ETV Bharat / bharat

हरियाणा में बीजेपी के लिए बुरी ख़बर...एग्जिट पोल के मुताबिक नहीं कर पा रही क्लीन स्वीप...इतने सीटों का हो रहा नुकसान - HARYANA EXIT POLL 2024 LIVE

author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jun 1, 2024, 5:27 PM IST

Updated : Jun 1, 2024, 9:27 PM IST

HARYANA EXIT POLL 2024 RESULTS LIVE UPDATE : लोकसभा चुनाव 2024 के एग्जिट पोल के नतीजे आ गए हैं. हरियाणा का एग्जिट पोल भी सामने आया है जो बता रहा है कि हरियाणा की 10 सीटों पर कौन विजय पताका लहराने वाला है. हरियाणा में बीजेपी के लिए बुरी ख़बर है क्योंकि बीजेपी को एग्जिट पोल के मुताबिक 2 से 3 सीटों का नुकसान होता हुआ नज़र आ रहा है. 2019 के चुनाव की तरह बीजेपी हरियाणा में क्लीन स्वीप करती हुई नज़र नहीं आ रही है. एक साथ देखिए हरियाणा की 10 सीटों का पोल ऑफ पोल्स.

HARYANA EXIT POLL 2024 RESULTS LIVE UPDATE BJP CONGRESS NDA INDIA ALLIANCE WINNING PREDICTION LOK SABHA ELECTION 2024
हरियाणा में पोल ऑफ पोल्स (Etv Bharat)

चंडीगढ़ : लोकसभा चुनाव 2024 के सातवें और अंतिम चरण के मतदान के साथ ही आज चुनावी शोर गुल खत्म हो गया है. मतदान ख़त्म होने के साथ ही सभी जानना चाहते हैं कि आखिर देश में इस बार किसकी सरकार बनने वाली है और अलग-अलग राज्यों में चुनाव का क्या नतीजा रहने वाला है. एग्जिट पोल के नतीजे आ गए हैं, जो देश के मूड का अनुमान बता रहे हैं. एग्जिट पोल से ये पता लग जाएगा कि हरियाणा की जनता के मन में क्या है.

इंडिया टुडे- एक्सिस माय इंडिया का एग्जिट पोल : इंडिया टुडे- एक्सिस माय इंडिया के एग्जिट पोल के मुताबिक बीजेपी को 6 से 8 सीटें, जबकि इंडी गठबंधन को 2 से 4 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है. इंडिया टुडे- एक्सिस माय इंडिया के मुताबिक बीजेपी को चुनाव में 48% , जबकि इंडी गठबंधन को 44% वोट मिलता हुआ नज़र आ रहा है.

HARYANA EXIT POLL 2024 RESULTS LIVE UPDATE BJP CONGRESS NDA INDIA ALLIANCE WINNING PREDICTION LOK SABHA ELECTION 2024
इंडिया टुडे- एक्सिस माय इंडिया का एग्जिट पोल (Etv Bharat)

रिपब्लिक- मैट्रिज एग्जिट पोल : रिपब्लिक-मैट्रिज ने हरियाणा के लिए जो एग्जिट पोल के नतीजे जारी किए हैं, उसके मुताबिक हरियाणा में बीजेपी को 7 से 9 सीटें जबकि इंडी गठबंधन को 1 से 3 सीटें मिलने का अनुमान बताया गया है. इससे साफ है कि हरियाणा में बीजेपी पिछली बार की तरह क्लीन स्वीप करती नहीं दिख रही.

HARYANA EXIT POLL 2024 RESULTS LIVE UPDATE BJP CONGRESS NDA INDIA ALLIANCE WINNING PREDICTION LOK SABHA ELECTION 2024
रिपब्लिक- मैट्रिज एग्जिट पोल (Etv Bharat)

न्यूज़ 24 - टुडेज चाणक्य का एग्जिट पोल : न्यूज़ 24 - टुडेज चाणक्य के एग्जिट पोल के मुताबिक हरियाणा में बीजेपी को 4 से 8, जबकि इंडी गठबंधन को 2 से 6 सीटें मिल सकती है जो बता रहा है कि हरियाणा में बीजेपी और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर हो सकती है.

