ETV Bharat / bharat

ये है ग्वालियर का चायवाला प्रत्याशी, 27 बार लड़ चुके हैं चुनाव, राष्ट्रपति पद के लिए भी ठोकी थी दावेदारी - gwalior chaiwala candidate - GWALIOR CHAIWALA CANDIDATE

एमपी के ग्वालियर का चाय वाला प्रधानमंत्री की कुर्सी तक तो नहीं पहुंच पाया, लेकिन इस ख्वाहिश में अब तक चायवाला आनंद कुशवाहा 27 चुनाव लड़ चुका है. पार्षद से लेकर मेयर विधायक और लोकसभा के चुनाव में कुशवाहा अपनी किस्मत आजमा चुके हैं. दिलचस्प बात ये है कि अब तक के चुनाव उन्होंने केतली के चुनाव चिन्ह पर ही लड़े हैं. जब केतली चुनाव चिन्ह नहीं मिला तो उन्होंने नाम वापस ले लिया.

GWALIOR CHAIWALA CANDIDATE
ये है ग्वालियर का चायवाला प्रत्याशी, 27 बार लड़ चुका है चुनाव, राष्ट्रपति पद के लिए भी ठोकी थी दावेदारी
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Apr 1, 2024, 8:46 PM IST

Updated : Apr 1, 2024, 10:51 PM IST

ये है ग्वालियर का चायवाला प्रत्याशी

ग्वालियर। किसी को घूमने का तो किसी को खाने पीने का शौक होता है, कई लोग तो अलग अलग तरह की चीजे इकट्ठा करते हैं, लेकिन ग्वालियर में एक चायवाले को चुनाव लड़ने का ऐसा जुनून है कि वह अब तक एक दो नहीं बल्कि 27 चुनाव लड़ चुका है. अब लोकसभा चुनाव में हिस्सा लेकर इसे अपना 28वां चुनाव बनाएगा. ये शख्स हैं आनंद कुशवाहा चायवाले. जो ग्वालियर समाधिया कॉलोनी में एक छोटी सी चाय की दुकान चलाते हैं.

दिल में चुभ गई थी नारायण सिंह कुशवाहा की बात

चायवाले आनंद कुशवाहा के चुनाव लड़ने के इस जुनून के पीछे की कहानी भी सुनिए...आनंद कुशवाहा बताते हैं कि, 'अपने समाज में उनका उठाना बैठना था. 1994 में उन्होंने पहली बार पार्षद का चुनाव लड़ने का मन बनाया और फार्म भी भरा. उसी चुनाव में पूर्व मंत्री जो उस समय मंत्री नहीं थे नारायण सिंह कुशवाहा भी पार्षद का चुनाव लड़ रहे थे, ऐसे में सामाजिक समन्वय के लिए आनंद कुशवाहा ने अपना नाम वापस ले लिया, लेकिन कुछ वक्त में नारायण सिंह के तेवर बदल गये और उन्होंने आनंद कुशवाह चाय वाले से ऐसे कुछ शब्द कह दिए, जो उनके दिल में घर कर गये और उन्होंने उसी वक्त फैसला कर लिया कि अब वे हर हाल में चुनाव लड़ेंगे.'

gwalior chaiwala candidate
ग्वालियर के चाय बेचने वाले आनंद कुशवाहा

चार बार भरा राष्ट्रपति चुनाव के लिए फार्म

आनंद कुशवाहा से जब ईटीवी भारत संवाददाता पीयूष श्रीवास्तव ने बात की तो उन्होंने बताया, कि 'वे पिछले तीस वर्षों से चुनाव लड़ रहे हैं. उन्होंने पार्षद से लेकर महापौर, विधायक और सांसद तक का चुनाव हर बार लड़ा है. वे अब तक कुल 27 चुनाव लड़ चुके हैं और अब एक बार फिर 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए भी तैयारी कर ली. नामांकन शुरू होते ही वे अपना नाम निर्देशन फार्म जमा करायेंगे.' हालांकि आनंद कुशवाहा ने राष्ट्रपति पद के लिए भी 2007, 2012, 2017 और 2022 में भी फार्म भरा था, लेकिन कागजी कार्रवाई पूरी नहीं होने से ये मौका अभी नहीं मिल पाया है.

