ETV Bharat / bharat

Jharkhand Election 2024: कांग्रेस हर चुनाव में बेच देती है 20% टिकट! जानें, किसने दिया ये बयान

झारखंड विधानसभा चुनाव में टिकट को लेकर आरोप-प्रत्यारोप चल रहा है. इसी कड़ी में हिमंता बिस्वा सरमा ने कांग्रेस पर बड़ा आरोप लगाया है.

Himanta Biswa Sarma accused Congress of selling tickets regarding Jharkhand Assembly Elections 2024
हिमंता बिस्वा सरमा (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : 2 hours ago

रांची: असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा है कि इस पार्टी द्वारा हर चुनाव में 20 प्रतिशत टिकट बेच दी जाती है. बरही से कांग्रेस विधायक उमाशंकर अकेला के टिकट कटने के बाद उन्होंने ये प्रतिक्रिया दी है.

उमाशंकर अकेला के द्वारा कांग्रेस पर दो करोड़ में टिकट बेचे जाने के आरोप को सही बताते हुए हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा कि मैं भी कांग्रेस में रहा हूं इसमें अगर कोई विधानसभा चुनाव में 100 सीटें हैं तो उसमें से 20 सीटें बेचने की परंपरा रही है. उमाशंकर अकेला ने जो बातें कही हैं यह मेरे लिए कोई नयी बात नहीं है. मैंने देखा है कि हर स्टेट में जहां चुनाव होता है कांग्रेस की 20 फीसदी टिकट बिक जाती हैं.

हिमंता बिस्वा सरमा का कांग्रेस पर बड़ा आरोप (ETV Bharat)

बीजेपी के बागी प्रत्याशियों को मनाने की होगी कोशिश

मीडियाकर्मियों के द्वारा पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा है कि हर कोई चाहता है कि वह चुनाव लड़े और इसी को देखते हुए उनके द्वारा नामांकन भी की जाती है लेकिन नामांकन वापसी की तारीख तक इन्हें मनाया भी जाता है. इनको मनाने की प्रक्रिया जारी रहती है और हमारा सिस्टम काम करता रहता है. उन्होंने कहा कि हमारे गठबंधन की ओर से प्रत्येक सीट पर एक-एक प्रत्याशी खड़ा किया जा रहा है मगर इंडिया गठबंधन में क्या हाल है उसे आप देख सकते हैं समझ सकते हैं. एक-एक सीट पर दो-दो, तीन-तीन उम्मीदवार खड़े हो रहे हैं.

हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा कि जिस तरह से सुदेश महतो के नामांकन में विपरीत मौसम के बावजूद हजारों कार्यकर्ता यहां आए हैं उससे साफ जाहिर होता है कि एनडीए के प्रति लोगों का रुझान क्या है. इस मौके पर एनडीए के सभी सहयोगी दलों को शुभकामना देते हुए उन्होंने कहा कि सिल्ली विधानसभा क्षेत्र से मुझे उम्मीद है कि सुदेश महतो एक बार फिर रिकॉर्ड वोट से जीतेंगे.

इसे भी पढ़ें- Jharkhand Assembly Elections 2024: उमाशंकर अकेला सपा में हुए शामिल, कहा- कांग्रेस में पैसे लेकर बांटे गए टिकट

इसे भी पढ़ें- Jharkhand Election 2024: कांग्रेस और झामुमो ने लगाया बीजेपी पर परिवारवाद का आरोप, बाबूलाल से इस्तीफे की मांग

इसे भी पढ़ें- झारखंड विधानसभा चुनाव 2024: कांग्रेस डालटनगंज, पांकी और छतरपुर में किसका काट रही टिकट? कहां फंसा पेंच

रांची: असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा है कि इस पार्टी द्वारा हर चुनाव में 20 प्रतिशत टिकट बेच दी जाती है. बरही से कांग्रेस विधायक उमाशंकर अकेला के टिकट कटने के बाद उन्होंने ये प्रतिक्रिया दी है.

उमाशंकर अकेला के द्वारा कांग्रेस पर दो करोड़ में टिकट बेचे जाने के आरोप को सही बताते हुए हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा कि मैं भी कांग्रेस में रहा हूं इसमें अगर कोई विधानसभा चुनाव में 100 सीटें हैं तो उसमें से 20 सीटें बेचने की परंपरा रही है. उमाशंकर अकेला ने जो बातें कही हैं यह मेरे लिए कोई नयी बात नहीं है. मैंने देखा है कि हर स्टेट में जहां चुनाव होता है कांग्रेस की 20 फीसदी टिकट बिक जाती हैं.

हिमंता बिस्वा सरमा का कांग्रेस पर बड़ा आरोप (ETV Bharat)

बीजेपी के बागी प्रत्याशियों को मनाने की होगी कोशिश

मीडियाकर्मियों के द्वारा पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा है कि हर कोई चाहता है कि वह चुनाव लड़े और इसी को देखते हुए उनके द्वारा नामांकन भी की जाती है लेकिन नामांकन वापसी की तारीख तक इन्हें मनाया भी जाता है. इनको मनाने की प्रक्रिया जारी रहती है और हमारा सिस्टम काम करता रहता है. उन्होंने कहा कि हमारे गठबंधन की ओर से प्रत्येक सीट पर एक-एक प्रत्याशी खड़ा किया जा रहा है मगर इंडिया गठबंधन में क्या हाल है उसे आप देख सकते हैं समझ सकते हैं. एक-एक सीट पर दो-दो, तीन-तीन उम्मीदवार खड़े हो रहे हैं.

हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा कि जिस तरह से सुदेश महतो के नामांकन में विपरीत मौसम के बावजूद हजारों कार्यकर्ता यहां आए हैं उससे साफ जाहिर होता है कि एनडीए के प्रति लोगों का रुझान क्या है. इस मौके पर एनडीए के सभी सहयोगी दलों को शुभकामना देते हुए उन्होंने कहा कि सिल्ली विधानसभा क्षेत्र से मुझे उम्मीद है कि सुदेश महतो एक बार फिर रिकॉर्ड वोट से जीतेंगे.

इसे भी पढ़ें- Jharkhand Assembly Elections 2024: उमाशंकर अकेला सपा में हुए शामिल, कहा- कांग्रेस में पैसे लेकर बांटे गए टिकट

इसे भी पढ़ें- Jharkhand Election 2024: कांग्रेस और झामुमो ने लगाया बीजेपी पर परिवारवाद का आरोप, बाबूलाल से इस्तीफे की मांग

इसे भी पढ़ें- झारखंड विधानसभा चुनाव 2024: कांग्रेस डालटनगंज, पांकी और छतरपुर में किसका काट रही टिकट? कहां फंसा पेंच

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.