HARYANA EXIT POLL 2024 RESULTS LIVE UPDATE BJP CONGRESS NDA INDIA ALLIANCE WINNING PREDICTION LOK SABHA ELECTION 2024
न्यूज़ 24 - टुडेज चाणक्य का एग्जिट पोल (Etv Bharat)

टाइम्स नाउ-ईटीजी का एग्जिट पोल : टाइम्स नाउ-ईटीजी का एग्जिट पोल के मुताबिक हरियाणा में बीजेपी को 7, जबकि इंडी गठबंधन को 3 सीटें मिल सकती है जिससे लग रहा है कि हरियाणा में 2019 के मुकाबले बीजेपी को 3 सीटों का नुकसान होते हुए दिख रहा है.

HARYANA EXIT POLL 2024 RESULTS LIVE UPDATE BJP CONGRESS NDA INDIA ALLIANCE WINNING PREDICTION LOK SABHA ELECTION 2024
टाइम्स नाउ-ईटीजी का एग्जिट पोल (ETV BHARAT)

एनडीटीवी-जन की बात का एग्जिट पोल : एनडीटीवी-जन की बात के एग्जिट पोल के मुताबिक हरियाणा में बीजेपी को 7 से 8 सीटें, जबकि इंडी गठबंधन को 2 से 3 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है.

HARYANA EXIT POLL 2024 RESULTS LIVE UPDATE BJP CONGRESS NDA INDIA ALLIANCE WINNING PREDICTION LOK SABHA ELECTION 2024
एनडीटीवी-जन की बात का एग्जिट पोल (ETV BHARAT)

एबीपी-सी वोटर का एग्जिट पोल : एबीपी-सी वोटर के एग्जिट पोल के मुताबिक हरियाणा में बीजेपी को 4 से 6 सीटें मिल रही है, जबकि इंडी गठबंधन को भी 4 से 6 सीटें दी गई है जिससे लग रहा है कि हरियाणा में बीजेपी और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर है.

HARYANA EXIT POLL 2024 RESULTS LIVE UPDATE BJP CONGRESS NDA INDIA ALLIANCE WINNING PREDICTION LOK SABHA ELECTION 2024
एबीपी-सी वोटर (Etv Bharat)

पोल ऑफ पोल्स : अभी तक के आए नतीजों से साफ है कि बीजेपी हरियाणा में साल 2019 का परफॉर्मेंस रिपीट करते हुए नहीं नज़र आ रही है. किसी ने भी हरियाणा में बीजेपी को 10 सीटें नहीं दी है और औसतन बीजेपी को हरियाणा में 4 सीटों तक का नुकसान होता हुआ नज़र आ रहा है. वहीं कांग्रेस थोड़ा बेहतर करते हुए नज़र आ रही है लेकिन इसके बावजूद उसकी हरियाणा में मजबूत वापसी होते हुए नहीं नज़र आ रही है. ग्राफिक्स के जरिए देखिए पोल ऑफ पोल्स

HARYANA EXIT POLL 2024 RESULTS LIVE UPDATE BJP CONGRESS NDA INDIA ALLIANCE WINNING PREDICTION LOK SABHA ELECTION 2024
पोल ऑफ पोल्स (Etv Bharat)

हरियाणा में लोकसभा की 10 सीटें : हरियाणा में लोकसभा की 10 सीटें आती हैं जिनमें अंबाला, कुरुक्षेत्र, करनाल, सोनीपत, सिरसा, हिसार, रोहतक, भिवानी-महेंद्रगढ़, गुड़गांव और फरीदाबाद की सीटें शामिल है. हरियाणा में 25 मई को मतदान हुआ था और यहां करीब 65 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया था. हरियाणा में लोकसभा की 10 सीटें आती है और साल 2019 के चुनाव में बीजेपी ने हरियाणा में क्लीन स्वीप करते हुए सभी 10 लोकसभा सीटों पर कब्जा कर लिया था, जबकि कांग्रेस समेत बाकी पार्टियों को बुरी हार का सामना करना पड़ा था. वहीं साल 2014 में बीजेपी ने 7, इनेलो ने 2 और कांग्रेस ने 1 सीट जीती थी.

HARYANA EXIT POLL 2024 RESULTS LIVE UPDATE BJP CONGRESS NDA INDIA ALLIANCE WINNING PREDICTION LOK SABHA ELECTION 2024
2014 में हरियाणा के नतीजे (ETV BHARAT)

हरियाणा में साल 2019 का एग्जिट पोल : अगर साल 2019 में हरियाणा के लिए एग्जिट पोल के आंकड़ों की बात करें तो तब एग्जिट पोल ने हरियाणा में बीजेपी और कांग्रेस के बीच जोरदार टक्कर का अनुमान लगाते हुए बीजेपी को 6 से 8 सीटें, जबकि कांग्रेस को 2 से 4 सीटें दी थी. लेकिन जब काउंटिंग के बाद फाइनल नतीजे आए तो बीजेपी ने पूरा सूपड़ा साफ करते हुए हरियाणा की सभी 10 सीटें जीत ली थी.

