ETV Bharat / bharat

बिहार में आज ही गिर जाएगी सरकार! गणतंत्र दिवस के बीच मांझी के पोस्ट से सियासी खलबली - बिहार की सियासत

Bihar Politics: बिहार की सियासत में जीतन राम मांझी के एक पोस्ट से खलबली मच गई है. उम्मीद जतायी जा रही है कि गणतंत्र दिवस के दिन ही बिहार में सरकार गिर जाएगी. जीतन राम मांझी ने दावा किया है कि आज ही खेला हो जाएगा. पढ़ें पूरी खबर.

बिहार में आज गिर जाएगी सरकार
बिहार में आज गिर जाएगी सरकार
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 26, 2024, 10:56 AM IST

Updated : Jan 26, 2024, 12:07 PM IST

  • आज ही हो जाएगा का जी?
    खेला आउर का…

    — Jitan Ram Manjhi (@jitanrmanjhi) January 26, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पटनाः बिहार में सरकार गिरने वाली है. इसी बीच जीतन राम मांझी ने स्पष्ट कर दिया कि गणतंत्र दिवस के दिन ही सरकार बदल जाएगी. उन्होंने दावा किया कि आज ही बिहार में खेला होगा. 'X' पर पोस्ट करते हुए जीतन राम मांझी लिखते हैं कि 'आज ही हो जाएगा का जी खेला? आउर का…'. मांझी के इस पोस्ट से सियासी घमासान मच गया है.

तोड़ जोड़ का काम शुरूः बता दें कि दिल्ली में भाजपा की बैठक हो गई है, जिसमें कई अहम फैसले लिए गए हैं. इसके बाद कल पटना में भी प्रदेश कार्यसमिति की बैठक होने वाली है. एक ओर बिहार में गणतंत्र दिवस मनाया जा रहा है वहीं दूसरी ओर सरकार में जोड़-जोर का काम चल रहा है. नित्यानंद राय ने भी जीतन राम मांझी से मुलाकात की है. कयास लगाए जा रहे हैं कि आज ही सीएम नीतीश कुमार राजद से अलग होकर NDA में शामिल हो जाएंगे.

इसलिए संयोजक नहीं बने नीतीशः बता दें कि बिहार में सरकार बदलने की चर्चा लंबे समय हो रही है. इंडिया गठबंधन की अंतिम बैठक से ही नीतीश कुमार की नाराजगी की बात सामने आयी थी. हालांकि अंतिम बैठक के बाद एक वर्चुअल बैठक हुई थी, जिसमें नीतीश कुमार को इंडिया संयोजक बनाए जाने का प्रस्ताव रखा गया था, लेकिन नीतीश कुमार ने इसे ठुकरा दिया. उसी वक्त साफ हो गया था कि नीतीश कुमार पाला बदल सकते हैं.

परिवारवाद पर हमलाः यह मुद्दा कर्पूरी ठाकुर की जयंती कार्यक्रम के बाद जोर पकड़ लिया है. गठबंधन होने के बाद भी राजद और जदयू अलग-अलग जयंती समारोह का आयोजन किया. जदयू के कार्यक्रम में सीएम नीतीश कुमार ने परिवारवाद पर हमला कहा. उन्होंने बिना किसी का नाम लिए राजद का हवाला देते हुए कहा कि "मैंने कभी अपने बेटे को आगे नहीं बढ़ाया".

सम्राट ने भी साधा निशानाः सीएम नीतीश कुमार के ठीक बाद सम्राट चौधरी ने भी लालू यादव पर परिवारवाद का आरोप लगाते हुए खुलकर निशाना साधा. सम्राट चौधरी ने कहा कि लालू यादव ने अपनी पत्नी, बेटे-बेटी को आगे बढ़ाने का काम किया है. परिवारवाद के खिलाफ नीतीश कुमार और भापजा प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी के सुर मिले जुले नजर आए.

रोहिणी ने नीतीश पर साधा निशानाः "नीतीश कुमार और सम्राट चौधरी के बयान को लेकर राजद की ओर से भी जबाव दिया गया. लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने बिना नाम लिए निशाना साधा. उन्होंने अपने 'X' पर परिवारवाद वाले बयान पर खुलकर पलटवार किया हालांकि जब नीतीश कुमार ने आपत्ति जतायी तो उन्होंने पोस्ट डिलीट कर दी.

रोहिणी ने क्या कहा? लिखती है कि "खीज जताए क्या होगा जब हुआ न कोई अपना योग्य, विधि का विधान कौन टाले जब खुद की नीयत में ही हो खोट. आगे लिखती है कि अक्सर कुछ लोग नहीं देख पाते अपनी कमियां, लेकिन दूसरे पर कीचड़ उछालकर करते हैं बदतमीजियां"

नीतीश कुमार को लेकर भाजपा का नरम रूखः भाजपा की बात करें तो नीतीश कुमार को लेकर पार्टी नरम रुख अपना रही है. अमित शाह ने दिए एक इंटरव्यू में कहा था कि अगर नीतीश कुमार साथ आना चाहते हैं तो इसपर विचार किया जाएगा. यहां तक की चिराग पासवान, जीतन राम मांझी सभी ने नीतीश कुमार का स्वागत करने की बात कही थी. जीतन राम मांझी लगातार बिहार में सरकार बदलने को लेकर दावा करते रहे हैं.

जोर तोड़ में जुटे नेताः गुरुवार को सीएम आवास, जदयू, राजद और भाजपा कार्यालय में नेताओं का जमावड़ा लगा रहा. जदयू और भाजपा की ओर से सभी विधायकों को बिहार में ही रहने का निर्देश दिया गया है. जानकारी के अनुसार लालू प्रसाद यादव ने विधासभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी से बातचीत की. डिप्टी स्पीकर महेश्वर हजारी को बिहार से बाहर नहीं जाने का निर्देश दिया गया है. इसी बीच गणतंत्र दिवस के दिन जीतन राम मांझी का ट्वीट आया है कि आज ही सरकार बदल जाएगी.

यह भी पढ़ेंः

पूर्व सीएम जीतन राम मांझी से मिले नित्यानंद राय, गणतंत्र दिवस के बाद बिहार में होगा खेला!

2013 से अब तक कितनी बार पलटी मार चुके हैं नीतीश, 'बड़े भाई' के बाद अब भतीजे को 'धोखा' देंगे चाचा?

  • आज ही हो जाएगा का जी?
    खेला आउर का…

    — Jitan Ram Manjhi (@jitanrmanjhi) January 26, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पटनाः बिहार में सरकार गिरने वाली है. इसी बीच जीतन राम मांझी ने स्पष्ट कर दिया कि गणतंत्र दिवस के दिन ही सरकार बदल जाएगी. उन्होंने दावा किया कि आज ही बिहार में खेला होगा. 'X' पर पोस्ट करते हुए जीतन राम मांझी लिखते हैं कि 'आज ही हो जाएगा का जी खेला? आउर का…'. मांझी के इस पोस्ट से सियासी घमासान मच गया है.

तोड़ जोड़ का काम शुरूः बता दें कि दिल्ली में भाजपा की बैठक हो गई है, जिसमें कई अहम फैसले लिए गए हैं. इसके बाद कल पटना में भी प्रदेश कार्यसमिति की बैठक होने वाली है. एक ओर बिहार में गणतंत्र दिवस मनाया जा रहा है वहीं दूसरी ओर सरकार में जोड़-जोर का काम चल रहा है. नित्यानंद राय ने भी जीतन राम मांझी से मुलाकात की है. कयास लगाए जा रहे हैं कि आज ही सीएम नीतीश कुमार राजद से अलग होकर NDA में शामिल हो जाएंगे.

इसलिए संयोजक नहीं बने नीतीशः बता दें कि बिहार में सरकार बदलने की चर्चा लंबे समय हो रही है. इंडिया गठबंधन की अंतिम बैठक से ही नीतीश कुमार की नाराजगी की बात सामने आयी थी. हालांकि अंतिम बैठक के बाद एक वर्चुअल बैठक हुई थी, जिसमें नीतीश कुमार को इंडिया संयोजक बनाए जाने का प्रस्ताव रखा गया था, लेकिन नीतीश कुमार ने इसे ठुकरा दिया. उसी वक्त साफ हो गया था कि नीतीश कुमार पाला बदल सकते हैं.

परिवारवाद पर हमलाः यह मुद्दा कर्पूरी ठाकुर की जयंती कार्यक्रम के बाद जोर पकड़ लिया है. गठबंधन होने के बाद भी राजद और जदयू अलग-अलग जयंती समारोह का आयोजन किया. जदयू के कार्यक्रम में सीएम नीतीश कुमार ने परिवारवाद पर हमला कहा. उन्होंने बिना किसी का नाम लिए राजद का हवाला देते हुए कहा कि "मैंने कभी अपने बेटे को आगे नहीं बढ़ाया".

सम्राट ने भी साधा निशानाः सीएम नीतीश कुमार के ठीक बाद सम्राट चौधरी ने भी लालू यादव पर परिवारवाद का आरोप लगाते हुए खुलकर निशाना साधा. सम्राट चौधरी ने कहा कि लालू यादव ने अपनी पत्नी, बेटे-बेटी को आगे बढ़ाने का काम किया है. परिवारवाद के खिलाफ नीतीश कुमार और भापजा प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी के सुर मिले जुले नजर आए.

रोहिणी ने नीतीश पर साधा निशानाः "नीतीश कुमार और सम्राट चौधरी के बयान को लेकर राजद की ओर से भी जबाव दिया गया. लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने बिना नाम लिए निशाना साधा. उन्होंने अपने 'X' पर परिवारवाद वाले बयान पर खुलकर पलटवार किया हालांकि जब नीतीश कुमार ने आपत्ति जतायी तो उन्होंने पोस्ट डिलीट कर दी.

रोहिणी ने क्या कहा? लिखती है कि "खीज जताए क्या होगा जब हुआ न कोई अपना योग्य, विधि का विधान कौन टाले जब खुद की नीयत में ही हो खोट. आगे लिखती है कि अक्सर कुछ लोग नहीं देख पाते अपनी कमियां, लेकिन दूसरे पर कीचड़ उछालकर करते हैं बदतमीजियां"

नीतीश कुमार को लेकर भाजपा का नरम रूखः भाजपा की बात करें तो नीतीश कुमार को लेकर पार्टी नरम रुख अपना रही है. अमित शाह ने दिए एक इंटरव्यू में कहा था कि अगर नीतीश कुमार साथ आना चाहते हैं तो इसपर विचार किया जाएगा. यहां तक की चिराग पासवान, जीतन राम मांझी सभी ने नीतीश कुमार का स्वागत करने की बात कही थी. जीतन राम मांझी लगातार बिहार में सरकार बदलने को लेकर दावा करते रहे हैं.

जोर तोड़ में जुटे नेताः गुरुवार को सीएम आवास, जदयू, राजद और भाजपा कार्यालय में नेताओं का जमावड़ा लगा रहा. जदयू और भाजपा की ओर से सभी विधायकों को बिहार में ही रहने का निर्देश दिया गया है. जानकारी के अनुसार लालू प्रसाद यादव ने विधासभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी से बातचीत की. डिप्टी स्पीकर महेश्वर हजारी को बिहार से बाहर नहीं जाने का निर्देश दिया गया है. इसी बीच गणतंत्र दिवस के दिन जीतन राम मांझी का ट्वीट आया है कि आज ही सरकार बदल जाएगी.

यह भी पढ़ेंः

पूर्व सीएम जीतन राम मांझी से मिले नित्यानंद राय, गणतंत्र दिवस के बाद बिहार में होगा खेला!

2013 से अब तक कितनी बार पलटी मार चुके हैं नीतीश, 'बड़े भाई' के बाद अब भतीजे को 'धोखा' देंगे चाचा?

Last Updated : Jan 26, 2024, 12:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.