ETV Bharat / bharat

ग्वालियर में ग्रामीण किसान का आरोप, जादू-टोने के शक में दबंगों ने खिलाया मल, जांच के आदेश

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 1, 2024, 5:10 PM IST

Gwalior Farmer Brutality: एमपी के ग्वालियर में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां कुछ दबंगों ने एक ग्रामीण किसान को पहले तो पीटा बाद में उसे जबरन मल खिलाया. ग्रामीणों को किसान पर जादू-टोने करने का शक था.

Gwalior Farmer Brutality
ग्वालियर में ग्रामीण किसान को खिलाया मल
ग्वालियर में ग्रामीण किसान का आरोप

ग्वालियर। मध्य प्रदेश में ग्वालियर जिले के आंतरी थाना क्षेत्र के निहोना गांव में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां एक फरियादी किसान ने गुरुवार को एसपी ऑफिस में पहुंचकर अपने साथ हुए घटनाक्रम का सिलसिले वार ब्यौरा दिया है. किसान का आरोप है कि गांव के ही श्यामवीर गुर्जर, राकेश, बंटी, दीनू कल्ला नाई आदि जादू-टोना के शक के चलते 28 जनवरी की सुबह उसके घर के अंदर घुस गए और मारपीट की. इतना ही नहीं जबरन अपने साथ खेत में बने मकान पर ले गए. उसकी पत्नी के साथ अभद्रता की और किसान को मल खिलाया.

ग्रामीण किसान को खिलाया मल

पीड़ित ग्रामीण किसान का आरोप है कि 28 जनवरी की सुबह गांव के ही श्यामवीर गुर्जर, राकेश, बंटी, दीनू कल्ला नाई अचानक उसके घर पहुंच गए. जहां पहले तो उन्होंने किसान के साथ मारपीट की. इसके बाद उसे जबरन पकड़ कर खेत में बने एक मकान पर ले जाने लगे. इन दबंगों को रोकने के लिए उसकी पत्नी भी पीछे-पीछे गई. जहां उसने इन लोगों का विरोध जताया. जिस पर उसके साथ पी मारपीट की और कपड़े फाड़ दिए. इसके बाद इन लोगों ने उसे जबरन लिटा दिया और श्यामवीर जनक सिंह, राकेश और बंटी आदि ने मारपीट करते हुए उसे मानव मल खिलाया. जिससे उसे उल्टियां हो गईं.

यहां पढ़ें...

ग्रामीणों को किसान पर जादू-टोना का शक

गांव के ही एक ग्रामीण जब पुलिस को इस घटना की सूचना दी, तो आंतरी पुलिस ने आकर उसे आरोपियों के कब्जे से मुक्त कराया. किसान का यह भी आरोप है कि उसे पुलिस थाने ले जाया गया. जहां पुलिस की मौजूदगी में श्यामवीर और उन लोगों ने डराया धमकाया. बाद में थाना प्रभारी ने उसे प्रताड़ित किया. बताया जा रहा है कि ग्रामीणों को शक है कि किसान जादू टोना और काला जादू करता है. जिसके चलते उसे इस अमानवीय कृत्य से दो चार होना पड़ा. फरियादी का यह भी कहना है कि आंतरी पुलिस आरोपियों के खिलाफ उचित कार्रवाई नहीं कर रही है. इसलिए उसे मजबूरी में वरिष्ठ अधिकारियों से पास गुहार लगाने आना पड़ा है.

मामले की गंभीरता देखते हुए एडिशनल एसपी ऋषिकेश मीणा ने इस मामले में देहात के एडिशनल एसपी और एसडीओपी को मौके पर भेजा है और मामले की तस्दीक होने के बाद प्रभावी कार्रवाई के भी निर्देश दिए गए हैं.

ग्वालियर में ग्रामीण किसान का आरोप

ग्वालियर। मध्य प्रदेश में ग्वालियर जिले के आंतरी थाना क्षेत्र के निहोना गांव में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां एक फरियादी किसान ने गुरुवार को एसपी ऑफिस में पहुंचकर अपने साथ हुए घटनाक्रम का सिलसिले वार ब्यौरा दिया है. किसान का आरोप है कि गांव के ही श्यामवीर गुर्जर, राकेश, बंटी, दीनू कल्ला नाई आदि जादू-टोना के शक के चलते 28 जनवरी की सुबह उसके घर के अंदर घुस गए और मारपीट की. इतना ही नहीं जबरन अपने साथ खेत में बने मकान पर ले गए. उसकी पत्नी के साथ अभद्रता की और किसान को मल खिलाया.

ग्रामीण किसान को खिलाया मल

पीड़ित ग्रामीण किसान का आरोप है कि 28 जनवरी की सुबह गांव के ही श्यामवीर गुर्जर, राकेश, बंटी, दीनू कल्ला नाई अचानक उसके घर पहुंच गए. जहां पहले तो उन्होंने किसान के साथ मारपीट की. इसके बाद उसे जबरन पकड़ कर खेत में बने एक मकान पर ले जाने लगे. इन दबंगों को रोकने के लिए उसकी पत्नी भी पीछे-पीछे गई. जहां उसने इन लोगों का विरोध जताया. जिस पर उसके साथ पी मारपीट की और कपड़े फाड़ दिए. इसके बाद इन लोगों ने उसे जबरन लिटा दिया और श्यामवीर जनक सिंह, राकेश और बंटी आदि ने मारपीट करते हुए उसे मानव मल खिलाया. जिससे उसे उल्टियां हो गईं.

यहां पढ़ें...

ग्रामीणों को किसान पर जादू-टोना का शक

गांव के ही एक ग्रामीण जब पुलिस को इस घटना की सूचना दी, तो आंतरी पुलिस ने आकर उसे आरोपियों के कब्जे से मुक्त कराया. किसान का यह भी आरोप है कि उसे पुलिस थाने ले जाया गया. जहां पुलिस की मौजूदगी में श्यामवीर और उन लोगों ने डराया धमकाया. बाद में थाना प्रभारी ने उसे प्रताड़ित किया. बताया जा रहा है कि ग्रामीणों को शक है कि किसान जादू टोना और काला जादू करता है. जिसके चलते उसे इस अमानवीय कृत्य से दो चार होना पड़ा. फरियादी का यह भी कहना है कि आंतरी पुलिस आरोपियों के खिलाफ उचित कार्रवाई नहीं कर रही है. इसलिए उसे मजबूरी में वरिष्ठ अधिकारियों से पास गुहार लगाने आना पड़ा है.

मामले की गंभीरता देखते हुए एडिशनल एसपी ऋषिकेश मीणा ने इस मामले में देहात के एडिशनल एसपी और एसडीओपी को मौके पर भेजा है और मामले की तस्दीक होने के बाद प्रभावी कार्रवाई के भी निर्देश दिए गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.