गांधीनगर : गुजरात कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अर्जुन मोढवाडिया ने पार्टी के विधायक पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष को अपना इस्तीफा सौंप दिया. इस संबंध में मोढवाडिया ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को पत्र लिखा है. उन्होंने पत्र में लिखा है कि प्रभु राम सिर्फ हिंदुओं के लिए पूजनीय नहीं हैं, बल्कि वह भारत के आस्था हैं. प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का निमंत्रण अस्वीकार करने से भारत के लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंची है.
उन्होंने कहा है कि एक पार्टी लोगों की भावनाओं का आकलन करने में विफल रही. इस पवित्र अवसर को और अधिक विचलित करने और अपमानित करने के लिए, राहुल गांधी ने असम में हंगामा खड़ा करने का प्रयास किया, जिससे हमारी पार्टी के कार्यकर्ता और भारत के नागरिक और नाराज हो गए.
बता दें कि इससे पहले कांग्रेस की गुजरात इकाई के कार्यकारी अध्यक्ष अंबरीश डेर ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया. संभावना है कि वह मंगलवार को सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल होंगे. वहीं अंबरीश के इस्तीफा देने की घोषणा से ठीक पहले, प्रदेश कांग्रेस प्रमुख शक्तिसिंह गोहिल ने कहा कि पार्टी की अनुशासनात्मक समिति ने डेर को पार्टी के सभी पदों और कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से छह वर्षों के लिए निलंबित कर दिया है. गोहिल ने कहा कि पार्टी विरोधी गतिविधियों को लेकर उनके खिलाफ यह कार्रवाई की गई.
ये भी पढ़ें - कांग्रेस ने गुजरात के नेता के पार्टी छोड़ने को नहीं दी तवज्जो, भारत जोड़ो न्याय यात्रा को बाधित करने के लिए भाजपा जिम्मेदार