चायवाले का चिन्ह 'केतली', मिला तो लड़े नहीं तो वापस लिया नाम

चाय वाले आनंद कुशवाह ने बताया कि उन्होंने एक बार अलमारी पर चुनाव लड़ा. इसके बाद से वे हर बार केतली के चिन्ह पर चुनाव लड़ते हैं और अगर चुनाव का चिन्ह केतली ना हो तो अब अपना नाम वापस ले लेते हैं. पिछले 2023 के विधानसभा चुनाव के दौरान भी ऐसा ही हुआ. निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान केतली चुनाव चिन्ह किसी दूसरे प्रत्याशी को आवंटित कर दिया गया था, तो उन्होंने अंत में चुनाव से हाथ खींच लिए.

gwalior chaiwala candidate
ग्वालियर चायवाला प्रत्याशी

चुनाव लड़ने के लिए हर रोज़ बचाते है रुपए

अपनी छोटी से दुकान में चुनाव लड़ने के लिए बचत की कुछ धनराशि अलग निकालते रहते हैं और जब चुनाव आता है तो उसी राशि को चुनाव बजट के रूप में खर्च करते हैं. पर्चे छपवा कर उन्हें बांटते हैं. साइकिल पर जनसंपर्क करते हैं, जिन लोगों को चाय पिलाते हैं उनसे भी वोट देने की गुजारिश कर लेते हैं.

gwalior chaiwala candidate
चाय बनाते आनंद कुशवाहा

2018 के विधानसभा चुनाव में पूरा हुआ संकल्प, जुनून अब भी जारी

इतने चुनाव लड़ने के बाद भी कोई सफलता हासिल नहीं हुई. हर बार चुनाव में वोट भी 100-200 के आसपास ही मिलते हैं. लेकिन आनंद कुशवाहा को इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता है. वे कहते हैं कि,-" मेरा संकल्प नारायण सिंह की बात को काटना था, पिछली बार 2018 में ये संकल्प पूरा हो गया था. वे क़रीब 121 वोट से हारे थे और 121 ही वोट मुझे मिले थे. ऐसे में वे मेरे वोटों की वजह से हारे थे, लेकिन अब चुनाव लड़ने का अलग जुनून है. मैंने समाज के लिये काम करना शुरू कर दिया है तो अब चुनाव लड़ने की प्रतिज्ञा अब जारी रहेगी."

यहां पढ़ें...

सपा ने खजुराहो सीट से बदला प्रत्याशी, मनोज यादव की जगह मीरा यादव लड़ेगी चुनाव

ढाई अक्षर नाम का अनोखा प्रत्याशी, 13 चुनाव लड़ने के बाद भी वोट मांगने नहीं जाता किसी के घर

MP के इस प्रत्याशी का अजीबोगरीब वादा, बग्घी पर सवार होकर पहुंचा नामांकन भरने

लोकसभा चुनाव लड़ने की है तैयारी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद को एक चाय वाला बताते हैं तो आनंद कुशवाह भी उसी राह पर सपने गढ़ रहे हैं. ये भारत है, और यहां संभावनाएं बहुत है. जब यहां एक चाय वाला पीएम बन सकता है तो क्या पता आनंद कुशवाहा के भी सपने सच हो जायें. बहरहाल 27 चुनाव में तो आनंद के हाथ निराशा ही लगी है, फिर भी जीत की उम्मीद में वे एक बार फिर लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गये हैं.

ये है ग्वालियर का चायवाला प्रत्याशी

ग्वालियर। किसी को घूमने का तो किसी को खाने पीने का शौक होता है, कई लोग तो अलग अलग तरह की चीजे इकट्ठा करते हैं, लेकिन ग्वालियर में एक चायवाले को चुनाव लड़ने का ऐसा जुनून है कि वह अब तक एक दो नहीं बल्कि 27 चुनाव लड़ चुका है. अब लोकसभा चुनाव में हिस्सा लेकर इसे अपना 28वां चुनाव बनाएगा. ये शख्स हैं आनंद कुशवाहा चायवाले. जो ग्वालियर समाधिया कॉलोनी में एक छोटी सी चाय की दुकान चलाते हैं.

दिल में चुभ गई थी नारायण सिंह कुशवाहा की बात

चायवाले आनंद कुशवाहा के चुनाव लड़ने के इस जुनून के पीछे की कहानी भी सुनिए...आनंद कुशवाहा बताते हैं कि, 'अपने समाज में उनका उठाना बैठना था. 1994 में उन्होंने पहली बार पार्षद का चुनाव लड़ने का मन बनाया और फार्म भी भरा. उसी चुनाव में पूर्व मंत्री जो उस समय मंत्री नहीं थे नारायण सिंह कुशवाहा भी पार्षद का चुनाव लड़ रहे थे, ऐसे में सामाजिक समन्वय के लिए आनंद कुशवाहा ने अपना नाम वापस ले लिया, लेकिन कुछ वक्त में नारायण सिंह के तेवर बदल गये और उन्होंने आनंद कुशवाह चाय वाले से ऐसे कुछ शब्द कह दिए, जो उनके दिल में घर कर गये और उन्होंने उसी वक्त फैसला कर लिया कि अब वे हर हाल में चुनाव लड़ेंगे.'

