रांचीः झारखंड में चुनाव की घोषणा होते ही आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरु हो गया है. असम के मुख्यमंत्री और भाजपा के विधानसभा चुनाव सह प्रभारी हिमंता बिस्वा सरमा ने बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने इंडिया गठबंधन में सीट शेयरिंग के दौरान चली खींचतान का जिक्र करते हुए तेजस्वी यादव पर जमकर चुटकी ली है.
सीएम हिमंता बिस्वा ने अपने एक्स हैंडल पर वीडियो पोस्ट कर कहा कि तेजस्वी यादव के साथ झारखंड में जो कुछ हुआ है, वह दुखद हैं. बिहार की जनता समझ जाएगी कि तेजस्वी यादव की कोई ब्रांड वैल्यू नहीं है. बिहार में सोचा जाता है कि तेजस्वी यादव बहुत बड़े नेता हैं, लेकिन ऐसा नहीं है. झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन के सामने तेजस्वी यादव तीन-तीन बार गये. उनसे मिले, चरण पड़े. इसको बिहार की जनता देख चुकी है. समझ चुकी है कि तेजस्वी यादव की कोई ब्रांड वैल्यू नहीं है. ऐसे ही हल्ला करते रहते हैं.
श्री @yadavtejashwi का भयंकर अपमान हुआ। राहुल गांधी के फोन के बावजूद और तीन बार झारखण्ड के मुख्यमंत्री आवास के दरवाज़े खटखटाने के बाद भी हेमंत सोरेन जी उनसे मिल नहीं रहे हैं। pic.twitter.com/VJ007BBUrl
— Himanta Biswa Sarma (@himantabiswa) October 23, 2024
अगले दिन सीएम के आवास पर बैठक हुई थी. इसमें तेजस्वी यादव भी शामिल हुए थे. लेकिन यह बात सामने आई कि राजद को सिर्फ छह सीटें मिलेंगी. जबकि 2019 के चुनाव में महागठबंधन के तहत राजद को 07 सीटें मिली थी. तब ऐसा लगा कि राजद खुद को इंडिया गठबंधन से अलग कर लेगा. राजद की ओर से प्रेस कांफ्रेस भी बुलायी गई थी. समय भी बदला गया था. बाद में प्रेंस कांफ्रेंस को बिना कुछ कहे स्थगित कर दिया गया था.
इस गतिरोध के बीच राजद की ओर से 22 अक्टूबर को प्रेस रिलीज जारी कर 06 सीटों पर अपने प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर दी गई. हालांकि सीएम हेमंत द्वारा सीट शेयरिंग की घोषणा के बात जब राजद नेता मनोज यादव ने आपत्ति जतायी थी, तब हेमंत सोरेन अचानक होटल पहुंचे थे. लेकिन यह स्पष्ट नहीं हो पाया कि वह तेजस्वी यादव से मिलने आए थे या फिर संविधान सम्मान सम्मेलन में शामिल होने रांची आए राहुल गांधी से.
ये भी पढ़ेंः
JMM की सीट शेयरिंग से नाराज तेजस्वी, मनाने के लिए होटल पहुंचे सीएम हेमंत और गुलाम अहमद मीर