हरिद्वार: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी इन दिनों अमेरिका की यात्रा पर है. अमेरिका में राहुल गांधी कई कार्यक्रमों में हिस्सा ले रहे हैं. इस बार भी उन्होंने विदेश दौरे के दौरान बीजेपी संगठन और मोदी सरकार के खिलाफ की बयान दिए. राहुल गांधी के इन बयानों पर उत्तराखंड के पूर्व सीएम और हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत की भी प्रतिक्रिया आई है.
हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि राहुल गांधी के नाना जवाहरलाल नेहरू ने भी कश्मीर के मुद्दे को UNO के हवाले किया था. राहुल गांधी भी आज वही काम कर रहे हैं. त्रिवेंद्र सिंह रावत ने राहुल गांधी को नसीहत देते हुए कहा कि यदि देश के खिलाफ कोई बात कहनी तो वो अपने घर (देश) में कहें. राहुल गांधी दुनिया में जाकर क्या बताना चाहते है. विदेश में राहुल गांधी के इस तरह के बयान देशवासियों का अपमान है.
गिरिराज सिंह की टिप्पणी पर त्रिवेंद्र का बयान: वहीं राहुल गांधी के बयानों पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा था कि उनके खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा होना चाहिए. गिरिराज सिंह के इस बयान पर त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि गिरिराज सिंह ने क्या कहा उन्होंने सुना नहीं, लेकिन राहुल गांधी की इस तरह की हरकते सही नहीं हैं.
राहुल गांधी का बयान: गौरतलब है कि राहुल गांधी अमरेकी में अलग-अलग कार्यक्रमों में हिस्सा ले रहे है, जहां वो बीजेपी की जमकर आलोचना कर रहे है. राहुल गांधी ने अपने एक बयान में कहा कि भारत भाषाओं को संघ. यह परंपराओं का संघ है. लेकिन वे (बीजेपी) कहते है कि यह एक संघ नहीं है, बल्कि ये अलग है. बीजेपी के लिए सिर्फ एक विचारधारा महत्वपूर्ण है और उस विचारधार का मुख्यालय नागपुर में है. इसी को लेकर सारी लड़ाई है.
बता दें कि, मंगलवार 10 सितंबर को त्रिवेंद्र सिंह रावत हरिद्वार में श्रीचंद्र जयंती के अवसर पर बड़ा उदासीन अखाड़े की ओर से निकाली जा रही शोभा यात्रा में शामिल होने आए थे, तभी पत्रकारों ने त्रिवेंद्र सिंह रावत से राहुल गांधी को लेकर सवाल किए जिसका उन्होंने ये जवाब दिया.
पढ़ें---
- सुर्खियों में गणेश जोशी संपत्ति विवाद, त्रिवेंद सिंह ने धामी सरकार को दिया गीता ज्ञान, जानिये क्या कहा
- हरिद्वार ज्वेलरी शोरूम लूटकांड पर हमलावर हुए सांसद त्रिवेंद्र, अपनी ही सरकार की पुलिस को घेरा, लॉ एंड ऑर्डर पर उठाये सवाल
- त्रिवेंद्र की 'आम पार्टी' में पहुंचे हरदा, सियासत में 'रावत' और 'दावत' के हो रहे चर्चे