ETV Bharat / bharat

"साधारण लड़के से CM बना, ये सिर्फ बीजेपी में मुमकिन", हरियाणा विधानसभा में बोले सैनी - Haryana Bjp Government floor test

Haryana Bjp Government floor test Update : हरियाणा में नायब सैनी सरकार ने आखिरकार फ्लोर टेस्ट पास कर लिया है. वॉयस वोटिंग के जरिए हरियाणा विधानसभा के स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता ने इसका ऐलान किया. वहीं हरियाणा के पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर ने अपनी करनाल विधानसभा सीट नायब सिंह सैनी के लिए छोड़ते हुए सदन से इस्तीफे का ऐलान कर दिया है.

Haryana Bjp Government floor test Update Haryana CM Nayab singh saini wins trust Vote in Assembly Manohar lal Khattar Hindi News
हरियाणा में नायब सिंह सैनी सरकार ने हासिल किया विश्वास मत
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Mar 13, 2024, 4:25 PM IST

Updated : Mar 13, 2024, 6:56 PM IST

चंडीगढ़ : हरियाणा के नए सीएम नायब सिंह सैनी ने आखिरकार अग्निपरीक्षा पास कर ली है. हरियाणा में नई कैबिनेट के गठन के बाद सरकार की ये पहली परीक्षा थी. फ्लोर टेस्ट के लिए हरियाणा विधानसभा की कार्यवाही आज सुबह 11 बजे शुरू हुई जिसमें नायब सिंह सैनी सरकार ने विधानसभा में विश्वास मत हासिल कर लिया. इस दौरान हरियाणा के पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर ने करनाल विधायकी छोड़ते हुए सदन से इस्तीफा देने का ऐलान भी कर दिया. इसके बाद विधानसभा की कार्यवाही को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया.

नायब सिंह सैनी ने जताया आभार : नायब सिंह सैनी ने विधानसभा में विश्वास मत हासिल करने पर लिखा कि "सदन के विश्वास के साथ साथ हरियाणा के जन जन का विश्वास हमारे साथ है. विश्वास मत के लिए पूरे सदन का आभार. अब लक्ष्य भी साफ है,जन कल्याण और विकास की तेज रफ्तार. लोकसभा में 400 पार और फिर से हरियाणा में तीसरी बार पूर्ण बहुमत की भाजपा सरकार".

साधारण परिवार के लड़के से सीएम बना : हरियाणा के नए सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा कि वे साधारण परिवार के लड़के हैं. परिवार से कोई चुनाव नहीं लड़ा. बीजेपी के कार्यकर्ता के तौर पर उन्होंने शुरुआत की. बीजेपी ने पहले उन्हें हरियाणा में पार्टी अध्यक्ष बनाया, फिर उन्हें हरियाणा का सीएम बना दिया. ऐसा सिर्फ बीजेपी में ही संभव है.

जेजेपी ने गैरहाजिर रहने का जारी किया था व्हिप : सदन में विश्वासमत पर वोटिंग से पहले जेजेपी के पांचों विधायक सदन से बाहर चले गए थे. आपको बता दें कि जननायक जनता पार्टी (JJP) ने सभी 10 विधायकों को व्हिप जारी कर वोटिंग के दौरान गैरहाजिर रहने के लिए कहा था. कांग्रेस ने इसको लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (X) पर पोस्ट करते हुए सवाल भी उठाया था और लिखा कि "चाबी अभी तक उसी ताले में फंसी हुई है. अगर BJP से समझौता टूट गया है तो फिर विश्वास मत प्रस्ताव में अपने विधायकों के लिए सदन से गैर हाजिर रहने का व्हिप क्यों जारी किया JJP ने ?. मतलब साफ है, समझौता टूटा नहीं है, साढ़े चार साल की लूट-पाट के बाद बस एक नया समझौता हुआ है."

मनोहर लाल खट्टर ने विधायक पद से इस्तीफा दिया : हरियाणा के मौजूदा सीएम नायब सिंह सैनी कुरुक्षेत्र से सांसद है. वे विधायक नहीं है. ऐसे में हरियाणा के पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर ने विधानसभा में बड़ा ऐलान करते हुए करनाल विधानसभा सीट से इस्तीफा देने की घोषणा कर दी. उन्होंने मौजूदा सीएम नायब सिंह सैनी के लिए करनाल सीट छोड़ते हुए कहा कि हरियाणा के नए सीएम नायब सिंह सैनी अब करनाल और हरियाणा की सेवा करेंगे.

बीजेपी-जेजेपी गठबंधन टूटा था : आपको बता दें कि अब तक बीजेपी-जेजेपी के साथ मिलकर सरकार हरियाणा में चला रही थी लेकिन मंगलवार को ये गठबंधन टूट गया और बीजेपी ने निर्दलीयों के जरिए अपनी सरकार नए सीएम नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में बना डाली. मंगलवार को विधायकों की बैठक में नायब सिंह सैनी को बीजेपी विधायक दल का नेता चुना गया था और 5 मंत्रियों के साथ कैबिनेट बैठक के बाद नायब सिंह सैनी ने कहा था कि उनके पास 48 विधायकों का सपोर्ट है. जबकि हरियाणा विधानसभा में बहुमत का आंकड़ा 46 है.

