ETV Bharat / bharat

Jharkhand Election 2024: तेजस्वी यादव की नहीं है कोई ब्रांड वैल्यू, सीएम हेमंत के चरण में पड़े रहे, बेइज्जती से हुए एक्सपोज, हिमंता बिस्वा ने ली चुटकी

झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मी काफी बढ़ी हुई है. नेता एक-दूसरे पर चुटकी लेने से नहीं चूक रहे हैं.

HIMANTA BISWA SARMA STATEMENT
हिमंता बिस्वा सरमा, हेमंत सोरेन और तेजस्वी यादव की कोलाज तस्वीर (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : 2 hours ago

रांचीः झारखंड में चुनाव की घोषणा होते ही आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरु हो गया है. असम के मुख्यमंत्री और भाजपा के विधानसभा चुनाव सह प्रभारी हिमंता बिस्वा सरमा ने बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने इंडिया गठबंधन में सीट शेयरिंग के दौरान चली खींचतान का जिक्र करते हुए तेजस्वी यादव पर जमकर चुटकी ली है.

सीएम हिमंता बिस्वा ने अपने एक्स हैंडल पर वीडियो पोस्ट कर कहा कि तेजस्वी यादव के साथ झारखंड में जो कुछ हुआ है, वह दुखद हैं. बिहार की जनता समझ जाएगी कि तेजस्वी यादव की कोई ब्रांड वैल्यू नहीं है. बिहार में सोचा जाता है कि तेजस्वी यादव बहुत बड़े नेता हैं, लेकिन ऐसा नहीं है. झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन के सामने तेजस्वी यादव तीन-तीन बार गये. उनसे मिले, चरण पड़े. इसको बिहार की जनता देख चुकी है. समझ चुकी है कि तेजस्वी यादव की कोई ब्रांड वैल्यू नहीं है. ऐसे ही हल्ला करते रहते हैं.

असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा है कि अगर मैं यहां आता हूं और कोई बीजेपी का कोई मुख्यमंत्री होगा तो तीन-तीन बार मुझे अपने घर पर नहीं बुलाएगा. एक बार अगर मुझे बुलाएगा तो दूसरी बार मेरे पास आएगा. पॉलिटिक्स में कट्सी चलती है. एक बार सीएम के घर जाते हैं जो दूसरी बार सीएम को मेरे घर पर आना होगा. लेकिन तेजस्वी यादव से मिलने एक बार भी हेमंत सोरेन नहीं गये. असम के सीएम ने कहा कि लालू यादव को राहुल गांधी फोन कर रहे थे. बोल रहे थे कि एलायंस मत तोड़िए. लालू यादव ने बोला कि एलायंस मत तोड़ो. फिर भी हेमंत सोरेन तेजस्वी से मिलने नहीं गये. तेजस्वी यादव की बेइज्जती हो रही है. बिहार में तेजस्वी यादव एक्सपोज हो रहे हैं. हमारे लिए तो अच्छा है. दरअसल, इंडिया गठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर कई दिनों तक घमासान चलता रहा. पिछले दिनों सीएम हेमंत सोरेन ने कांग्रेस नेताओं के साथ अपने आवास पर आपात प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाकर कहा था कि इंडिया एलायंस में झामुमो और कांग्रेस 70 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे. शेष 11 सीटों को लेकर भी उन्होंने कुछ स्पष्ट नहीं किया था. उस दिन तेजस्वी यादव रांची के होटल में रुके हुए थे. सीएम हेमंत की इस घोषणा के बाद राजद नेता मनोज झा ने मीडिया के सामने आकर इस उपेक्षा के लिए गंभीर सवाल उठाया था.

अगले दिन सीएम के आवास पर बैठक हुई थी. इसमें तेजस्वी यादव भी शामिल हुए थे. लेकिन यह बात सामने आई कि राजद को सिर्फ छह सीटें मिलेंगी. जबकि 2019 के चुनाव में महागठबंधन के तहत राजद को 07 सीटें मिली थी. तब ऐसा लगा कि राजद खुद को इंडिया गठबंधन से अलग कर लेगा. राजद की ओर से प्रेस कांफ्रेस भी बुलायी गई थी. समय भी बदला गया था. बाद में प्रेंस कांफ्रेंस को बिना कुछ कहे स्थगित कर दिया गया था.

इस गतिरोध के बीच राजद की ओर से 22 अक्टूबर को प्रेस रिलीज जारी कर 06 सीटों पर अपने प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर दी गई. हालांकि सीएम हेमंत द्वारा सीट शेयरिंग की घोषणा के बात जब राजद नेता मनोज यादव ने आपत्ति जतायी थी, तब हेमंत सोरेन अचानक होटल पहुंचे थे. लेकिन यह स्पष्ट नहीं हो पाया कि वह तेजस्वी यादव से मिलने आए थे या फिर संविधान सम्मान सम्मेलन में शामिल होने रांची आए राहुल गांधी से.

