हमीरपुर: Ambulance Stuck in Traffic Jam: जिले के ललपुरा थाना क्षेत्र के बजेहटा मोड़ के पास बुधवार शाम बेकाबू लोडर की टक्कर से बाइक सवार देवर-भाभी की मौके पर मौत हो गई. जबकि हादसे में आठ माह का बच्चा घायल हो गया. पुलिस ने बच्चे को एंबुलेंस से जिला अस्पताल भिजवाया. लेकिन कानपुर-सागर हाईवे पर बेतवा नदी के पुल पर लगे जाम में फंसने के चलते बच्चे की मौत हो गई. चालक लोडर छोड़कर फरार हो गया.
थाना ललपुरा के बजेहटा गांव निवासी 24 वर्षीय रोहित साहू अपनी 25 वर्षीय भाभी रीति साहू के साथ आठ माह के बीमार भतीजे रिहाल को दिखाने हमीरपुर आया था. शाम को लौटते समय राठ स्टेट हाईवे पर मोड़ के पास पहुंचा ही था कि सामने से तेज रफ्तार लोडर ने बाइक में टक्कर मार दी.
टक्कर इतनी तेज थी कि रोहित और रीति उछलकर झाड़ियों में जा गिरे. दोनों ने ही घटनास्थल पर दम तोड़ दिया. रिहाल गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे अस्पताल लेकर जा रहे थे पर बेतवा नदी के पुल पर भीषण जाम के चलते एंबुलेंस एक घंटे तक फंसी रही.
इसी बीच मासूम की भी सांसें थम गईं. परिजन जब उसे लेकर अस्पताल पहुंचे तो डॉक्टरों ने चेकअप के बाद मृत घोषित कर दिया. बहू, बेटे और पोते की मौत से चंद्रकली बदहवास हो गई. परिजन उसे संभालने की कोशिश करते रहे.
रिहाल के साथ आए शीलू ने बताया कि बेतवा नदी के पुल पर लंबा जाम लगा था. एंबुलेंस जाम में ही फंस गई. करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद एंबुलेंस जाम से निकली. लेकिन, तब तक रिहाल की सांसे थम चुकी थीं. उसे देखते ही डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.
विवांर थाना प्रभारी ने बताया शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. लोडर को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई की जा रही है. बताया कि लोडर चालक मौके से फरार हो गया है. उसकी तलाश की जा रही है.