बीजापुर: बुगदिचेरू के जंगलों में सर्चिंग के दौरान सीआरपीएफ की टीम ने दो नक्सलियों को पकड़ा. पकड़े गए नक्सली जंगल में घात लगातर हमले की फिराक में थे. सीआरपीएफ की टीम ने दोनों नक्सलियों को धर दबोचा. पकड़े गए नक्सलियों की पहचान हेमला हुंगा और पुनेम बुधरु के तौर पर हुई है. हेमला हुंगा पर सरकार ने एक लाख का इनाम रखा था. पकड़ा गया दूसरा नक्सली पुनेम बधुरु जंगल में आईईडी लगाने का एक्सपर्ट है.
दो हार्डकोर नक्सली गिरफ्तार: बुगदिचेरु के जंगलों में सर्चिंग के दौरान जवानों के हत्थे दो नक्सली चढ़े. बीजापुर पुलिस के मुताबिक पकड़े गए दोनों नक्सली लंबे वक्त से फरार चल रहे थे. पुलिस लगातार उनकी तलाश में जुटी थी. गुंडम गांव के पास जब पुलिस की टीम पहुंची तो वहां पर उनको दो लोग संदिग्ध हालत में जवानों से बचते मिले.
पुनेम बुधरु है बम प्लांट करने में माहिर: पुलिस के मुताबिक पुनेम बुधरु बम लगाने और उसे ब्लास्ट करने में माहिर नक्सली है. पुनेम के पकड़े जाने के बाद जवानों ने राहत की सांस ली है. दूसरे पकड़े गए नक्सली हुंगा पर पुलिस ने एक लाख का इनाम रखा था. हुंगा नक्सलियों की दंडकारण्य कमेटी के आदिवासी किसान मजदूर संगठन का सक्रिय सदस्य है. पकड़े गए दोनों नक्सली साल 2022 में हुए पेगड़ापल्ली हमले के मास्टरमाइंड हैं.
नक्सलियों की खैर नहीं: पूरे बस्तर में इन दिनों नक्सलियों के खिलाफ एंटी ऑपरेशन चलाया जा रहा है. नक्सल ऑपरेशन के दौरान बड़ी संख्या में अबतक माओवादी गिरफ्तार हो चुके हैं. सरकार की पूनो नर्कोम और लोन वर्राटू योजना भी रंग ला रही है. बड़ी संख्या में नक्सली हिंसा का रास्ता छोड़ अब मुख्यधारा की और लौटने लगे हैं. बस्तर में 19 अप्रैल को मतदान होना है. मतदान से पहले बीजापुर में सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया गया है.