gwalior chaiwala candidate
ग्वालियर के चाय बेचने वाले आनंद कुशवाहा

चार बार भरा राष्ट्रपति चुनाव के लिए फार्म

आनंद कुशवाहा से जब ईटीवी भारत संवाददाता पीयूष श्रीवास्तव ने बात की तो उन्होंने बताया, कि 'वे पिछले तीस वर्षों से चुनाव लड़ रहे हैं. उन्होंने पार्षद से लेकर महापौर, विधायक और सांसद तक का चुनाव हर बार लड़ा है. वे अब तक कुल 27 चुनाव लड़ चुके हैं और अब एक बार फिर 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए भी तैयारी कर ली. नामांकन शुरू होते ही वे अपना नाम निर्देशन फार्म जमा करायेंगे.' हालांकि आनंद कुशवाहा ने राष्ट्रपति पद के लिए भी 2007, 2012, 2017 और 2022 में भी फार्म भरा था, लेकिन कागजी कार्रवाई पूरी नहीं होने से ये मौका अभी नहीं मिल पाया है.

चायवाले का चिन्ह 'केतली', मिला तो लड़े नहीं तो वापस लिया नाम

चाय वाले आनंद कुशवाह ने बताया कि उन्होंने एक बार अलमारी पर चुनाव लड़ा. इसके बाद से वे हर बार केतली के चिन्ह पर चुनाव लड़ते हैं और अगर चुनाव का चिन्ह केतली ना हो तो अब अपना नाम वापस ले लेते हैं. पिछले 2023 के विधानसभा चुनाव के दौरान भी ऐसा ही हुआ. निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान केतली चुनाव चिन्ह किसी दूसरे प्रत्याशी को आवंटित कर दिया गया था, तो उन्होंने अंत में चुनाव से हाथ खींच लिए.

gwalior chaiwala candidate
ग्वालियर चायवाला प्रत्याशी

चुनाव लड़ने के लिए हर रोज़ बचाते है रुपए

अपनी छोटी से दुकान में चुनाव लड़ने के लिए बचत की कुछ धनराशि अलग निकालते रहते हैं और जब चुनाव आता है तो उसी राशि को चुनाव बजट के रूप में खर्च करते हैं. पर्चे छपवा कर उन्हें बांटते हैं. साइकिल पर जनसंपर्क करते हैं, जिन लोगों को चाय पिलाते हैं उनसे भी वोट देने की गुजारिश कर लेते हैं.

gwalior chaiwala candidate
चाय बनाते आनंद कुशवाहा

2018 के विधानसभा चुनाव में पूरा हुआ संकल्प, जुनून अब भी जारी

इतने चुनाव लड़ने के बाद भी कोई सफलता हासिल नहीं हुई. हर बार चुनाव में वोट भी 100-200 के आसपास ही मिलते हैं. लेकिन आनंद कुशवाहा को इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता है. वे कहते हैं कि,-" मेरा संकल्प नारायण सिंह की बात को काटना था, पिछली बार 2018 में ये संकल्प पूरा हो गया था. वे क़रीब 121 वोट से हारे थे और 121 ही वोट मुझे मिले थे. ऐसे में वे मेरे वोटों की वजह से हारे थे, लेकिन अब चुनाव लड़ने का अलग जुनून है. मैंने समाज के लिये काम करना शुरू कर दिया है तो अब चुनाव लड़ने की प्रतिज्ञा अब जारी रहेगी."

यहां पढ़ें...

सपा ने खजुराहो सीट से बदला प्रत्याशी, मनोज यादव की जगह मीरा यादव लड़ेगी चुनाव

ढाई अक्षर नाम का अनोखा प्रत्याशी, 13 चुनाव लड़ने के बाद भी वोट मांगने नहीं जाता किसी के घर

MP के इस प्रत्याशी का अजीबोगरीब वादा, बग्घी पर सवार होकर पहुंचा नामांकन भरने

लोकसभा चुनाव लड़ने की है तैयारी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद को एक चाय वाला बताते हैं तो आनंद कुशवाह भी उसी राह पर सपने गढ़ रहे हैं. ये भारत है, और यहां संभावनाएं बहुत है. जब यहां एक चाय वाला पीएम बन सकता है तो क्या पता आनंद कुशवाहा के भी सपने सच हो जायें. बहरहाल 27 चुनाव में तो आनंद के हाथ निराशा ही लगी है, फिर भी जीत की उम्मीद में वे एक बार फिर लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गये हैं.

Last Updated : Apr 1, 2024, 10:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.