ये भी पढ़ें : जानिए BJP-JJP के ब्रेकअप की इनसाइड स्टोरी, क्या एंटी इनकंबेंसी के चलते हुआ खट्टर का इस्तीफा ?

चंडीगढ़ : हरियाणा के नए सीएम नायब सिंह सैनी ने आखिरकार अग्निपरीक्षा पास कर ली है. हरियाणा में नई कैबिनेट के गठन के बाद सरकार की ये पहली परीक्षा थी. फ्लोर टेस्ट के लिए हरियाणा विधानसभा की कार्यवाही आज सुबह 11 बजे शुरू हुई जिसमें नायब सिंह सैनी सरकार ने विधानसभा में विश्वास मत हासिल कर लिया. इस दौरान हरियाणा के पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर ने करनाल विधायकी छोड़ते हुए सदन से इस्तीफा देने का ऐलान भी कर दिया. इसके बाद विधानसभा की कार्यवाही को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया.

नायब सिंह सैनी ने जताया आभार : नायब सिंह सैनी ने विधानसभा में विश्वास मत हासिल करने पर लिखा कि "सदन के विश्वास के साथ साथ हरियाणा के जन जन का विश्वास हमारे साथ है. विश्वास मत के लिए पूरे सदन का आभार. अब लक्ष्य भी साफ है,जन कल्याण और विकास की तेज रफ्तार. लोकसभा में 400 पार और फिर से हरियाणा में तीसरी बार पूर्ण बहुमत की भाजपा सरकार".

साधारण परिवार के लड़के से सीएम बना : हरियाणा के नए सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा कि वे साधारण परिवार के लड़के हैं. परिवार से कोई चुनाव नहीं लड़ा. बीजेपी के कार्यकर्ता के तौर पर उन्होंने शुरुआत की. बीजेपी ने पहले उन्हें हरियाणा में पार्टी अध्यक्ष बनाया, फिर उन्हें हरियाणा का सीएम बना दिया. ऐसा सिर्फ बीजेपी में ही संभव है.

जेजेपी ने गैरहाजिर रहने का जारी किया था व्हिप : सदन में विश्वासमत पर वोटिंग से पहले जेजेपी के पांचों विधायक सदन से बाहर चले गए थे. आपको बता दें कि जननायक जनता पार्टी (JJP) ने सभी 10 विधायकों को व्हिप जारी कर वोटिंग के दौरान गैरहाजिर रहने के लिए कहा था. कांग्रेस ने इसको लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (X) पर पोस्ट करते हुए सवाल भी उठाया था और लिखा कि "चाबी अभी तक उसी ताले में फंसी हुई है. अगर BJP से समझौता टूट गया है तो फिर विश्वास मत प्रस्ताव में अपने विधायकों के लिए सदन से गैर हाजिर रहने का व्हिप क्यों जारी किया JJP ने ?. मतलब साफ है, समझौता टूटा नहीं है, साढ़े चार साल की लूट-पाट के बाद बस एक नया समझौता हुआ है."

मनोहर लाल खट्टर ने विधायक पद से इस्तीफा दिया : हरियाणा के मौजूदा सीएम नायब सिंह सैनी कुरुक्षेत्र से सांसद है. वे विधायक नहीं है. ऐसे में हरियाणा के पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर ने विधानसभा में बड़ा ऐलान करते हुए करनाल विधानसभा सीट से इस्तीफा देने की घोषणा कर दी. उन्होंने मौजूदा सीएम नायब सिंह सैनी के लिए करनाल सीट छोड़ते हुए कहा कि हरियाणा के नए सीएम नायब सिंह सैनी अब करनाल और हरियाणा की सेवा करेंगे.

बीजेपी-जेजेपी गठबंधन टूटा था : आपको बता दें कि अब तक बीजेपी-जेजेपी के साथ मिलकर सरकार हरियाणा में चला रही थी लेकिन मंगलवार को ये गठबंधन टूट गया और बीजेपी ने निर्दलीयों के जरिए अपनी सरकार नए सीएम नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में बना डाली. मंगलवार को विधायकों की बैठक में नायब सिंह सैनी को बीजेपी विधायक दल का नेता चुना गया था और 5 मंत्रियों के साथ कैबिनेट बैठक के बाद नायब सिंह सैनी ने कहा था कि उनके पास 48 विधायकों का सपोर्ट है. जबकि हरियाणा विधानसभा में बहुमत का आंकड़ा 46 है.

ये भी पढ़ें : जानिए BJP-JJP के ब्रेकअप की इनसाइड स्टोरी, क्या एंटी इनकंबेंसी के चलते हुआ खट्टर का इस्तीफा ?

Last Updated : Mar 13, 2024, 6:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.