नागर सोफे पर बैठने को लेकर भिड़ गए. देखते ही देखते बात गाली-गलौज तक पहुंच गई. होली मिलन समारोह में गाली गलौज को देखते हुए बार-बार माइक में सबको शांत होने की अपील की जा रही थी, लेकिन फिर भी दोनों एक दूसरे को गाली देते रहे.

कांग्रेस होली मिलन समारोह में विवाद: हालांकि इस दौरान माहौल इतना गर्म हो गया कि पूर्व विधायक ललित नागर वर्कर को पीटने तक पर उतारू हो गए. वहीं, मामला गरमाता देख वहां मौजूद कांग्रेस कार्यकर्ता और प्रदेश प्रवक्ता सुमित गौड़ दोनों को समझाते नजर आए, लेकिन दोनों में से कोई शांत नहीं हो रहे थे. इस दौरान सुमित गौड़ ने वर्कर को दूसरी जगह बैठने को भी कहा लेकिन वर्कर वहीं बैठ रहा. वहीं, दूसरी ओर ललित नगर अपनी सीट से उठकर उसे गाली देने लगे और पीटने की धमकी देने लगे. यह सब मीडिया के कैमरे में कैद हो गया, जिसका वीडियो अब वायरल हो रहा है. हालांकि इसके बाद किसी कांग्रेस नेता का बयान सामने नहीं आया है. लेकिन, जिस तरह से लोकसभा चुनाव नजदीक है. ऐसे में यह लड़ाई कांग्रेस को भड़ी नुकसान पहुंचा सकता है.

ये भी पढ़ें: नवीन जिंदल का कांग्रेस से 'चट' इस्तीफा, 'पट' BJP की जॉइन, कुरुक्षेत्र से मिला टिकट

ये भी पढ़ें: होली पर महिलाओं को इन 5 कामों की है सख्त मनाही, भूलकर भी ना करें गलती

Last Updated : Mar 25, 2024, 7:33 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.