ETV Bharat / bharat

महिला गौशाला गई तो निकल गई चीख, गाय-भैंसों के साथ बैठा था गुलदार, जानें फिर क्या हुआ? - Guldar Rescue - GULDAR RESCUE

Rescue of Guldar from Ramnagar cowshed रामनगर के छोई गांव में आज सुबह एक महिला के उस समय होश उड़ गए जब वो अपनी गौशाला में पहुंची. महिला ने देखा कि एक गुलदार गाय भैंसों के पास बैठा है. महिला चीखते हुए बाहर निकली और लोगों को इसकी जानकारी दी. आनन-फानन में वन विभाग की टीम ने आकर गुलदार का रेस्क्यू किया.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Apr 12, 2024, 2:21 PM IST

Updated : Apr 12, 2024, 2:32 PM IST

गाय-भैंसों के साथ बैठा था गुलदार

रामनगर: वन प्रभाग तराई पश्चिमी के अंतर्गत पड़ने वाले रामनगर रेंज के कंचनपुर छोई क्षेत्र में गाय भैसों की गौशाला में गाय भैसों के साथ गुलदार बैठा दिखाई दिया. ये गुलदार घायल था. अपनी जान बचाने के लिए ये गौशाला में घुस गया. घायल गुलदार को वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू कर उपचार किया शुरू कर दिया है.

रामनगर वन प्रभाग तराई पश्चिम के अंतर्गत पड़ने वाले रामनगर के कंचनपुर छोई गांव में आज सुबह जब एक महिला अपनी गाय भैंसों की गौशाला में गोबर उठाने के लिए गई, तो गाय भैंसों के बगल में गुलदार को देख भौचक्की रह गई. महिला चीखते हुए गौशाला से बाहर निकली. गौशाला से निकलकर उसने शोर मचाया. आसपास के लोगों ने तुरंत ही गुलदार के गौशाला में होने की सूचना वन विभाग के कर्मचारियों को दी.

सूचना पाकर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई. वहीं गौशाला मालिक हरिहर सिंह बिष्ट ने बताया कि आज सुबह जब उनकी मम्मी गौशाला में पशुओं का गोबर उठाने के लिए गई तो गौशाला में गुलदार हमारे पशुओं के साथ बगल में बैठा था. उन्होंने कहा कि गुलदार घायल था. इसकी सूचना वन विभाग को दी गई. उन्होंने कहा कि वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर गुलदार का रेस्क्यू किया.

वही मौके पर पहुंचे तराई पश्चिम के एसडीओ संदीप गिरि ने कहा कि हमें सूचना मिली थी कि कंचनपुर छोई में एक गुलदार गौशाला के अंदर घायल अवस्था में बैठा है. उन्होंने कहा कि गुलदार की सूचना पाकर हमारे द्वारा और कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के वरिष्ठ पशु चिकित्सक डॉक्टर दुष्यंत शर्मा द्वारा गुलदार को ट्रेंकुलाइज कर सुरक्षित रेस्क्यू करते हुए उसका उपचार किया जा रहा है. गुलदार की उम्र लगभग 5 से 6 वर्ष है.
ये भी देखें:

अजब गजब! कुत्तों से डरा गुलदार, पेड़ पर चढ़कर बचाई जान, देखें वीडियो

श्रीनगर में गुलदार की दिखी चहलकदमी, देखें वीडियो

लोहे के जालों में फंसा गुलदार, वन विभाग ने किया रेस्क्यू, देखें VIDEO

गाय-भैंसों के साथ बैठा था गुलदार

रामनगर: वन प्रभाग तराई पश्चिमी के अंतर्गत पड़ने वाले रामनगर रेंज के कंचनपुर छोई क्षेत्र में गाय भैसों की गौशाला में गाय भैसों के साथ गुलदार बैठा दिखाई दिया. ये गुलदार घायल था. अपनी जान बचाने के लिए ये गौशाला में घुस गया. घायल गुलदार को वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू कर उपचार किया शुरू कर दिया है.

रामनगर वन प्रभाग तराई पश्चिम के अंतर्गत पड़ने वाले रामनगर के कंचनपुर छोई गांव में आज सुबह जब एक महिला अपनी गाय भैंसों की गौशाला में गोबर उठाने के लिए गई, तो गाय भैंसों के बगल में गुलदार को देख भौचक्की रह गई. महिला चीखते हुए गौशाला से बाहर निकली. गौशाला से निकलकर उसने शोर मचाया. आसपास के लोगों ने तुरंत ही गुलदार के गौशाला में होने की सूचना वन विभाग के कर्मचारियों को दी.

सूचना पाकर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई. वहीं गौशाला मालिक हरिहर सिंह बिष्ट ने बताया कि आज सुबह जब उनकी मम्मी गौशाला में पशुओं का गोबर उठाने के लिए गई तो गौशाला में गुलदार हमारे पशुओं के साथ बगल में बैठा था. उन्होंने कहा कि गुलदार घायल था. इसकी सूचना वन विभाग को दी गई. उन्होंने कहा कि वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर गुलदार का रेस्क्यू किया.

वही मौके पर पहुंचे तराई पश्चिम के एसडीओ संदीप गिरि ने कहा कि हमें सूचना मिली थी कि कंचनपुर छोई में एक गुलदार गौशाला के अंदर घायल अवस्था में बैठा है. उन्होंने कहा कि गुलदार की सूचना पाकर हमारे द्वारा और कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के वरिष्ठ पशु चिकित्सक डॉक्टर दुष्यंत शर्मा द्वारा गुलदार को ट्रेंकुलाइज कर सुरक्षित रेस्क्यू करते हुए उसका उपचार किया जा रहा है. गुलदार की उम्र लगभग 5 से 6 वर्ष है.
ये भी देखें:

अजब गजब! कुत्तों से डरा गुलदार, पेड़ पर चढ़कर बचाई जान, देखें वीडियो

श्रीनगर में गुलदार की दिखी चहलकदमी, देखें वीडियो

लोहे के जालों में फंसा गुलदार, वन विभाग ने किया रेस्क्यू, देखें VIDEO

Last Updated : Apr 12, 2024, 2:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.