ETV Bharat / bharat

हेमंत सोरेन कैबिनेट का विस्तार कल, राज भवन ने शपथ ग्रहण के लिए दिया समय - Hemant Soren cabinet expansion

Hemant Soren cabinet expansion. सोमवार को हेमंत सोरेन कैबिनेट का विस्तार किया जाएगा. राजभवन की तरफ से इसकी स्वीकृति मिल गई है. सत्ताधारी दल के विधायक अपराह्न 3:30 बजे बिरसा मंडप में मंत्री पद की शपथ लेंगे.

HEMANT SOREN CABINET EXPANSION
डिजाइन इमेज (फोटो- ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jul 7, 2024, 7:36 PM IST

रांची: हेमंत सोरेन कैबिनेट के विस्तार को लेकर लगाए जा रहे कयासों पर विराम लग गया है. 8 जुलाई को अपराह्न 3:30 बजे बिरसा मंडप में विधायकों को मंत्री पद की शपथ दिलाई जाएगी. इस बाबत राजभवन से स्वीकृति मिल गई है.

8 जुलाई को ही मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को सदन में विश्वास मत हासिल करना है. संख्या बल के लिहाज से सरकार के लिए यह औपचारिकता भर है. दरअसल, लैंड स्कैम मामले में नियमित जमानत मिलने पर हेमंत सोरेन 28 जून को जेल से बाहर आए. 3 जुलाई को सत्ताधारी दल के विधायक के रूप में चुने जाने के बाद 4 जुलाई को अकेले उन्होंने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी. हालांकि पूर्व में सीएम समेत मंत्रियों के शपथ ग्रहण के लिए 7 जुलाई यानी रथ यात्रा के दिन को चुना गया था, लेकिन कुछ आंतरिक वजहों से 4 जुलाई को ही हेमंत सोरेन ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली थी.

अब चर्चा इस बात की शुरू हो गई है कि कौन-कौन विधायक मंत्री पद की शपथ लेंगे. हेमंत सोरेन के जेल जाने के बाद पूर्व सीएम चंपई सोरेन के कैबिनेट में झामुमो कोटे से मिथिलेश ठाकुर, बसंत सोरेन, दीपक बिरुआ, बेबी देवी और हफीजुल हसन मंत्री बने थे. कांग्रेस कोटे से डॉ रामेश्वर उरांव, आलमगीर आलम, बन्ना गुप्ता और बादल पत्रलेख के अलावा राजद कोटे से सत्यानंद भोक्ता को जगह मिली थी. इसी बीच कैश कांड मामले में आलमगीर आलम की गिरफ्तारी के बाद कांग्रेस कोटे से मंत्री का एक पद खाली है, चर्चा है कि आलमगीर आलम की जगह अल्पसंख्यक कोटे को भरने के लिए इरफान अंसारी को जगह मिल सकती है. हालांकि पोड़ैयाहाट से कांग्रेस विधायक प्रदीप यादव की भी चर्चा चल रही है.

राजद कोटे से इकलौते विधायक होने की वजह से सत्यानंद भोक्ता का नाम तय है. अब देखना है कि झामुमो कोटे से पूर्व के मंत्रियों को रिपीट करते हुए 12वें मंत्री के रूप में बैद्यनाथ राम को जगह मिलती है या नहीं.

रांची: हेमंत सोरेन कैबिनेट के विस्तार को लेकर लगाए जा रहे कयासों पर विराम लग गया है. 8 जुलाई को अपराह्न 3:30 बजे बिरसा मंडप में विधायकों को मंत्री पद की शपथ दिलाई जाएगी. इस बाबत राजभवन से स्वीकृति मिल गई है.

8 जुलाई को ही मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को सदन में विश्वास मत हासिल करना है. संख्या बल के लिहाज से सरकार के लिए यह औपचारिकता भर है. दरअसल, लैंड स्कैम मामले में नियमित जमानत मिलने पर हेमंत सोरेन 28 जून को जेल से बाहर आए. 3 जुलाई को सत्ताधारी दल के विधायक के रूप में चुने जाने के बाद 4 जुलाई को अकेले उन्होंने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी. हालांकि पूर्व में सीएम समेत मंत्रियों के शपथ ग्रहण के लिए 7 जुलाई यानी रथ यात्रा के दिन को चुना गया था, लेकिन कुछ आंतरिक वजहों से 4 जुलाई को ही हेमंत सोरेन ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली थी.

अब चर्चा इस बात की शुरू हो गई है कि कौन-कौन विधायक मंत्री पद की शपथ लेंगे. हेमंत सोरेन के जेल जाने के बाद पूर्व सीएम चंपई सोरेन के कैबिनेट में झामुमो कोटे से मिथिलेश ठाकुर, बसंत सोरेन, दीपक बिरुआ, बेबी देवी और हफीजुल हसन मंत्री बने थे. कांग्रेस कोटे से डॉ रामेश्वर उरांव, आलमगीर आलम, बन्ना गुप्ता और बादल पत्रलेख के अलावा राजद कोटे से सत्यानंद भोक्ता को जगह मिली थी. इसी बीच कैश कांड मामले में आलमगीर आलम की गिरफ्तारी के बाद कांग्रेस कोटे से मंत्री का एक पद खाली है, चर्चा है कि आलमगीर आलम की जगह अल्पसंख्यक कोटे को भरने के लिए इरफान अंसारी को जगह मिल सकती है. हालांकि पोड़ैयाहाट से कांग्रेस विधायक प्रदीप यादव की भी चर्चा चल रही है.

राजद कोटे से इकलौते विधायक होने की वजह से सत्यानंद भोक्ता का नाम तय है. अब देखना है कि झामुमो कोटे से पूर्व के मंत्रियों को रिपीट करते हुए 12वें मंत्री के रूप में बैद्यनाथ राम को जगह मिलती है या नहीं.

ये भी पढ़ें:

हेमंत कैबिनेट में कौन बनेगा मंत्री! गुलाम अहमद मीर के रांची आने के बाद होगा फैसला - Minister in Hemant cabinet

कैबिनेट विस्तार को लेकर पहली बार दुविधा में सीएम हेमंत सोरेन! क्या पार्टी के अंदर राजनीति से हैं परेशान? - Cabinet expansion in Jharkhand

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.