ETV Bharat / bharat

हरियाणा के 70 साल के एथलीट रामकिशन शर्मा ने जीते 6 गोल्ड मेडल, हैदराबाद में आयोजित हुई थी नेशनल एथलेटिक्स प्रतियोगिता - Haryana Elderly Athlete Ramkishan - HARYANA ELDERLY ATHLETE RAMKISHAN

Haryana Elderly Athlete Ramkishan Sharma: हैदराबाद के गच्चीबॉली इंटरनेशनल स्टेडियम में 22 से 24 मई तक नेशनल एथलेटिक्स प्रतियोगिता हुई. इस प्रतियोगिता में हरियाणा के 70 साल के एथलीट ने 6 गोल्ड मेडल जीते.

Haryana Elderly Athlete Ramkishan Sharma
Haryana Elderly Athlete Ramkishan Sharma (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : May 28, 2024, 2:09 PM IST

हरियाणा के 70 साल के एथलीट रामकिशन शर्मा ने जीते 6 गोल्ड मेडल (Etv Bharat)

चरखी दादरी: मेडल मशीन के नाम से मशहूर बुजुर्ग धावक रामकिशन शर्मा ने एक बार फिर से अपनी खेल प्रतिभा का लोहा मनवाया है. उन्होंने शानदार खेल प्रदर्शन की बदौलत हैदराबाद में आयोजित नेशनल एथलेटिक्स प्रतियोगिता में हरियाणा का प्रतिनिधित्व करते हुए 6 गोल्ड मेडल हासिल किए. बीते सात साल के दौरान उन्होंने देश व विदेश के खेल मैदानों पर शानदार प्रदर्शन किया है. 70 साल की उम्र में भी रामकिशन पूरी तरह फिट हैं.

हरियाणा के बुजुर्ग खिलाड़ी रामकिशन शर्मा: बाढड़ा में रह रहे 70 वर्षीय रामकिशन शर्मा ने करीब 7 साल पहले अपने खेल सफर की शुरुआत की थी. जिसके बाद से उन्होंने स्टेट, नेशनल व इंटरनेशनल प्रतियोगिताओं में जीत के झंडे गाड़े हैं. वे जिस भी प्रतियोगिता में भागीदारी करते हैं. वहां से मेडल लेकर ही लौटते हैं. जिसके चलते उन्हें मेडल मशीन के नाम से जाना जाता है. उन्होंने अभी तक जिन प्रतियोगिताओं में भागीदारी की है. वहां से खाली हाथ नहीं लौटे हैं.

नेशनल एथलेटिक्स प्रतियोगिता में जीते 6 गोल्ड: हैदराबाद के गच्चीबॉली इंटरनेशनल स्टेडियम में 22 से 24 मई तक नेशनल एथलेटिक्स प्रतियोगिता हुई. हरियाणा का प्रतिनिधित्व करते हुए रामकिशन शर्मा ने इस प्रतियोगिता में देश के विभिन्न राज्यों के अलावा श्रीलंका व बांग्लादेश के खिलाड़ियों को शिकस्त दी. उन्होंने अपनी जीत के सफर को जारी रखते हुए कुल 6 गोल्ड मेडल हासिल किए.

गांव पहुंचने पर जोरदार स्वागत: इस प्रतियोगिता में उन्होंने 60 मीटर दौड़, 100 मीटर दौड़, 80 मीटर बाधा दौड़, लंबी कूद व 200 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान हासिल करते हुए 6 गोल्ड मेडल हासिल किए हैं. बाढड़ा पहुंचने पर लोगों ने उन्हें जीत की बधाई दी. रामकिशन शर्मा अब तक कुल 236 मेडल हासिल कर चुके हैं. उन्होंने इंटरनेशनल प्रतियोगिताओं में 6 गोल्ड मेडल, नेशनल में 122 गोल्ड, 23 सिल्वर, 5 कांस्य व स्टेट में 80 गोल्ड मेडल जीते हैं.

