ETV Bharat / bharat

नूंह में शादी में सामान देने के नाम पर 1400 लोगों से 14 करोड़ की ठगी, मौलाना और उसका साथी गिरफ्तार - wedding package fraud - WEDDING PACKAGE FRAUD

Wedding Package Fraud in Nuh: हरियाणा के नूंह में शादी में सामान देने (वेडिंग पैकेज, कन्यादान) के नाम पर सैकड़ों लोगों से करीब 15 करोड़ की धोखाधड़ी के मामले में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. मामले की जांच में जुटी नगीना थाना पुलिस ने एक मौलाना और उसके एक साथी को धर दबोचा है. आखिर ये पूरा मामला क्या है, आरोपी लोगों को कैसे चूना लगाते थे जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर.

Fraud in the name of Kanyadaan in nuh 2 accused arrested
1400 लोगों से 14 करोड़ की ठगी करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Apr 4, 2024, 10:04 AM IST

1400 लोगों से 14 करोड़ की ठगी करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार

नूंह: हरियाणा के नूंह जिले में करीब 1400 लोगों से करोड़ों की धोखाधड़ी के मामले में जांच में जुटी नगीना थाना पुलिस के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है. क्षेत्र के भोले-भाले लोगों को जाल में फंसाकर चूना लगाने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए पुलिस ने 2 आरोपियों को धर दबोचा है. नगीना थाना पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें पुलिस की रिमांड पर भेज दिया गया है.

1400 लोगों से 14 करोड़ की ठगी करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार: फिरोजपुर झिरका के डीएसपी कप्तान सिंह ने बताया "नूंह में बेटियों की शादी में वेडिंग पैकेज (शादी का सामान) देने के नाम पर लोगों से धोखाधड़ी कर रकम ऐंठने वाले मौलाना अरशद निवासी बुबलहेडी और राशीद निवासी मुराकसर को पुलिस ने धर दबोचा है. थाना नगीना पुलिस ने दोनों आरोपियों को बुधवार को अदालत में पेश कर पूछताछ और कैश बरामदगी के लिए पुलिस रिमांड पर लिया है."

क्या है पूरा मामला?: पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 1 अप्रैल को नूंह जिले की नांगल शाहपुर तहसील नगीना की रहने वाली एक महिला ने नगीना थाने में शिकायत दर्ज कराई थी. शिकायत में महिला ने कहा था "अपनी बेटी की शादी कराने और शादी में सामान (वेडिंग पैकेज) देने के नाम पर मौलाना अरशद और राशीद एवं उनके अन्य साथियों ने धोखाधड़ी कर करीब 2 महीने पहले 1,10,000 रुपए लिए थे. आरोपियों ने कन्यादान के रूप में एक मोटरसाइकिल, शादी का पूरा सामान और 21,000 रुपए नकद कन्यादान के रूप में देने की बात कहकर पैसे लिए थे. शादी की तारीख नजदीक आने पर जब उनके पास गए तो उन्होंने भगा दिया. इस तरह से क्षेत्र के कई लोग आरोपी के जाल में फंसे हैं."

क्या कहते हैं डीएसपी?: वहीं, इस पूरे मामले में फिरोजपुर झिरका के डीएसपी कप्तान सिंह ने कहा है "पीड़ित महिला की शिकायत पर नगीना थाने में संबंधित धाराओं के तहत आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर थाना नगीना के प्रबंधक निरीक्षक रतन सिंह के नेतृत्व में गठित टीम ने मंगलवार (2 अप्रैल) को गुप्त सूचना के आधार पर आरोपी राशीद को बडकली चौक नगीना से और मौलाना अरशद को गांव बुबलहेडी से गिरफ्तार किया गया. प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि दोनों आरोपियों ने अपने अन्य साथियों की मदद से बेटी की शादी में कन्यादान देने के नाम पर करीब 1400 लोगों से धोखाधड़ी करके करीब 14 करोड़ रुपए लेना कबूल किया है. फिलहाल दोनों आरोपियों से पूछताछ जारी है. जल्द ही इस मामले में और बड़े खुलासे हो सकते हैं."

