हरिद्वार: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी घबराए और बौखलाए दिखाई दे रहे हैं. इसलिए यह आरोप लगा रहे हैं कि वायनाड चुनाव जीतने को कांग्रेस आतंकवादियों की मदद ले रही है. हरीश रावत ने कहा कि जिस परिवार ने आतंकवादियों के हाथों इंदिरा गांधी खोई, महात्मा गांधी खोए, राजीव गांधी खोए हैं, उस परिवार के ऊपर यह आरोप लगाना कि वह चुनाव जीतने के लिए आतंकवादियों का सहारा ले रहा है, यह न केवल अविश्वसनीय बल्कि निंदनीय भी है. उन्होंने कहा कि अगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसे सिद्ध कर देंगे तो वह राजनीति छोड़ देंगे.
हरीश रावत का कहना है कि मोदी जी ने ऐसा लगता है कि झूठ बोलने का एकाधिकार लिया है. यह सरासर झूठ है और इसमें सत्य का एक लेशमात्र भी नहीं हैं. अगर वह सिद्ध कर देंगे तो हम राजनीति छोड़ देंगे. हरीश रावत का कहना है कि कांग्रेस लगभग 55 साल सत्ता में रही और आज भी हमारी कई राज्यों में सरकार है. हमने जनता को दिया है, जनता से लिया नहीं है. बीजेपी ने जनता से लिया है. जीएसटी के रूप में आम आदमी को चूसा है, लूटा है. कोई घर ऐसा नहीं है जो जीएसटी की लूट से बचा हो. जो खुद लूटने वाले हैं. उनको सभी लुटेरे दिखाई देते हैं.
मतदान प्रतिशत गिरने को लेकर हरीश रावत का कहना है कि भाजपा के समर्थक वोटर जो उनकी तरफ भ्रम में चले गये थे, वह पहले चरण में हिचकिचाते हुए पीछे रहे. दूसरे चरण में सोच विचार करके रहे. तीसरे चरण में आते-आते जब चुनाव पड़ेगा, वह मतदाता कांग्रेस और इंडिया गठबंधन के पक्ष बोलने लगेगा. वोटिंग परसेंटेज कम होने की वजह कांग्रेस के कार्यकर्ता के समर्थकों द्वारा वोट न किया जाना बताए जाने को लेकर हरीश रावत का कहना है कि वो लोग ठीक समझ रहे हैं. तीसरे चरण में आते-आते तक यह जो 8- 9% मतदाता घर बैठा रहा है वह कांग्रेस के पक्ष में आकर के इंडिया गठबंधन के पक्ष में आकर के वोट करने लगेगा. वह बिल्कुल सही कह रहे हैं, यहां मैं उनसे सहमत हूं.
धर्म और जातिवाद को लेकर जिस तरह से प्रचार हो रहा है उसको लेकर हरीश रावत का कहना है कि भाजपा और मोदी जी की एक आदत है यदि उनसे आप महंगाई की बात करो, तो वह कहेंगे यूक्रेन के युद्ध को मैं एक दिन में चाहूं तो फूंक मार करके बंद करवा दूंगा. यदि आप बेरोजगारी की बात करो तो वह आपको कहीं और घुमाने लग जाएंगे. यदि आप वैमनस्य की बात करो तो वह कहेंगे कि मैं तो वहां द्वारिका में समुद्र के अंदर तप कर रहा था.
हरीश रावत ने कहा कि बीजेपी वाले पीएम मोदी आज घबराए हुए हैं, बौखलाए हुए हैं. इसलिए ऐसे सवालों को उठा रहे हैं, जिन सवालों का इस चुनाव से कोई मतलब नहीं है. आम मतदाता, आम भारतीय इस समय अपने सवालों पर वोट कर रहा है. अपने सवाल का मतलब महंगाई, बेरोजगारी, वैमनस्य, विकास, महिलाओं का उत्पीड़न, दलितों का उत्पीड़न, किसानों का उत्पीड़न यह सब ऐसे मुद्दे हैं, जिन पर भारत का मतदाता वोट कर रहा है.
ये भी पढ़ें:
कर्नाटक में पीएम मोदी ने कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा- कांग्रेस को औरंगजेब के अत्याचार याद नहीं आते
वाम दल और कांग्रेस दोनों चुनावों में पीएफआई का समर्थन ले रहे हैं: अमित शाह