ये भी पढ़ें- हरियाणा के 90 और 82 साल के एथलीटों ने जीते गोल्ड मेडल, महाराष्ट्र के पुणे में हुई थी नेशनल मास्टर्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप

ये भी पढ़ें- बेमिसाल: 80 की उम्र में हरियाणा की दादी ने खेल की दुनिया में गाड़े झंडे, जीत चुकी है 28 मेडल

हरियाणा के 70 साल के एथलीट रामकिशन शर्मा ने जीते 6 गोल्ड मेडल (Etv Bharat)

चरखी दादरी: मेडल मशीन के नाम से मशहूर बुजुर्ग धावक रामकिशन शर्मा ने एक बार फिर से अपनी खेल प्रतिभा का लोहा मनवाया है. उन्होंने शानदार खेल प्रदर्शन की बदौलत हैदराबाद में आयोजित नेशनल एथलेटिक्स प्रतियोगिता में हरियाणा का प्रतिनिधित्व करते हुए 6 गोल्ड मेडल हासिल किए. बीते सात साल के दौरान उन्होंने देश व विदेश के खेल मैदानों पर शानदार प्रदर्शन किया है. 70 साल की उम्र में भी रामकिशन पूरी तरह फिट हैं.

हरियाणा के बुजुर्ग खिलाड़ी रामकिशन शर्मा: बाढड़ा में रह रहे 70 वर्षीय रामकिशन शर्मा ने करीब 7 साल पहले अपने खेल सफर की शुरुआत की थी. जिसके बाद से उन्होंने स्टेट, नेशनल व इंटरनेशनल प्रतियोगिताओं में जीत के झंडे गाड़े हैं. वे जिस भी प्रतियोगिता में भागीदारी करते हैं. वहां से मेडल लेकर ही लौटते हैं. जिसके चलते उन्हें मेडल मशीन के नाम से जाना जाता है. उन्होंने अभी तक जिन प्रतियोगिताओं में भागीदारी की है. वहां से खाली हाथ नहीं लौटे हैं.

नेशनल एथलेटिक्स प्रतियोगिता में जीते 6 गोल्ड: हैदराबाद के गच्चीबॉली इंटरनेशनल स्टेडियम में 22 से 24 मई तक नेशनल एथलेटिक्स प्रतियोगिता हुई. हरियाणा का प्रतिनिधित्व करते हुए रामकिशन शर्मा ने इस प्रतियोगिता में देश के विभिन्न राज्यों के अलावा श्रीलंका व बांग्लादेश के खिलाड़ियों को शिकस्त दी. उन्होंने अपनी जीत के सफर को जारी रखते हुए कुल 6 गोल्ड मेडल हासिल किए.

गांव पहुंचने पर जोरदार स्वागत: इस प्रतियोगिता में उन्होंने 60 मीटर दौड़, 100 मीटर दौड़, 80 मीटर बाधा दौड़, लंबी कूद व 200 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान हासिल करते हुए 6 गोल्ड मेडल हासिल किए हैं. बाढड़ा पहुंचने पर लोगों ने उन्हें जीत की बधाई दी. रामकिशन शर्मा अब तक कुल 236 मेडल हासिल कर चुके हैं. उन्होंने इंटरनेशनल प्रतियोगिताओं में 6 गोल्ड मेडल, नेशनल में 122 गोल्ड, 23 सिल्वर, 5 कांस्य व स्टेट में 80 गोल्ड मेडल जीते हैं.

ये भी पढ़ें- हरियाणा के 90 और 82 साल के एथलीटों ने जीते गोल्ड मेडल, महाराष्ट्र के पुणे में हुई थी नेशनल मास्टर्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप

ये भी पढ़ें- बेमिसाल: 80 की उम्र में हरियाणा की दादी ने खेल की दुनिया में गाड़े झंडे, जीत चुकी है 28 मेडल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.