ये भी पढ़ें: बिट्टू बजरंगी ने पुलिसकर्मी की मौजूदगी में लाठी से युवक को पीटा, वीडियो वायरल होने के बाद केस दर्ज

ये भी पढ़ें: हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो ने सहकारिता विभाग के संयुक्त रजिस्ट्रार नरेश कुमार गोयल को पंचकूला से किया गिरफ्तार

1400 लोगों से 14 करोड़ की ठगी करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार

नूंह: हरियाणा के नूंह जिले में करीब 1400 लोगों से करोड़ों की धोखाधड़ी के मामले में जांच में जुटी नगीना थाना पुलिस के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है. क्षेत्र के भोले-भाले लोगों को जाल में फंसाकर चूना लगाने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए पुलिस ने 2 आरोपियों को धर दबोचा है. नगीना थाना पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें पुलिस की रिमांड पर भेज दिया गया है.

1400 लोगों से 14 करोड़ की ठगी करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार: फिरोजपुर झिरका के डीएसपी कप्तान सिंह ने बताया "नूंह में बेटियों की शादी में वेडिंग पैकेज (शादी का सामान) देने के नाम पर लोगों से धोखाधड़ी कर रकम ऐंठने वाले मौलाना अरशद निवासी बुबलहेडी और राशीद निवासी मुराकसर को पुलिस ने धर दबोचा है. थाना नगीना पुलिस ने दोनों आरोपियों को बुधवार को अदालत में पेश कर पूछताछ और कैश बरामदगी के लिए पुलिस रिमांड पर लिया है."

क्या है पूरा मामला?: पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 1 अप्रैल को नूंह जिले की नांगल शाहपुर तहसील नगीना की रहने वाली एक महिला ने नगीना थाने में शिकायत दर्ज कराई थी. शिकायत में महिला ने कहा था "अपनी बेटी की शादी कराने और शादी में सामान (वेडिंग पैकेज) देने के नाम पर मौलाना अरशद और राशीद एवं उनके अन्य साथियों ने धोखाधड़ी कर करीब 2 महीने पहले 1,10,000 रुपए लिए थे. आरोपियों ने कन्यादान के रूप में एक मोटरसाइकिल, शादी का पूरा सामान और 21,000 रुपए नकद कन्यादान के रूप में देने की बात कहकर पैसे लिए थे. शादी की तारीख नजदीक आने पर जब उनके पास गए तो उन्होंने भगा दिया. इस तरह से क्षेत्र के कई लोग आरोपी के जाल में फंसे हैं."

क्या कहते हैं डीएसपी?: वहीं, इस पूरे मामले में फिरोजपुर झिरका के डीएसपी कप्तान सिंह ने कहा है "पीड़ित महिला की शिकायत पर नगीना थाने में संबंधित धाराओं के तहत आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर थाना नगीना के प्रबंधक निरीक्षक रतन सिंह के नेतृत्व में गठित टीम ने मंगलवार (2 अप्रैल) को गुप्त सूचना के आधार पर आरोपी राशीद को बडकली चौक नगीना से और मौलाना अरशद को गांव बुबलहेडी से गिरफ्तार किया गया. प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि दोनों आरोपियों ने अपने अन्य साथियों की मदद से बेटी की शादी में कन्यादान देने के नाम पर करीब 1400 लोगों से धोखाधड़ी करके करीब 14 करोड़ रुपए लेना कबूल किया है. फिलहाल दोनों आरोपियों से पूछताछ जारी है. जल्द ही इस मामले में और बड़े खुलासे हो सकते हैं."

ये भी पढ़ें: बिट्टू बजरंगी ने पुलिसकर्मी की मौजूदगी में लाठी से युवक को पीटा, वीडियो वायरल होने के बाद केस दर्ज

ये भी पढ़ें: हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो ने सहकारिता विभाग के संयुक्त रजिस्ट्रार नरेश कुमार गोयल को पंचकूला से किया गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.