ETV Bharat / bharat

केदारनाथ में मदद के लिए उतरेगी वायुसेना, MI-17 और चिनूक से होगा रेस्क्यू - Army help in Kedarnath rescue - ARMY HELP IN KEDARNATH RESCUE

Passengers stranded in Bhimbali,Rescue operation in Kedarnath केदारनाथ पैदल मार्ग भीमबली और लिंचोली में 300 लोग फंसे हुए हैं. इसी तरह से पूरे केदारनाथ धाम के विभिन्न पड़ावों पर 1000 से 1500 लोग फंसे हुए हैं. इन्हे निकालने के लिए केंद्र से मदद मांगी गई है. जल्द ही वायुसेना के मी-17 और चिनूक हेलीकॉप्टर की मदद से यहां रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जाएगा.

Etv Bharat
केदारनाथ में मदद के लिए उतरेगी वायुसेना (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Aug 1, 2024, 5:25 PM IST

Updated : Aug 1, 2024, 5:49 PM IST

केदारनाथ में मदद के लिए उतरेगी वायुसेना (Etv Bharat)

देहरादून: पिछले 24 घंटे उत्तराखंड के लिए बेहद मुश्किलों भरे गुजरे हैं. उत्तराखंड के अलग-अलग इलाकों में भारी बारिश के चलते नुकसान हुआ है. आपदा प्रबंधन सचिव के अनुसार पिछले 24 घंटे में अब तक कुल 11 लोगों की मौत हो चुकी हैं. इनमें से देहरादून के रायपुर में 2 लोगों की मौत, रुड़की में 4 लोगों की मौत हुई है. इसी तरह से टिहरी में बादल फटने की वजह से 3 लोगों की मौत, 1 व्यक्ति की मौत केदारनाथ मार्ग पर और 1 और व्यक्ति की मौत चमोली में हुई है. इस तरह से पिछले 24 घंटे में हुई भारी बारिश के चलते अब तक कुल 11 लोगों की मौत हो चुकी है. इसके अलावा उन्होंने बताया कि कई जगहों पर पुलों और सड़क टूटने से भी नुकसान हुआ है.

आपदा प्रबंधन सचिव ने बताया कल देर रात रुद्रप्रयाग जिले में केदारनाथ पैदल मार्ग पर भीमबली मैं बादल फटने की वजह से केदारनाथ धाम का मार्ग अवरुद्ध हो गया है. भीमबली से ऊपर केदारनाथ की तरफ फंसे हुए लोगों को लगातार निकालने का काम किया जा रहा है. जिसमें से अब तक 400 लोगों को निकाला जा चुका है.

आपदा प्रबंधन सचिव ने बताया अभी भी भीमबली और लिंचोली में 300 लोग फंसे हुए हैं. इसी तरह से पूरे केदारनाथ धाम के विभिन्न पड़ावों पर 1000 से 1500 लोग फंसे हुए हैं. इन लोगों को लगातार रेस्क्यू किया जा रहा है. जिसके लिए केंद्र से भी बातचीत चल रही है. आपदा प्रबंधन सचिव ने बताया मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने केंद्र से मदद मांगी हैं. एयर रेस्क्यू के लिए वायुसेना की भी मदद ली जा रही है. जल्द ही वायुसेना के मी-17 और चिनूक हेलीकॉप्टर के माध्यम से रेस्क्यू का काम किया जाएगा.

पढे़ं- केदारनाथ यात्रा मार्ग पर फंसे यात्रियों का रेस्क्यू जारी, अभी तक निकाले गए करीब 250 लोग - Rescue of Kedarnath pilgrims

केदारनाथ में मदद के लिए उतरेगी वायुसेना (Etv Bharat)

देहरादून: पिछले 24 घंटे उत्तराखंड के लिए बेहद मुश्किलों भरे गुजरे हैं. उत्तराखंड के अलग-अलग इलाकों में भारी बारिश के चलते नुकसान हुआ है. आपदा प्रबंधन सचिव के अनुसार पिछले 24 घंटे में अब तक कुल 11 लोगों की मौत हो चुकी हैं. इनमें से देहरादून के रायपुर में 2 लोगों की मौत, रुड़की में 4 लोगों की मौत हुई है. इसी तरह से टिहरी में बादल फटने की वजह से 3 लोगों की मौत, 1 व्यक्ति की मौत केदारनाथ मार्ग पर और 1 और व्यक्ति की मौत चमोली में हुई है. इस तरह से पिछले 24 घंटे में हुई भारी बारिश के चलते अब तक कुल 11 लोगों की मौत हो चुकी है. इसके अलावा उन्होंने बताया कि कई जगहों पर पुलों और सड़क टूटने से भी नुकसान हुआ है.

आपदा प्रबंधन सचिव ने बताया कल देर रात रुद्रप्रयाग जिले में केदारनाथ पैदल मार्ग पर भीमबली मैं बादल फटने की वजह से केदारनाथ धाम का मार्ग अवरुद्ध हो गया है. भीमबली से ऊपर केदारनाथ की तरफ फंसे हुए लोगों को लगातार निकालने का काम किया जा रहा है. जिसमें से अब तक 400 लोगों को निकाला जा चुका है.

आपदा प्रबंधन सचिव ने बताया अभी भी भीमबली और लिंचोली में 300 लोग फंसे हुए हैं. इसी तरह से पूरे केदारनाथ धाम के विभिन्न पड़ावों पर 1000 से 1500 लोग फंसे हुए हैं. इन लोगों को लगातार रेस्क्यू किया जा रहा है. जिसके लिए केंद्र से भी बातचीत चल रही है. आपदा प्रबंधन सचिव ने बताया मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने केंद्र से मदद मांगी हैं. एयर रेस्क्यू के लिए वायुसेना की भी मदद ली जा रही है. जल्द ही वायुसेना के मी-17 और चिनूक हेलीकॉप्टर के माध्यम से रेस्क्यू का काम किया जाएगा.

पढे़ं- केदारनाथ यात्रा मार्ग पर फंसे यात्रियों का रेस्क्यू जारी, अभी तक निकाले गए करीब 250 लोग - Rescue of Kedarnath pilgrims

Last Updated : Aug 1, 2024, 5:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.