ETV Bharat / bharat

साधु संतों ने की टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की जीत के लिए प्रार्थना, भगवान भोलेनाथ का किया जलाभिषेक - india south africa t20 final 2024 - INDIA SOUTH AFRICA T20 FINAL 2024

T20 World Cup final 2024, India vs South Africa आज वेस्टइंडीज के बारबाडोस में केंसिंग्टन ओवल स्टेडियम में भारत और दक्षिण अफ्रीका टी20 वर्ल्ड कप चैंपियन बनने के लिए जोर आजमाइश करेंगे. टी20 वर्ल्ड कप फाइनल मुकाबले पर पूरी दुनिया की नजरें हैं. भारत में खेल प्रेमी टीम इंडिया की जीत के लिए प्रार्थना कर रहे हैं. हरिद्वार में साधु संतों ने भारतीय टीम की जीत की कामना करते हुए भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक किया. Prayer for the victory of Team India, INDvsSA, T20WCFinal.

T20 World Cup final
T20WC फाइनल में जीत की कामना (ETV Bharat Graphics)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jun 29, 2024, 2:00 PM IST

Updated : Jun 29, 2024, 2:09 PM IST

T20 World Cup में जीत के लिए साधु संतों ने की प्रार्थना. (ETV Bharat)

हरिद्वार: आज भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी20 वर्ल्ड कप फाइनल मैच को लेकर पूरा देश उत्साहित है. ऐसे में साधु संत भी भारत और साउथ अफ्रीका के मैच को लेकर काफी उत्साहित देखने को मिले. आज हरिद्वार के प्राचीन अवधूत मंडल आश्रम में साधु संतों द्वारा भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक कर कामना की गई कि वह भारतीय टीम पर अपनी कृपा दृष्टि बनाए और इस बार टी20 वर्ल्ड कप भारत को जीत दिलाएं.

संतों ने भारत की जीत के लिए भोलेनाथ का जलाभिषेक किया : इस दौरान साधु संतों ने कहा कि भारत विश्व गुरु बनने की राह पर है. उसी कड़ी में आज टी20 वर्ल्ड कप में भारत विश्व गुरु बनने की नींव जीत से रखेगा. हमने भगवान भोलेनाथ से कामना की है और उनका जल अभिषेक किया है. हमें उम्मीद है कि भगवान भोलेनाथ हमारी मनोकामना को पूर्ण करेंगे और भारत को इस बार वर्ल्ड कप जरूर जिताएंगे.

इसी के साथ साधु संतों ने कहा कि हर बार भारत विश्व कप में या तो सेमीफाइनल या फिर फाइनल में पहुंच जाता है, लेकिन पता नहीं क्यों जीत नहीं पाता. इसलिए आज हमने कोई कसर नहीं छोड़ी है. भगवान भोलेनाथ का जल अभिषेक कर उन्हें प्रसन्न किया है और उनसे कामना की है कि इस बार भारतीय टीम फाइनल जरूर जीते.

आज है टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल: गौरतलब है कि आज वेस्टइंडीज और संयुक्त राज्य अमेरिका के संयुक्त आयोजन वाले आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप क्रिकेट का फाइनल मैच है. फाइनल मैच भारत और दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) के बीच खेला जाएगा. दोनों के बीच फाइनल का खिताबी मुकाबला वेस्टइंडीज के बारबाडोस में केंसिंग्टन ओवल स्टेडियम में आयोजित होगा. इस मैच में के जरिए टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप की दूसरी ट्रॉफी अपने नाम करने के लिए जोर लगाएगी. उधर दक्षिण अफ्रीका पहली बार ट्रॉफी जीतने की उम्मीद में मैदान पर उतरेगा.
ये भी पढ़ें:

T20 World Cup में जीत के लिए साधु संतों ने की प्रार्थना. (ETV Bharat)

हरिद्वार: आज भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी20 वर्ल्ड कप फाइनल मैच को लेकर पूरा देश उत्साहित है. ऐसे में साधु संत भी भारत और साउथ अफ्रीका के मैच को लेकर काफी उत्साहित देखने को मिले. आज हरिद्वार के प्राचीन अवधूत मंडल आश्रम में साधु संतों द्वारा भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक कर कामना की गई कि वह भारतीय टीम पर अपनी कृपा दृष्टि बनाए और इस बार टी20 वर्ल्ड कप भारत को जीत दिलाएं.

संतों ने भारत की जीत के लिए भोलेनाथ का जलाभिषेक किया : इस दौरान साधु संतों ने कहा कि भारत विश्व गुरु बनने की राह पर है. उसी कड़ी में आज टी20 वर्ल्ड कप में भारत विश्व गुरु बनने की नींव जीत से रखेगा. हमने भगवान भोलेनाथ से कामना की है और उनका जल अभिषेक किया है. हमें उम्मीद है कि भगवान भोलेनाथ हमारी मनोकामना को पूर्ण करेंगे और भारत को इस बार वर्ल्ड कप जरूर जिताएंगे.

इसी के साथ साधु संतों ने कहा कि हर बार भारत विश्व कप में या तो सेमीफाइनल या फिर फाइनल में पहुंच जाता है, लेकिन पता नहीं क्यों जीत नहीं पाता. इसलिए आज हमने कोई कसर नहीं छोड़ी है. भगवान भोलेनाथ का जल अभिषेक कर उन्हें प्रसन्न किया है और उनसे कामना की है कि इस बार भारतीय टीम फाइनल जरूर जीते.

आज है टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल: गौरतलब है कि आज वेस्टइंडीज और संयुक्त राज्य अमेरिका के संयुक्त आयोजन वाले आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप क्रिकेट का फाइनल मैच है. फाइनल मैच भारत और दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) के बीच खेला जाएगा. दोनों के बीच फाइनल का खिताबी मुकाबला वेस्टइंडीज के बारबाडोस में केंसिंग्टन ओवल स्टेडियम में आयोजित होगा. इस मैच में के जरिए टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप की दूसरी ट्रॉफी अपने नाम करने के लिए जोर लगाएगी. उधर दक्षिण अफ्रीका पहली बार ट्रॉफी जीतने की उम्मीद में मैदान पर उतरेगा.
ये भी पढ़ें:

Last Updated : Jun 29, 2024, 2:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.