शिमला: हिमाचल विधानसभा में अभूतपूर्व हंगामे के बाद अब हिमाचल प्रदेश में सियासत तेजी से करवट ले रही है. गुरुवार का दिन सियासी तौर पर अहम है. सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने विधायकों को नाश्ते पर बुलाया है. सीएम के सरकारी आवास पहुंचे विधायक और पूर्व पीसीसी चीफ कुलदीप राठौर ने दावा किया कि सरकार मजबूत है, स्थिर है तथा इसे और मजबूत करने के प्रयास हैं.
डिप्टी सीएम भी पहुंचे ओक ओवर
बता दें कि सुबह सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने सभी विधायकों को नाश्ते के लिए बुलाया. एक-एक कर कांग्रेस विधायक सीएम के सरकारी आवास पहुंचने लगे हैं. डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री सहित कांग्रेस के अन्य विधायक ओक ओवर पहुंचे. नाश्ते के दौरान हिमाचल के ताजा सियासी हालात पर चर्चा होगी. उधर, केंद्र से आए पर्यवेक्षकों के साथ बुधवार देर रात विधायकों की बातचीत हुई. एक-एक विधायक से उनकी राय पूछी गई. अब पर्यवेक्षक एक बार फिर से विधायकों से मुलाकात कर सकते हैं. उसके बाद केंद्रीय हाईकमान को रिपोर्ट सौंपी जाएगी.
कल लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने इस्तीफे देने का ऐलान किया था. फिर देर रात राजीव शुक्ला, भूपेश बघेल व अन्यों के साथ चर्चा के बाद उन्हें मना लिया गया. विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि वे अब इस्तीफे पर जोर नहीं देंगे. देर रात तक कांग्रेस में कई दौर की चर्चा चली. सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू बजट पास होने के बाद तारादेवी मंदिर गए. उसके बाद सीएम ने केंद्रीय नेताओं से चर्चा की. बाद में भी विभिन्न स्तरों पर पार्टी में विचार विमर्श होता रहा.
बागी विधायकों पर स्पीकर का फैसला!
वहीं, छह नाराज अथवा बागी विधायक शिमला से फिर पंचकूला रवाना हो गए थे. ऐसे में चर्चा ये चल रही है कि उन छह को अयोग्य घोषित किया जा सकता है. इसके लिए स्पीकर ने 11 बजे प्रेस वार्ता बुलाई है. ऐसे में इन सारी सियासी परिस्थितियों को देखते हुए हिमाचल में कोई बड़ा घटनाक्रम सामने आ सकता है. बजट पारण के साथ ही बेशक कांग्रेस की सरकार बच गई है, लेकिन क्या नेतृत्व परिवर्तन होगा या भाजपा कोई खेला करेगी, इस पर सबकी नजरें हैं. फिलहाल कांग्रेस के 25 विधायक सीएम के साथ नाश्ते लिए ओक ओवर पहुंच गए हैं.