ETV Bharat / bharat

मादा चीता वीरा कूनो नेशनल पार्क से भागी, लोकेशन ट्रेस करने में जुटी टीम - cheeta Veera escap from kuno

Female Cheeta Veera Escap From Kuno: मादा चीता वीरा कूनो नेशनल पार्क से बाहर निकल गई है. आसपास के गांव में उसकी लोकेशन मिल रही है. पार्क प्रबंधन की टीम उसकी लोकेशन ट्रेस करने में जुटा है.

cheeta veera escap from kuno
मादा चीता वीरा कूनो नेशनल पार्क से भागी
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 30, 2024, 1:43 PM IST

ग्वालियर/श्योपुर। अफ्रीका से आई मादा चीता वीरा कूनो नेशनल पार्क से बाहर निकल गई है. वीरा के वीरपुर तहसील में होने की लोकेशन मिली है. वन विभाग की टीम लगातार वीरा को सर्च कर रही है. बताया जा रहा है कि मादा चीता वीरपुर पुलिस थाने के पास कोंनदे नाले के पास देखी गई है. वन विभाग लगातार मादा चीता को ट्रेस करने में जुटा है.

रिहायशी बस्ती के पास मिली लोकेशन

जानकारी के मुताबिक मादा चीता वीरा दो दिनों से कूनो नेशनल पार्क से बाहर है. उसकी लोकेशन वीरपुर तहसील के पास रिहायशी बस्ती के पास देखी जा रही है. बताया जाता है कि सोमवार को वीरपुर पुलिस थाने की बाउंड्री वाल के पास कोंनदे नाले के पास देखी गई. इसके बाद वीरा सीताराम गांव के पास श्यारदा पचांयत की सरपंच के घर के पीछे देखी गई है. जिसे देखने के लिए सरपंच के घर लोगों की भीड़ इकठ्ठी हो गई. वन विभाग का अमला भी चीते की लोकेशन को ट्रेस करते हुए वीरपुर के आसपास घूम रहा है.

ये भी पढ़ें:

बाड़े से जंगल में छोड़ा गया था

कूनो नेशनल पार्क के बाड़े से मादा चीता वीरा को 20 दिसम्बर को स्वास्थ्य परीक्षण करने के बाद खुले जंगल में छोड़ा गया था.कूनो नेशनल पार्क में डॉक्टरों की टीम ने वीरा को स्वस्थ बताया था. मादा चीता वीरा को कूनो राष्ट्रीय उद्यान के नयागांव वन क्षेत्र में छोड़ा गया था. यह क्षेत्र पीपल बावड़ी पर्यटन जोन के अंतर्गत आता है.दक्षिण अफ्रीका से पिछले साल 18 फरवरी को भारत में चीतों की दूसरी खेप लाई गई थी जिसमें 12 चीतों को कूनो नेशनल पार्क लाया गया था. उसी में से मादा चीता वीरा भी थी.

ग्वालियर/श्योपुर। अफ्रीका से आई मादा चीता वीरा कूनो नेशनल पार्क से बाहर निकल गई है. वीरा के वीरपुर तहसील में होने की लोकेशन मिली है. वन विभाग की टीम लगातार वीरा को सर्च कर रही है. बताया जा रहा है कि मादा चीता वीरपुर पुलिस थाने के पास कोंनदे नाले के पास देखी गई है. वन विभाग लगातार मादा चीता को ट्रेस करने में जुटा है.

रिहायशी बस्ती के पास मिली लोकेशन

जानकारी के मुताबिक मादा चीता वीरा दो दिनों से कूनो नेशनल पार्क से बाहर है. उसकी लोकेशन वीरपुर तहसील के पास रिहायशी बस्ती के पास देखी जा रही है. बताया जाता है कि सोमवार को वीरपुर पुलिस थाने की बाउंड्री वाल के पास कोंनदे नाले के पास देखी गई. इसके बाद वीरा सीताराम गांव के पास श्यारदा पचांयत की सरपंच के घर के पीछे देखी गई है. जिसे देखने के लिए सरपंच के घर लोगों की भीड़ इकठ्ठी हो गई. वन विभाग का अमला भी चीते की लोकेशन को ट्रेस करते हुए वीरपुर के आसपास घूम रहा है.

ये भी पढ़ें:

बाड़े से जंगल में छोड़ा गया था

कूनो नेशनल पार्क के बाड़े से मादा चीता वीरा को 20 दिसम्बर को स्वास्थ्य परीक्षण करने के बाद खुले जंगल में छोड़ा गया था.कूनो नेशनल पार्क में डॉक्टरों की टीम ने वीरा को स्वस्थ बताया था. मादा चीता वीरा को कूनो राष्ट्रीय उद्यान के नयागांव वन क्षेत्र में छोड़ा गया था. यह क्षेत्र पीपल बावड़ी पर्यटन जोन के अंतर्गत आता है.दक्षिण अफ्रीका से पिछले साल 18 फरवरी को भारत में चीतों की दूसरी खेप लाई गई थी जिसमें 12 चीतों को कूनो नेशनल पार्क लाया गया था. उसी में से मादा चीता वीरा भी थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.