HARYANA EXIT POLL 2024 RESULTS LIVE UPDATE BJP CONGRESS NDA INDIA ALLIANCE WINNING PREDICTION LOK SABHA ELECTION 2024
2019 में हरियाणा के नतीजे (ETV BHARAT)

जानिए क्या होता है एग्जिट पोल ? : एग्जिट पोल दरअसल एक तरह का चुनावी सर्वे होता है. अलग-अलग सर्वे एजेंसियां वोटर्स से चुनाव को लेकर सवाल पूछती है और ये पता लगाया जाता है कि उसने आखिरकार किसे वोट दिया है. अलग-अलग विधानसभा और लोकसभा के क्षेत्रों में इस प्रकिया को अपनाया जाता है और फिर सारे डाटा का मिलान किया जाता है. इसके बाद पता चलता है कि आखिरकार जनता का मिजाज क्या है और किस पार्टी को कितनी सीटें कहां मिल सकती है.

4 जून को काउंटिंग : आपको बता दें कि एग्जिट पोल के नतीजे चाहे कुछ भी हो, लेकिन जनता ने किसे चुना है और हवा का सियासी रुख क्या रहा है, ये 4 जून को काउंटिंग के बाद ही तय हो सकेगा. 4 जून को सुबह 8 बजे से मतगणना की शुरुआत होगी और फिर सभी सीटों के रुझान और परिणाम आने शुरू हो जाएंगे. ई टीवी भारत सबसे पहले आपको लोकसभा की हर सीट का सबसे तेज़ और सटीक नतीजा देगा. ऐसे में 4 जून को ईटीवी भारत पर जानिए हर सीट का नतीजा सबसे पहले और सबसे सटीक.

हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, लोकसभा चुनाव से जुड़ी हर ख़बर, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App

ईटीवी भारत पर चुनाव से जुड़ी हर ख़बर और हर अपडेट जानने के लिए क्लिक करें - चुनाव 2024

ये भी पढ़ें : चुनाव परिणाम से पहले दावों की भरमार, जानिए क्या है हरियाणा के सभी लोक सभा सीट की ग्राउंड रिपोर्ट

ये भी पढ़ें : 4 जून को किसका "चमत्कार" ?...एक क्लिक में जानिए हरियाणा में कौन जीतेगा 10 लोकसभा सीटें, क्या कहते हैं वोटिंग ट्रेंड्स ?

ये भी पढ़ें : बीजेपी प्रत्याशी ने भिवानी-महेंद्रगढ़ में अपनी जीत का किया दावा, दादरी से हार की स्वीकार

चंडीगढ़ : लोकसभा चुनाव 2024 के सातवें और अंतिम चरण के मतदान के साथ ही आज चुनावी शोर गुल खत्म हो गया है. मतदान ख़त्म होने के साथ ही सभी जानना चाहते हैं कि आखिर देश में इस बार किसकी सरकार बनने वाली है और अलग-अलग राज्यों में चुनाव का क्या नतीजा रहने वाला है. एग्जिट पोल के नतीजे आ गए हैं, जो देश के मूड का अनुमान बता रहे हैं. एग्जिट पोल से ये पता लग जाएगा कि हरियाणा की जनता के मन में क्या है.

इंडिया टुडे- एक्सिस माय इंडिया का एग्जिट पोल : इंडिया टुडे- एक्सिस माय इंडिया के एग्जिट पोल के मुताबिक बीजेपी को 6 से 8 सीटें, जबकि इंडी गठबंधन को 2 से 4 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है. इंडिया टुडे- एक्सिस माय इंडिया के मुताबिक बीजेपी को चुनाव में 48% , जबकि इंडी गठबंधन को 44% वोट मिलता हुआ नज़र आ रहा है.

