ETV Bharat / bharat

हल्द्वानी हिंसा के मास्टरमाइंड की तलाश तेज, यूपी, हरियाणा, दिल्ली में दबिश, खातों के साथ कॉल डिटेल पर नजर - अब्दुल मलिक की कॉल डिटेल

Haldwani violence case, Haldwani violence mastermind Abdul Malik ​ हल्द्वानी हिंसा मामले में पुलिस लगातार एक्शन में हैं. इस मामले में अब तक कई आरोपियों के घर की कुर्की हो चुकी है. साथ ही हल्द्वानी हिंसा के मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक और उसके बेटे के खिलाफ लुकआउट नोटिस भी जारी कर दिया गया है. अब्दुल मलिक की तलाश में पुलिस उत्तर प्रदेश, हरियाणा और दिल्ली में दबिश दे रही है. इसके साथ ही उसके खातों के साथ ही कॉल डिटेल पर भी पुलिस की नजर है.

Etv Bharat
हल्द्वानी हिंसा के मास्टरमाइंड की तलाश तेज
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Feb 19, 2024, 5:14 PM IST

देहरादून: हल्द्वानी हिंसा मामले का मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक अभी भी फरार है. अब्दुल मलिक की तलाश में उत्तराखंड पुलिस लगातार दबिश दे रही है. हल्द्वानी हिंसा मामले का मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक की तलाश न केवल उत्तराखंड बल्कि पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश, हरियाणा और दिल्ली में भी की जा रही है. हल्द्वानी हिंसा के मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक के कनेक्शन को देखते हुए पुलिस पहले ही उसके खिलाफ लुक आउट सर्कुलर जारी कर चुकी है. इसके साथ ही पुलिस अब्दुल मलिक और उसके साथियों से जुड़े बैंक खातों को भी खंगाल रही है. हल्द्वानी हिंसा के जुड़ी कड़ियों को जोड़ने के लिए पुलिस अब्दुल मलिक की कॉल डिटेल्स भी निकाल रही है.

पड़ोसी राज्यों में अब्दुल मलिक की तलाश: बनभूलपूरा में हुई हिंसा प्रकरण को लेकर पुलिस की जांच जारी है. फिलहाल पुलिस का पूरा ध्यान कथित मुख्य साजिशकर्ता अब्दुल मलिक की गिरफ्तारी पर है. अब्दुल मलिक के साथ उसके बेटे और चार अन्य लोगों को भी पुलिस तलाश कर रही है. खबर है कि पुलिस ने उत्तराखंड में अब्दुल मलिक से जुड़े तमाम लोगों के यहां दबिश दी है. इसके अलावा बरेली, हरियाणा और दिल्ली के कई इलाको में भी पुलिस निगरानी बनाये हुए है. इस दौरान तमाम जगहों पर करीब 1500 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरा खंगाले गए हैं. खबर है कि जल्द ही पुलिस अब्दुल मलिक पर इनाम घोषित करने की भी तैयारी कर रही है.

खाते खंगालेगी पुलिस, कॉल डिटेल पर भी होगा काम: हल्द्वानी हिंसा मामले में अब तक अब तक 58 उपद्रवियों को पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. अभी भी कई उपद्रवी पुलिस की रडार पर हैं. जिनकी खोजबीन की जा रही है. एक तरफ पुलिस अब्दुल मलिक की तलाश में जुटी हुई है तो दूसरी तरफ उपद्रवियों के खातों को भी खंगाला जा रहा है. खास तौर पर अब्दुल मलिक के बैंक खातों की जांच की जा रही है. इसमें अब तक के ट्रांजैक्शन का भी ब्यौरा पुलिस निकालने की कोशिश कर रही है. जिससे उपद्रव को लेकर फंडिंग की संभावनाओं की जांच की जा सके. पुलिस अब्दुल मलिक के रिश्तेदारों के बैंक खातों पर भी निगाह बनाये हुए है. उनसे जुड़ी जानकारियां भी लेने की कोशिश हो रही है. साथ ही कॉल डिटेल पर भी काम किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें-

देहरादून: हल्द्वानी हिंसा मामले का मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक अभी भी फरार है. अब्दुल मलिक की तलाश में उत्तराखंड पुलिस लगातार दबिश दे रही है. हल्द्वानी हिंसा मामले का मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक की तलाश न केवल उत्तराखंड बल्कि पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश, हरियाणा और दिल्ली में भी की जा रही है. हल्द्वानी हिंसा के मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक के कनेक्शन को देखते हुए पुलिस पहले ही उसके खिलाफ लुक आउट सर्कुलर जारी कर चुकी है. इसके साथ ही पुलिस अब्दुल मलिक और उसके साथियों से जुड़े बैंक खातों को भी खंगाल रही है. हल्द्वानी हिंसा के जुड़ी कड़ियों को जोड़ने के लिए पुलिस अब्दुल मलिक की कॉल डिटेल्स भी निकाल रही है.

पड़ोसी राज्यों में अब्दुल मलिक की तलाश: बनभूलपूरा में हुई हिंसा प्रकरण को लेकर पुलिस की जांच जारी है. फिलहाल पुलिस का पूरा ध्यान कथित मुख्य साजिशकर्ता अब्दुल मलिक की गिरफ्तारी पर है. अब्दुल मलिक के साथ उसके बेटे और चार अन्य लोगों को भी पुलिस तलाश कर रही है. खबर है कि पुलिस ने उत्तराखंड में अब्दुल मलिक से जुड़े तमाम लोगों के यहां दबिश दी है. इसके अलावा बरेली, हरियाणा और दिल्ली के कई इलाको में भी पुलिस निगरानी बनाये हुए है. इस दौरान तमाम जगहों पर करीब 1500 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरा खंगाले गए हैं. खबर है कि जल्द ही पुलिस अब्दुल मलिक पर इनाम घोषित करने की भी तैयारी कर रही है.

खाते खंगालेगी पुलिस, कॉल डिटेल पर भी होगा काम: हल्द्वानी हिंसा मामले में अब तक अब तक 58 उपद्रवियों को पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. अभी भी कई उपद्रवी पुलिस की रडार पर हैं. जिनकी खोजबीन की जा रही है. एक तरफ पुलिस अब्दुल मलिक की तलाश में जुटी हुई है तो दूसरी तरफ उपद्रवियों के खातों को भी खंगाला जा रहा है. खास तौर पर अब्दुल मलिक के बैंक खातों की जांच की जा रही है. इसमें अब तक के ट्रांजैक्शन का भी ब्यौरा पुलिस निकालने की कोशिश कर रही है. जिससे उपद्रव को लेकर फंडिंग की संभावनाओं की जांच की जा सके. पुलिस अब्दुल मलिक के रिश्तेदारों के बैंक खातों पर भी निगाह बनाये हुए है. उनसे जुड़ी जानकारियां भी लेने की कोशिश हो रही है. साथ ही कॉल डिटेल पर भी काम किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.