हरिद्वार: पाकिस्तान के 223 हिन्दू तीर्थयात्रियों का जत्था अयोध्या में भगवान राम के दर्शन करने के बाद हरिद्वार पहुंचा. गुरु स्वामी युधिष्ठिर लाल के नेतृत्व में यह जत्था हरिद्वार पहुंचा. रायपुर से रवाना जत्था प्रयागराज से होते हुए अयोध्या पहुंचा था. जहां विश्व हिंदू परिषद के आतिथ्य में रामलला के दर्शन किये. वहां से लखनऊ होते हुए वंदे भारत ट्रेन से हरिद्वार पहुंचे.
हरिद्वार पहुंचने पर पाकिस्तानी जत्थे में शामिल पाकिस्तानी श्रद्धालुओं का बाजे गाजे के साथ माला पहनाकर स्वागत किया गया. पाकिस्तान से आये नागरिकों के लिए पहली बार अयोध्या के लिए वीजा मिला है. पाकिस्तानी श्रद्धालु रामलला दर्शन कर अभिभूत दिखे.
बता दें आज यह जथा हरिद्वार के सप्तसरोवर स्थित शदाणी दरबार पहुंचा. जहां चार दिन रहकर यह गंगा स्नान करने के साथ ही अनेक धार्मिक स्थलों के दर्शन करेंगे. शदाणी दरबार के 9 वें गुरु स्वामी युधिष्ठिर लाल महाराज ने बताया हर वर्ष की तरह पाकिस्तान से हिंदुओं का जत्था हरिद्वार पहुंचा है. यह यात्रा शदाणी दरबार रायपुर से 15 अप्रैल को आरंभ हुई थी. रायपुर ,अमरावती , प्रयागराज और अयोध्या से होते हुए आज गंगा नगरी हरिद्वार पहुंचा है. यहां जत्थे का चार दिन गंगा प्रवास होगा. इस जत्थे में 223 यात्री हैं. जिसमें 175 पुरुष और 50 महिलाएं हैं. नियमानुसार ग्रुप को पांच भागों में बांटा है.
पाकिस्तानी जत्थे के ग्रुप लीडर ने बताया वे पहले अमरावती पहुंचे. वहां, से रायपुर पहुंचे. 10 दिन गुरुजी के पास रहे. रायपुर से निकलकर वे प्रयागराज पहुंचे. जहां उन्होंने अयोध्या में राम मंदिर के दर्शन किये.
पढे़ं-हेमकुंड साहिब के दर्शन कर लौटा पाकिस्तानी श्रद्धालुओं का जत्था, भारत सरकार का जताया आभार