HARYANA EXIT POLL 2024 RESULTS LIVE UPDATE BJP CONGRESS NDA INDIA ALLIANCE WINNING PREDICTION LOK SABHA ELECTION 2024
इंडिया टुडे- एक्सिस माय इंडिया का एग्जिट पोल (Etv Bharat)

रिपब्लिक- मैट्रिज एग्जिट पोल : रिपब्लिक-मैट्रिज ने हरियाणा के लिए जो एग्जिट पोल के नतीजे जारी किए हैं, उसके मुताबिक हरियाणा में बीजेपी को 7 से 9 सीटें जबकि इंडी गठबंधन को 1 से 3 सीटें मिलने का अनुमान बताया गया है. इससे साफ है कि हरियाणा में बीजेपी पिछली बार की तरह क्लीन स्वीप करती नहीं दिख रही.

HARYANA EXIT POLL 2024 RESULTS LIVE UPDATE BJP CONGRESS NDA INDIA ALLIANCE WINNING PREDICTION LOK SABHA ELECTION 2024
रिपब्लिक- मैट्रिज एग्जिट पोल (Etv Bharat)

न्यूज़ 24 - टुडेज चाणक्य का एग्जिट पोल : न्यूज़ 24 - टुडेज चाणक्य के एग्जिट पोल के मुताबिक हरियाणा में बीजेपी को 4 से 8, जबकि इंडी गठबंधन को 2 से 6 सीटें मिल सकती है जो बता रहा है कि हरियाणा में बीजेपी और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर हो सकती है.

HARYANA EXIT POLL 2024 RESULTS LIVE UPDATE BJP CONGRESS NDA INDIA ALLIANCE WINNING PREDICTION LOK SABHA ELECTION 2024
न्यूज़ 24 - टुडेज चाणक्य का एग्जिट पोल (Etv Bharat)

टाइम्स नाउ-ईटीजी का एग्जिट पोल : टाइम्स नाउ-ईटीजी का एग्जिट पोल के मुताबिक हरियाणा में बीजेपी को 7, जबकि इंडी गठबंधन को 3 सीटें मिल सकती है जिससे लग रहा है कि हरियाणा में 2019 के मुकाबले बीजेपी को 3 सीटों का नुकसान होते हुए दिख रहा है.

HARYANA EXIT POLL 2024 RESULTS LIVE UPDATE BJP CONGRESS NDA INDIA ALLIANCE WINNING PREDICTION LOK SABHA ELECTION 2024
टाइम्स नाउ-ईटीजी का एग्जिट पोल (ETV BHARAT)

एनडीटीवी-जन की बात का एग्जिट पोल : एनडीटीवी-जन की बात के एग्जिट पोल के मुताबिक हरियाणा में बीजेपी को 7 से 8 सीटें, जबकि इंडी गठबंधन को 2 से 3 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है.

HARYANA EXIT POLL 2024 RESULTS LIVE UPDATE BJP CONGRESS NDA INDIA ALLIANCE WINNING PREDICTION LOK SABHA ELECTION 2024
एनडीटीवी-जन की बात का एग्जिट पोल (ETV BHARAT)

एबीपी-सी वोटर का एग्जिट पोल : एबीपी-सी वोटर के एग्जिट पोल के मुताबिक हरियाणा में बीजेपी को 4 से 6 सीटें मिल रही है, जबकि इंडी गठबंधन को भी 4 से 6 सीटें दी गई है जिससे लग रहा है कि हरियाणा में बीजेपी और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर है.

HARYANA EXIT POLL 2024 RESULTS LIVE UPDATE BJP CONGRESS NDA INDIA ALLIANCE WINNING PREDICTION LOK SABHA ELECTION 2024
एबीपी-सी वोटर (Etv Bharat)

पोल ऑफ पोल्स : अभी तक के आए नतीजों से साफ है कि बीजेपी हरियाणा में साल 2019 का परफॉर्मेंस रिपीट करते हुए नहीं नज़र आ रही है. किसी ने भी हरियाणा में बीजेपी को 10 सीटें नहीं दी है और औसतन बीजेपी को हरियाणा में 4 सीटों तक का नुकसान होता हुआ नज़र आ रहा है. वहीं कांग्रेस थोड़ा बेहतर करते हुए नज़र आ रही है लेकिन इसके बावजूद उसकी हरियाणा में मजबूत वापसी होते हुए नहीं नज़र आ रही है. ग्राफिक्स के जरिए देखिए पोल ऑफ पोल्स

HARYANA EXIT POLL 2024 RESULTS LIVE UPDATE BJP CONGRESS NDA INDIA ALLIANCE WINNING PREDICTION LOK SABHA ELECTION 2024
पोल ऑफ पोल्स (Etv Bharat)

