चंडीगढ़ : हरियाणा में जननायक जनता पार्टी (JJP) ने लोकसभा चुनाव के लिए दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. जेजेपी की ओर से जारी की गई दूसरी सूची में 5 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया गया है. आपको बता दें कि इससे पहले जेजेपी ने पहली लिस्ट में भी 5 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया था. दूसरी लिस्ट के बाद जेजेपी ने हरियाणा की सभी 10 सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है.
![Haryana JJP Candidates Second List for Lok sabha Election 2024 Jannayak janta party Dushyant Chautala](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/29-04-2024/21345932_haryana-jjp-candidates-second-list-for-lok-sabha-election-2024-jannayak-janta-party-dushyant-chautala.jpg)
जेजेपी की दूसरी लिस्ट जारी : हरियाणा की जननायक जनता पार्टी (JJP) ने लोकसभा के रण के लिए दूसरी सूची जारी कर दी है. जेजेपी ने जो लिस्ट जारी की है, उसके मुताबिक अंबाला से डॉ. किरण पुनिया को मैदान में उतारा गया है, जबकि कुरुक्षेत्र से पालाराम सैनी को टिकट दिया गया है. वहीं करनाल से देवेन्द्र कादियान को उम्मीदवार बनाया गया है. साथ ही सोनीपत से भूपेंद्र मलिक जजपा की ओर से चुनाव लड़ने वाले हैं. वहीं रोहतक से रविन्द्र सांगवान को पार्टी ने मैदान में उतारा है.
![Haryana JJP Candidates Second List for Lok sabha Election 2024 Jannayak janta party Dushyant Chautala](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/29-04-2024/21345932_haryana-jjp-candidates-second-list-for-lok-sabha-election-2024-jannayak-janta-party-dushyant-chautala_3.jpg)
करनाल में CM सैनी के खिलाफ भी उतारा कैंडिडेट : लोकसभा चुनाव के लिए 5 सीटों पर उम्मीदवारों के साथ ही पार्टी ने करनाल विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए भी उम्मीदवार का ऐलान कर दिया है. करनाल विधानसभा उपचुनाव के लिए पार्टी ने राजिन्द्र मदान (रामा मदान) को मैदान में उतारा है.
![Haryana JJP Candidates Second List for Lok sabha Election 2024 Jannayak janta party Dushyant Chautala](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/29-04-2024/21345932_haryana-jjp-candidates-second-list-for-lok-sabha-election-2024-jannayak-janta-party-dushyant-chautala_4.jpg)
जेजेपी की पहली लिस्ट में थे 5 नाम : इससे पहले जेजेपी ने जो लिस्ट जारी की थी, उसमें भी 5 उम्मीदवारों के नाम थे. हिसार से विधायक नैना सिंह चौटाला को प्रत्याशी बनाया गया है, जबकि सिरसा लोकसभा से पूर्व विधायक रमेश खटक को पार्टी ने टिकट दिया है. वहीं जेजेपी ने भिवानी-महेंद्रगढ़ से पूर्व विधायक राव बहादुर सिंह को चुनावी मैदान में उतार दिया है. गुरुग्राम से जेजेपी ने हरियाणवी सिंगर राहुल यादव फाजिलपुरिया को उम्मीदवार बनाया है. फरीदाबाद से जेजेपी के युवा नेता नलिन हुड्डा चुनाव लड़ने वाले हैं.
हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, लोकसभा चुनाव से जुड़ी हर ख़बर, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App