ये भी पढ़ेंः

JMM की सीट शेयरिंग से नाराज तेजस्वी, मनाने के लिए होटल पहुंचे सीएम हेमंत और गुलाम अहमद मीर

Jharkhand Election 2024: इंडिया गठबंधन में फूट ! हेमंत के सीट शेयरिंग की एकतरफा घोषणा से राजद नाराज, तेजस्वी से मिले सीएम

Jharkhand Assembly Election 2024: रांची में राहुल गांधी, हेमंत सोरेन और तेजस्वी से करेंगे मुलाकात, संविधान सम्मान सम्मेलन में होंगे शामिल

रांचीः झारखंड में चुनाव की घोषणा होते ही आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरु हो गया है. असम के मुख्यमंत्री और भाजपा के विधानसभा चुनाव सह प्रभारी हिमंता बिस्वा सरमा ने बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने इंडिया गठबंधन में सीट शेयरिंग के दौरान चली खींचतान का जिक्र करते हुए तेजस्वी यादव पर जमकर चुटकी ली है.

सीएम हिमंता बिस्वा ने अपने एक्स हैंडल पर वीडियो पोस्ट कर कहा कि तेजस्वी यादव के साथ झारखंड में जो कुछ हुआ है, वह दुखद हैं. बिहार की जनता समझ जाएगी कि तेजस्वी यादव की कोई ब्रांड वैल्यू नहीं है. बिहार में सोचा जाता है कि तेजस्वी यादव बहुत बड़े नेता हैं, लेकिन ऐसा नहीं है. झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन के सामने तेजस्वी यादव तीन-तीन बार गये. उनसे मिले, चरण पड़े. इसको बिहार की जनता देख चुकी है. समझ चुकी है कि तेजस्वी यादव की कोई ब्रांड वैल्यू नहीं है. ऐसे ही हल्ला करते रहते हैं.

असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा है कि अगर मैं यहां आता हूं और कोई बीजेपी का कोई मुख्यमंत्री होगा तो तीन-तीन बार मुझे अपने घर पर नहीं बुलाएगा. एक बार अगर मुझे बुलाएगा तो दूसरी बार मेरे पास आएगा. पॉलिटिक्स में कट्सी चलती है. एक बार सीएम के घर जाते हैं जो दूसरी बार सीएम को मेरे घर पर आना होगा. लेकिन तेजस्वी यादव से मिलने एक बार भी हेमंत सोरेन नहीं गये. असम के सीएम ने कहा कि लालू यादव को राहुल गांधी फोन कर रहे थे. बोल रहे थे कि एलायंस मत तोड़िए. लालू यादव ने बोला कि एलायंस मत तोड़ो. फिर भी हेमंत सोरेन तेजस्वी से मिलने नहीं गये. तेजस्वी यादव की बेइज्जती हो रही है. बिहार में तेजस्वी यादव एक्सपोज हो रहे हैं. हमारे लिए तो अच्छा है. दरअसल, इंडिया गठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर कई दिनों तक घमासान चलता रहा. पिछले दिनों सीएम हेमंत सोरेन ने कांग्रेस नेताओं के साथ अपने आवास पर आपात प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाकर कहा था कि इंडिया एलायंस में झामुमो और कांग्रेस 70 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे. शेष 11 सीटों को लेकर भी उन्होंने कुछ स्पष्ट नहीं किया था. उस दिन तेजस्वी यादव रांची के होटल में रुके हुए थे. सीएम हेमंत की इस घोषणा के बाद राजद नेता मनोज झा ने मीडिया के सामने आकर इस उपेक्षा के लिए गंभीर सवाल उठाया था.

अगले दिन सीएम के आवास पर बैठक हुई थी. इसमें तेजस्वी यादव भी शामिल हुए थे. लेकिन यह बात सामने आई कि राजद को सिर्फ छह सीटें मिलेंगी. जबकि 2019 के चुनाव में महागठबंधन के तहत राजद को 07 सीटें मिली थी. तब ऐसा लगा कि राजद खुद को इंडिया गठबंधन से अलग कर लेगा. राजद की ओर से प्रेस कांफ्रेस भी बुलायी गई थी. समय भी बदला गया था. बाद में प्रेंस कांफ्रेंस को बिना कुछ कहे स्थगित कर दिया गया था.

इस गतिरोध के बीच राजद की ओर से 22 अक्टूबर को प्रेस रिलीज जारी कर 06 सीटों पर अपने प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर दी गई. हालांकि सीएम हेमंत द्वारा सीट शेयरिंग की घोषणा के बात जब राजद नेता मनोज यादव ने आपत्ति जतायी थी, तब हेमंत सोरेन अचानक होटल पहुंचे थे. लेकिन यह स्पष्ट नहीं हो पाया कि वह तेजस्वी यादव से मिलने आए थे या फिर संविधान सम्मान सम्मेलन में शामिल होने रांची आए राहुल गांधी से.

ये भी पढ़ेंः

JMM की सीट शेयरिंग से नाराज तेजस्वी, मनाने के लिए होटल पहुंचे सीएम हेमंत और गुलाम अहमद मीर

Jharkhand Election 2024: इंडिया गठबंधन में फूट ! हेमंत के सीट शेयरिंग की एकतरफा घोषणा से राजद नाराज, तेजस्वी से मिले सीएम

Jharkhand Assembly Election 2024: रांची में राहुल गांधी, हेमंत सोरेन और तेजस्वी से करेंगे मुलाकात, संविधान सम्मान सम्मेलन में होंगे शामिल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.