रोहतक : हरियाणा की रोहतक कोर्ट ने जाट कॉलेज अखाड़ा हत्याकांड में बड़ा फैसला सुनाते हुए हत्याकांड के दोषी कोच सुखविंदर को फांसी की सजा सुना दी है. वहीं हथियार की सप्लाई करने वाले यूपी के मनोज को आर्म्स एक्ट में 3 साल की सजा सुनाई गई है. सुखविंदर को फांसी की सज़ा सुनाए जाने के बाद मृतकों के परिजनों ने फैसले पर खुशी जताते हुए कहा कि आखिरकार आज इंसाफ मिल ही गया.
6 लोगों की हत्या हुई थी : आपको बता दें कि 12 फरवरी 2021 को जाट कॉलेज अखाड़ा में बड़ा हत्याकांड हुआ था. इस दौरान कुश्ती कोच मनोज मलिक, पत्नी साक्षी मलिक, 4 साल के बेटे सरताज, खिलाड़ी प्रदीप मलिक, पूजा तोमर और कोच सतीश मांडौठी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. वहीं एक दूसरे कोच अमरजीत को भी सुखविंदर ने गोली मारी थी जिसमें वो घायल हो गया था और उसकी जान बच गई थी. वहीं रोहतक पुलिस ने हत्याकांड की जांच करते हुए मर्डर के मुख्य आरोपी सोनीपत के बरौदा गांव के कोच सुखविंदर और यूपी मनोज को हथियार सप्लाई के आरोप में अरेस्ट कर लिया था. फांसी की सज़ा सुनाने से पहले कोर्ट ने 19 फरवरी को इन आरोपियों को दोषी ठहराया था. वहीं 21 फरवरी को सुनवाई के दौरान दोनों पक्षों की दलीलें सुनी गई और अदालत ने फैसला सुरक्षित रख लिया था.
मृतकों के परिजनों ने फैसले से जताई खुशी : पीड़ित पक्ष के वकील जय सिंह हुड्डा ने जानकारी देते हुए बताया कि सुखविंदर की सज़ा पर बहस हुई और इस हत्याकांड को रेयर ऑफ द रेयरेस्ट केस मानते हुए दोषी को फांसी की सजा दिए जाने की मांग की गई थी क्योंकि इसमें बड़ी ही बेरहमी से अपराध को अंजाम दिया गया था. फैसले के बाद मृतक मनोज मलिक के भाई प्रमोज ने कहा है कि वो अदालत के फैसले से खुश है. वहीं मृतक प्रदीप मलिक के भाई विक्रम मलिक ने इसे ऐतिहासिक फैसला बताया है. वहीं दोषी सुखविंदर के वकील गौरव ढुल ने कहा है कि कोर्ट के फैसले के खिलाफ पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट में अपील की जाएगी. फांसी की सज़ा दिए जाने के बाद कोच सुखविंदर को वापस करनाल की जेल भेज दिया गया है.
क्या थी हत्या की वजह ? : अब आपको बताते हैं कि हत्या कि वजह क्या थी. दरअसल जाट कॉलेज अखाड़ा के सीनियर कोच मनोज मलिक ने सुखविंदर को शिकायतों के बाद अखाड़े में आने से मना कर दिया था. सुखविंदर के खिलाफ कुछ महिला खिलाड़ियों ने शिकायतें दी थी जिसके बाद ये कदम मनोज मलिक ने उठाया था. इस बात से सुखविंदर नाराज़ था और इसके बाद उसने इस बड़े हत्याकांड को अंजाम दे दिया.
ये भी पढ़ें : रेवाड़ी पुलिस ने सुलझाई ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी, तीन गिरफ्तार, जानें आरोपियों तक कैसे पहुंची पुलिस