हरियाणा में लोकसभा की 10 सीटें : हरियाणा में लोकसभा की 10 सीटें आती हैं जिनमें अंबाला, कुरुक्षेत्र, करनाल, सोनीपत, सिरसा, हिसार, रोहतक, भिवानी-महेंद्रगढ़, गुड़गांव और फरीदाबाद की सीटें शामिल है. हरियाणा में 25 मई को मतदान हुआ था और यहां करीब 65 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया था. हरियाणा में लोकसभा की 10 सीटें आती है और साल 2019 के चुनाव में बीजेपी ने हरियाणा में क्लीन स्वीप करते हुए सभी 10 लोकसभा सीटों पर कब्जा कर लिया था, जबकि कांग्रेस समेत बाकी पार्टियों को बुरी हार का सामना करना पड़ा था. वहीं साल 2014 में बीजेपी ने 7, इनेलो ने 2 और कांग्रेस ने 1 सीट जीती थी.

HARYANA EXIT POLL 2024 RESULTS LIVE UPDATE BJP CONGRESS NDA INDIA ALLIANCE WINNING PREDICTION LOK SABHA ELECTION 2024
2014 में हरियाणा के नतीजे (ETV BHARAT)

हरियाणा में साल 2019 का एग्जिट पोल : अगर साल 2019 में हरियाणा के लिए एग्जिट पोल के आंकड़ों की बात करें तो तब एग्जिट पोल ने हरियाणा में बीजेपी और कांग्रेस के बीच जोरदार टक्कर का अनुमान लगाते हुए बीजेपी को 6 से 8 सीटें, जबकि कांग्रेस को 2 से 4 सीटें दी थी. लेकिन जब काउंटिंग के बाद फाइनल नतीजे आए तो बीजेपी ने पूरा सूपड़ा साफ करते हुए हरियाणा की सभी 10 सीटें जीत ली थी.

HARYANA EXIT POLL 2024 RESULTS LIVE UPDATE BJP CONGRESS NDA INDIA ALLIANCE WINNING PREDICTION LOK SABHA ELECTION 2024
2019 में हरियाणा के नतीजे (ETV BHARAT)

जानिए क्या होता है एग्जिट पोल ? : एग्जिट पोल दरअसल एक तरह का चुनावी सर्वे होता है. अलग-अलग सर्वे एजेंसियां वोटर्स से चुनाव को लेकर सवाल पूछती है और ये पता लगाया जाता है कि उसने आखिरकार किसे वोट दिया है. अलग-अलग विधानसभा और लोकसभा के क्षेत्रों में इस प्रकिया को अपनाया जाता है और फिर सारे डाटा का मिलान किया जाता है. इसके बाद पता चलता है कि आखिरकार जनता का मिजाज क्या है और किस पार्टी को कितनी सीटें कहां मिल सकती है.

4 जून को काउंटिंग : आपको बता दें कि एग्जिट पोल के नतीजे चाहे कुछ भी हो, लेकिन जनता ने किसे चुना है और हवा का सियासी रुख क्या रहा है, ये 4 जून को काउंटिंग के बाद ही तय हो सकेगा. 4 जून को सुबह 8 बजे से मतगणना की शुरुआत होगी और फिर सभी सीटों के रुझान और परिणाम आने शुरू हो जाएंगे. ई टीवी भारत सबसे पहले आपको लोकसभा की हर सीट का सबसे तेज़ और सटीक नतीजा देगा. ऐसे में 4 जून को ईटीवी भारत पर जानिए हर सीट का नतीजा सबसे पहले और सबसे सटीक.

हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, लोकसभा चुनाव से जुड़ी हर ख़बर, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App

ईटीवी भारत पर चुनाव से जुड़ी हर ख़बर और हर अपडेट जानने के लिए क्लिक करें - चुनाव 2024

ये भी पढ़ें : चुनाव परिणाम से पहले दावों की भरमार, जानिए क्या है हरियाणा के सभी लोक सभा सीट की ग्राउंड रिपोर्ट

ये भी पढ़ें : 4 जून को किसका "चमत्कार" ?...एक क्लिक में जानिए हरियाणा में कौन जीतेगा 10 लोकसभा सीटें, क्या कहते हैं वोटिंग ट्रेंड्स ?

ये भी पढ़ें : बीजेपी प्रत्याशी ने भिवानी-महेंद्रगढ़ में अपनी जीत का किया दावा, दादरी से हार की स्वीकार

Last Updated : Jun 1, 2024, 9:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.