ETV Bharat / bharat

पुरी से आनंद विहार जा रही नंदनकानन एक्सप्रेस पर गिरा हाईटेंशन तार, दो यात्री बुरी तरह झुलसे - Nandan Kanan Express accident - NANDAN KANAN EXPRESS ACCIDENT

Nandan Kanan Express accidentt. झारखंड के लेंगडीह रेलवे क्रॉसिंग के पास नंदनकानन एक्सप्रेस पर हाईटेंशन तार गिर गया. जिससे दो यात्री गंभीर रूप से घायल हो गया. ट्रेन पुरी से दिल्ली के आनंद विहार टर्मिनल जा रही थी. इसी दौरान हादसा हो गया.

Nandan Kanan Express accident
हादसे के दौरान तस्वीर (फोटो- ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jun 1, 2024, 11:20 AM IST

सरायकेला : पुरी से आनंद विहार टर्मिनल जा रही नंदनकानन एक्सप्रेस पर हाईटेंशन तार गिरने से दो यात्री बुरी तरह झुलस गए. दोनों को बेहतर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां एक की हालत गंभीर बनी हुई है. घटना रांची रेल मंडल के सुईसा रेलवे स्टेशन अंतर्गत लेंगडीह रेलवे क्रॉसिंग के पास हुई.

दोनों घायलों को बेहतर इलाज के लिए बाघमुंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हाईटेंशन तार की चपेट में आने से करंट लगने से झुलसे दोनों व्यक्तियों की जेब से आधार कार्ड मिले हैं. जिससे उनकी पहचान हुई. दोनों उत्तर प्रदेश के रायबरेली निवासी 40 वर्षीय राज शंकर और 30 वर्षीय राहुल कुमार हैं.

ट्रेन के यात्रियों के अनुसार ट्रेन संख्या 12815 पुरी से आनंद विहार टर्मिनल जा रही थी. इस दौरान सुईसा रेलवे स्टेशन के पास टाटानगर से गुजर रही थी, तभी लेंगडीह रेलवे क्रॉसिंग के पास हाईटेंशन ओवरहेड तार टूटकर ट्रेन पर गिर गया. जिससे ट्रेन की बोगी में करंट प्रवाहित होने लगा. इस दौरान ट्रेन में यात्रा कर रहे दो यात्री बिजली की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनमें से एक की हालत काफी गंभीर बताई जा रही है. रांची रेल मंडल के सीनियर डीसीएम निशांत कुमार ने घटना की पुष्टि की है.

"दो लोग घायल हुए हैं, जिनका इलाज मुरी स्थित सिंहपुर अस्पताल में चल रहा है. दोनों को मुंह और सिर में चोट आई है. दोनों गेट के पास बैठकर सफर कर रहे थे." - निशांत कुमार, सीनियर डीसीएम, रांची रेल मंडल

घटना के बाद आरपीएफ समेत रेलवे के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और दोनों घायलों को इलाज के लिए बाघमुंडी अस्पताल में भर्ती कराया. इस हादसे के बाद रांची-मुरी रेलखंड पर रेल यातायात बाधित हो गया है. फिलहाल पूरे हादसे को लेकर रेलवे की ओर से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है. रेलवे की ओर से बचाव कार्य चलाया जा रहा है.

यह भी पढ़ें: सिमडेगा में ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत, पश्चिमी सिंहभूम का रहने वाला था शख्स

यह भी पढ़ें: हटिया-हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से हाथी की मौत, रेल मार्ग बाधित - Train Hit Elephant

यह भी पढ़ें: बड़ा हादसा टला : चलती ट्रेन से अलग हुआ इंजन, 3 किलोमीटर आगे जाने पर पता चला - Archana Express Engine Detached

सरायकेला : पुरी से आनंद विहार टर्मिनल जा रही नंदनकानन एक्सप्रेस पर हाईटेंशन तार गिरने से दो यात्री बुरी तरह झुलस गए. दोनों को बेहतर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां एक की हालत गंभीर बनी हुई है. घटना रांची रेल मंडल के सुईसा रेलवे स्टेशन अंतर्गत लेंगडीह रेलवे क्रॉसिंग के पास हुई.

दोनों घायलों को बेहतर इलाज के लिए बाघमुंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हाईटेंशन तार की चपेट में आने से करंट लगने से झुलसे दोनों व्यक्तियों की जेब से आधार कार्ड मिले हैं. जिससे उनकी पहचान हुई. दोनों उत्तर प्रदेश के रायबरेली निवासी 40 वर्षीय राज शंकर और 30 वर्षीय राहुल कुमार हैं.

ट्रेन के यात्रियों के अनुसार ट्रेन संख्या 12815 पुरी से आनंद विहार टर्मिनल जा रही थी. इस दौरान सुईसा रेलवे स्टेशन के पास टाटानगर से गुजर रही थी, तभी लेंगडीह रेलवे क्रॉसिंग के पास हाईटेंशन ओवरहेड तार टूटकर ट्रेन पर गिर गया. जिससे ट्रेन की बोगी में करंट प्रवाहित होने लगा. इस दौरान ट्रेन में यात्रा कर रहे दो यात्री बिजली की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनमें से एक की हालत काफी गंभीर बताई जा रही है. रांची रेल मंडल के सीनियर डीसीएम निशांत कुमार ने घटना की पुष्टि की है.

"दो लोग घायल हुए हैं, जिनका इलाज मुरी स्थित सिंहपुर अस्पताल में चल रहा है. दोनों को मुंह और सिर में चोट आई है. दोनों गेट के पास बैठकर सफर कर रहे थे." - निशांत कुमार, सीनियर डीसीएम, रांची रेल मंडल

घटना के बाद आरपीएफ समेत रेलवे के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और दोनों घायलों को इलाज के लिए बाघमुंडी अस्पताल में भर्ती कराया. इस हादसे के बाद रांची-मुरी रेलखंड पर रेल यातायात बाधित हो गया है. फिलहाल पूरे हादसे को लेकर रेलवे की ओर से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है. रेलवे की ओर से बचाव कार्य चलाया जा रहा है.

यह भी पढ़ें: सिमडेगा में ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत, पश्चिमी सिंहभूम का रहने वाला था शख्स

यह भी पढ़ें: हटिया-हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से हाथी की मौत, रेल मार्ग बाधित - Train Hit Elephant

यह भी पढ़ें: बड़ा हादसा टला : चलती ट्रेन से अलग हुआ इंजन, 3 किलोमीटर आगे जाने पर पता चला - Archana Express Engine Detached

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.