नासिक: राज्य में हिट एंड रन हादसे बढ़ते जा रहे हैं. नासिक में सब्जी लाने जा रही महिला को कार ने टक्कर मार दी. इस घटना में महिला गेंद की तरह हवा में उछलकर गिरी. महिला की मौके पर ही मौत हो गई. इस घटना के बाद कार चालक फरार हो गया और गंगापुर थाना पुलिस ने अज्ञात कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
नासिक के गंगापुर रोड के पास वरदान फत्या के पास एक भयानक हादसा हुआ. जानकारी के अनुसार एक महिला सब्जी लेने जा रही थी, तभी एक अज्ञात बेलगाम कार ने उसे पीछे से टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि महिला गेंद की तरह उछलकर सड़क के किनारे जा गिरी. महिला की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. हालांकि घटना के बाद कार चालक तेज गति से भाग गया.
पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी. इस घटना के बाद गंगापुर थाने की टीम मौके पर पहुंची और अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया. गंगापुर पुलिस स्टेशन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपी कार चालक को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा. पुलिस इंस्पेक्टर तृप्ति सोनावणे ने कहा कि एक दिन पहले नासिक के राज्य आबकारी विभाग की टीम के साथ हीट एंड रन की घटना हुई थी.
एक बड़ा हादसा चांदवाड़ तालुक के हरनूल टोल रोड के पास राज्य के बाहर से अवैध शराब को ढो रही एक क्रेटा कार को फिल्मी स्टाइल में चेस करने के दौरान हुआ. टीम के वाहन को अवैध ट्रांसपोर्टर की कार ने टक्कर मार दी और टीम की स्कॉर्पियो कार सड़क से नीचे गिर गई. इस दुर्घटना में चालक कैलास कस्बे की मौत हो गई जबकि टीम के तीन सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनमें दो पुलिसकर्मी भी शामिल हैं. घायलों का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है.