हरिद्वार: आज भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी20 वर्ल्ड कप फाइनल मैच को लेकर पूरा देश उत्साहित है. ऐसे में साधु संत भी भारत और साउथ अफ्रीका के मैच को लेकर काफी उत्साहित देखने को मिले. आज हरिद्वार के प्राचीन अवधूत मंडल आश्रम में साधु संतों द्वारा भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक कर कामना की गई कि वह भारतीय टीम पर अपनी कृपा दृष्टि बनाए और इस बार टी20 वर्ल्ड कप भारत को जीत दिलाएं.
संतों ने भारत की जीत के लिए भोलेनाथ का जलाभिषेक किया : इस दौरान साधु संतों ने कहा कि भारत विश्व गुरु बनने की राह पर है. उसी कड़ी में आज टी20 वर्ल्ड कप में भारत विश्व गुरु बनने की नींव जीत से रखेगा. हमने भगवान भोलेनाथ से कामना की है और उनका जल अभिषेक किया है. हमें उम्मीद है कि भगवान भोलेनाथ हमारी मनोकामना को पूर्ण करेंगे और भारत को इस बार वर्ल्ड कप जरूर जिताएंगे.
इसी के साथ साधु संतों ने कहा कि हर बार भारत विश्व कप में या तो सेमीफाइनल या फिर फाइनल में पहुंच जाता है, लेकिन पता नहीं क्यों जीत नहीं पाता. इसलिए आज हमने कोई कसर नहीं छोड़ी है. भगवान भोलेनाथ का जल अभिषेक कर उन्हें प्रसन्न किया है और उनसे कामना की है कि इस बार भारतीय टीम फाइनल जरूर जीते.
आज है टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल: गौरतलब है कि आज वेस्टइंडीज और संयुक्त राज्य अमेरिका के संयुक्त आयोजन वाले आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप क्रिकेट का फाइनल मैच है. फाइनल मैच भारत और दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) के बीच खेला जाएगा. दोनों के बीच फाइनल का खिताबी मुकाबला वेस्टइंडीज के बारबाडोस में केंसिंग्टन ओवल स्टेडियम में आयोजित होगा. इस मैच में के जरिए टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप की दूसरी ट्रॉफी अपने नाम करने के लिए जोर लगाएगी. उधर दक्षिण अफ्रीका पहली बार ट्रॉफी जीतने की उम्मीद में मैदान पर उतरेगा.
ये भी पढ़ें: