रांची: असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा है कि इस पार्टी द्वारा हर चुनाव में 20 प्रतिशत टिकट बेच दी जाती है. बरही से कांग्रेस विधायक उमाशंकर अकेला के टिकट कटने के बाद उन्होंने ये प्रतिक्रिया दी है.
उमाशंकर अकेला के द्वारा कांग्रेस पर दो करोड़ में टिकट बेचे जाने के आरोप को सही बताते हुए हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा कि मैं भी कांग्रेस में रहा हूं इसमें अगर कोई विधानसभा चुनाव में 100 सीटें हैं तो उसमें से 20 सीटें बेचने की परंपरा रही है. उमाशंकर अकेला ने जो बातें कही हैं यह मेरे लिए कोई नयी बात नहीं है. मैंने देखा है कि हर स्टेट में जहां चुनाव होता है कांग्रेस की 20 फीसदी टिकट बिक जाती हैं.
बीजेपी के बागी प्रत्याशियों को मनाने की होगी कोशिश
मीडियाकर्मियों के द्वारा पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा है कि हर कोई चाहता है कि वह चुनाव लड़े और इसी को देखते हुए उनके द्वारा नामांकन भी की जाती है लेकिन नामांकन वापसी की तारीख तक इन्हें मनाया भी जाता है. इनको मनाने की प्रक्रिया जारी रहती है और हमारा सिस्टम काम करता रहता है. उन्होंने कहा कि हमारे गठबंधन की ओर से प्रत्येक सीट पर एक-एक प्रत्याशी खड़ा किया जा रहा है मगर इंडिया गठबंधन में क्या हाल है उसे आप देख सकते हैं समझ सकते हैं. एक-एक सीट पर दो-दो, तीन-तीन उम्मीदवार खड़े हो रहे हैं.
कांग्रेस का एक System है। 20% टिकट वे बेच देते हैं, और वह पैसा दिल्ली जाता है।
— Himanta Biswa Sarma (@himantabiswa) October 25, 2024
आज रांची एयरपोर्ट पर मीडिया से कई विषयों पर बात की।
📍रांची pic.twitter.com/WAWIAbf470
हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा कि जिस तरह से सुदेश महतो के नामांकन में विपरीत मौसम के बावजूद हजारों कार्यकर्ता यहां आए हैं उससे साफ जाहिर होता है कि एनडीए के प्रति लोगों का रुझान क्या है. इस मौके पर एनडीए के सभी सहयोगी दलों को शुभकामना देते हुए उन्होंने कहा कि सिल्ली विधानसभा क्षेत्र से मुझे उम्मीद है कि सुदेश महतो एक बार फिर रिकॉर्ड वोट से जीतेंगे.
इसे भी पढ़ें- Jharkhand Assembly Elections 2024: उमाशंकर अकेला सपा में हुए शामिल, कहा- कांग्रेस में पैसे लेकर बांटे गए टिकट
इसे भी पढ़ें- Jharkhand Election 2024: कांग्रेस और झामुमो ने लगाया बीजेपी पर परिवारवाद का आरोप, बाबूलाल से इस्तीफे की मांग
इसे भी पढ़ें- झारखंड विधानसभा चुनाव 2024: कांग्रेस डालटनगंज, पांकी और छतरपुर में किसका काट रही टिकट? कहां फंसा पेंच