ETV Bharat / bharat

ज्ञानवापी केस: हाईकोर्ट ने हिंदू पक्ष को ASI सर्वे रिपोर्ट की कॉपी दाखिल करने को कहा - Allahabad High Court on Gyanvapi - ALLAHABAD HIGH COURT ON GYANVAPI

वाराणसी में ज्ञानवापी मस्जिद में वुजूखाना का भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) से सर्वे कराने की मांग को लेकर दायर पुनरीक्षण याचिका पर हाईकोर्ट ने याची के अधिवक्ता को पूर्व में हुए सर्वे की रिपोर्ट दाखिल करने का निर्देश दिया.

Photo Credit- ETV Bharat
ज्ञानवापी केस की इलाहाबाद हाईकोर्ट में सुनवाई (Photo Credit- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 1, 2024, 7:36 PM IST

प्रयागराज: ज्ञानवापी मस्जिद स्थित वजूखाने का भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) से सर्वे कराने की मांग को लेकर दायर पुनरीक्षण याचिका पर इलाहाबाद हाईकोर्ट ने याची के अधिवक्ता को पूर्व में हुए सर्वे की रिपोर्ट दाखिल करने का निर्देश दिया है. मामले की अगली सुनवाई अब 22 अक्टूबर को होगी. मंगलवार को न्यायमूर्ति रोहित रंजन अग्रवाल की पीठ में राखी सिंह की ओर से दाखिल याचिका पर सुनवाई हुई. याची के अधिवक्ता सौरभ तिवारी ने पूरक हलफनामा दाखिल किया. मुस्लिम पक्ष ने भी जवाबी हलफनामा दाखिल किया.

इससे पूर्व की सुनवाई में कोर्ट ने याची के अधिवक्ता से सहवादिनी लक्ष्मी देवी व अन्य द्वारा वाराणसी की अदालत में शिवलिंग के ASI सर्वे की मांग वाली वह याचिका प्रस्तुत करने का निर्देश दिया था. मंदिर पक्ष का कहना है कि ज्ञानवापी परिसर के धार्मिक चरित्र के निर्धारण हेतु शिवलिंग के आसपास के क्षेत्र का वैज्ञानिक सर्वे आवश्यक है. उनका कहना था कि एएसआई ने 24 जुलाई से लेकर दो नवंबर 2023 तक जो वैज्ञानिक सर्वे किया था.

उसमें शिवलिंग के आसपास का क्षेत्र ( वजूखाना) शामिल नहीं है. हाईकोर्ट ने याची के अधिवक्ता से पूछा कि जब सुप्रीम कोर्ट ने शिवलिंग के वैज्ञानिक सर्वे संबंधी हाईकोर्ट के आदेश पर रोक लगाई है, तो यह कोर्ट कैसे आदेश दे सकता है? अधिवक्ता सौरभ तिवारी के अनुसार राखी सिंह की वर्तमान पुनरीक्षण याचिका शिवलिंग छोड़ कर बाकी क्षेत्र के ASI से वैज्ञानिक सर्वे कराने की मांग को लेकर है और लक्ष्मी देवी के प्रार्थना पत्र से अलग है.

राखी सिंह की पुनरीक्षण याचिका में वजूखाने के सर्वे की मांग वाली अर्जी वाराणसी जिला जज द्वारा खारिज किए जाने को चुनौती दी गई है. हाईकोर्ट ने राखी सिंह के अधिवक्ता सौरभ तिवारी को एएसआई सर्वे रिपोर्ट की कॉपी दाखिल करने को कहा है. इस पर उन्होंने अगली सुनवाई से पूर्व इसे दाखिल करने का भरोसा दिया.

ये भी पढ़ें- योगी कैबिनेट की बैठक; 28 जिलों में लागू होगी यूपी एग्रीज योजना, मोटे अनाजों की एमएसपी तय, 1 लाख युवाओं को मिलेगा 5 लाख का लोन - Yogi cabinet decision

प्रयागराज: ज्ञानवापी मस्जिद स्थित वजूखाने का भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) से सर्वे कराने की मांग को लेकर दायर पुनरीक्षण याचिका पर इलाहाबाद हाईकोर्ट ने याची के अधिवक्ता को पूर्व में हुए सर्वे की रिपोर्ट दाखिल करने का निर्देश दिया है. मामले की अगली सुनवाई अब 22 अक्टूबर को होगी. मंगलवार को न्यायमूर्ति रोहित रंजन अग्रवाल की पीठ में राखी सिंह की ओर से दाखिल याचिका पर सुनवाई हुई. याची के अधिवक्ता सौरभ तिवारी ने पूरक हलफनामा दाखिल किया. मुस्लिम पक्ष ने भी जवाबी हलफनामा दाखिल किया.

इससे पूर्व की सुनवाई में कोर्ट ने याची के अधिवक्ता से सहवादिनी लक्ष्मी देवी व अन्य द्वारा वाराणसी की अदालत में शिवलिंग के ASI सर्वे की मांग वाली वह याचिका प्रस्तुत करने का निर्देश दिया था. मंदिर पक्ष का कहना है कि ज्ञानवापी परिसर के धार्मिक चरित्र के निर्धारण हेतु शिवलिंग के आसपास के क्षेत्र का वैज्ञानिक सर्वे आवश्यक है. उनका कहना था कि एएसआई ने 24 जुलाई से लेकर दो नवंबर 2023 तक जो वैज्ञानिक सर्वे किया था.

उसमें शिवलिंग के आसपास का क्षेत्र ( वजूखाना) शामिल नहीं है. हाईकोर्ट ने याची के अधिवक्ता से पूछा कि जब सुप्रीम कोर्ट ने शिवलिंग के वैज्ञानिक सर्वे संबंधी हाईकोर्ट के आदेश पर रोक लगाई है, तो यह कोर्ट कैसे आदेश दे सकता है? अधिवक्ता सौरभ तिवारी के अनुसार राखी सिंह की वर्तमान पुनरीक्षण याचिका शिवलिंग छोड़ कर बाकी क्षेत्र के ASI से वैज्ञानिक सर्वे कराने की मांग को लेकर है और लक्ष्मी देवी के प्रार्थना पत्र से अलग है.

राखी सिंह की पुनरीक्षण याचिका में वजूखाने के सर्वे की मांग वाली अर्जी वाराणसी जिला जज द्वारा खारिज किए जाने को चुनौती दी गई है. हाईकोर्ट ने राखी सिंह के अधिवक्ता सौरभ तिवारी को एएसआई सर्वे रिपोर्ट की कॉपी दाखिल करने को कहा है. इस पर उन्होंने अगली सुनवाई से पूर्व इसे दाखिल करने का भरोसा दिया.

ये भी पढ़ें- योगी कैबिनेट की बैठक; 28 जिलों में लागू होगी यूपी एग्रीज योजना, मोटे अनाजों की एमएसपी तय, 1 लाख युवाओं को मिलेगा 5 लाख का लोन - Yogi cabinet decision

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.