ETV Bharat / bharat

पूर्व सांसद बृजभूषण सिंह बोले- महाराष्ट्र में भाजपा-शिवसेना का नेचुरल एलायंस था, इसे तोड़ना नहीं चाहिए था

BRIJBHUSHAN SHARAN SINGH : यूपी विधानसभा उपचुनाव पर कहा- सपा ने कांग्रेस को 2 सीट का ऑफर दिया था. पार्टी ने मना कर दिया.

बृजभूषण शरण सिंह चुनाव पर रखी अपनी बात.
बृजभूषण शरण सिंह चुनाव पर रखी अपनी बात. (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : 3 hours ago

गोंडा : एक कार्यक्रम में पहुंचे भाजपा के पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने यूपी की 9 सीटों पर होने जा रहे विधानसभा चुनाव समेत अन्य बिंदुओं पर अपनी बात रखी. बुधवार को मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में भाजपा-शिवसेना का नेचुरल एलायंस था. हमारे समझ से इसको तोड़ना नहीं चाहिए था. बातचीत करके कोई रास्ता निकालना चाहिए था. जम्मू में हिंदुओं पर हमले पर कहा कि अब्दुल्ला की सरकार की जिम्मेदारी बनती है कि वह वहां के हिंदुओं को सुरक्षा दें.

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर पूर्व सांसद ने कही बड़ी बात. (Video Credit; ETV Bharat)

पूर्व सांसद व भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष ने यूपी उपचुनाव पर कहा कि मुझे जानकारी है कि सपा ने 2 सीट का ऑफर दिया था. कांग्रेस ने लड़ने से मना कर दिया. कांग्रेस जानती है कि जिस सीट से वह अकेले लड़ेगी, वहां हारने की संभावना ज्यादा है. इस माहौल में कांग्रेस की आलोचना होगी. सपा और भाजपा के बीच मुकाबला है. मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री का भी दौरा चल रहा है. संगठन तेजी से लगा है. जो सीटें खाली हुई हैं इसमें ज्यादातर सपा की हैं. सपा का भी वोट अपने जगह पर फिक्स है. तीसरी पार्टी कोई नहीं है. मुकाबला कड़ा होगा.

महाराष्ट्र चुनाव पर पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने कहा पिछले चुनाव में उद्धव के साथ संपूर्ण शिवसेना थी. सीट शेयरिंग में उनको सीटें ज्यादा मिली थी लेकिन भारतीय जनता पार्टी के ज्यादा कैंडिडेट जीते थे. वह छोड़ करके चले गए. कुछ दिन बाद शिवसेना टूट गई. असली शिवसेना किसके पास है इस बात का झगड़ा चल रहा है. उद्धव को कुछ नहीं मिला. अब वहां भी कांग्रेस, एनसीपी, शरद पवार की पार्टी को लग रहा है कि उनके वोट के बल पर उद्धव राजनीति कर रहे हैं. लोकसभा के अंदर जो सीटें मिली हैं उनको इस बात का गुमान है कि मेरे कारण मिली हैं. कुल मिलाकर एक तरीके से उद्धव को छटपटाहट तो है. उधर भी मुख्यमंत्री डिक्लेयर नहीं हुए. बीजेपी और शिवसेना भी बंट गई है. ये इनका नेचुरल अलायंस है. ये बहुत पुराना अलायंस है. हमारे समझ से इसको तोड़ना नहीं चाहिए था.

पूर्व सांसद ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस अच्छे नेता हैं. अब बीजेपी की इतनी ताकत हो गई है कि उसने अपनी सीटें ज्यादा लीं तो इस नेचुरल अलायंस को तोड़ना नहीं चाहिए था. उद्धव गुट पर हमको संकट दिखाई पड़ रहा है. एनसीपी और शरद पवार गुट ने मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित नहीं किया है. ये राजनीति है कुछ भी हो सकता है. एलायंस आज नहीं तो चुनाव के बाद हो सकता है.

जम्मू में आतंकी हमले में हिंदुओं को निशाना बनाए जाने के सवाल पर कहा कि गृहमंत्री का बयान आ चुका है. इस पर अब कुछ बोलना जरूरी नहीं है. इतना जरूर कहना चाहूंगा कि इस समय वहां अब्दुल्ला जी की सरकार है. सरकार की भी जिम्मेदारी बनती है कि वहां के हिंदूओं को सुरक्षा दें. वहां के सीएम ने पाकिस्तान की बड़ी कड़ी निंदा की है. दोनों सरकारों को मिलकर इस पर रोकथाम करना चाहिए.

यह भी पढ़ें : मैं झुक जाता तो मसला खत्म हो जाता...बृजभूषण सिंह ने मंच से सुनाई शायरी

गोंडा : एक कार्यक्रम में पहुंचे भाजपा के पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने यूपी की 9 सीटों पर होने जा रहे विधानसभा चुनाव समेत अन्य बिंदुओं पर अपनी बात रखी. बुधवार को मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में भाजपा-शिवसेना का नेचुरल एलायंस था. हमारे समझ से इसको तोड़ना नहीं चाहिए था. बातचीत करके कोई रास्ता निकालना चाहिए था. जम्मू में हिंदुओं पर हमले पर कहा कि अब्दुल्ला की सरकार की जिम्मेदारी बनती है कि वह वहां के हिंदुओं को सुरक्षा दें.

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर पूर्व सांसद ने कही बड़ी बात. (Video Credit; ETV Bharat)

पूर्व सांसद व भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष ने यूपी उपचुनाव पर कहा कि मुझे जानकारी है कि सपा ने 2 सीट का ऑफर दिया था. कांग्रेस ने लड़ने से मना कर दिया. कांग्रेस जानती है कि जिस सीट से वह अकेले लड़ेगी, वहां हारने की संभावना ज्यादा है. इस माहौल में कांग्रेस की आलोचना होगी. सपा और भाजपा के बीच मुकाबला है. मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री का भी दौरा चल रहा है. संगठन तेजी से लगा है. जो सीटें खाली हुई हैं इसमें ज्यादातर सपा की हैं. सपा का भी वोट अपने जगह पर फिक्स है. तीसरी पार्टी कोई नहीं है. मुकाबला कड़ा होगा.

महाराष्ट्र चुनाव पर पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने कहा पिछले चुनाव में उद्धव के साथ संपूर्ण शिवसेना थी. सीट शेयरिंग में उनको सीटें ज्यादा मिली थी लेकिन भारतीय जनता पार्टी के ज्यादा कैंडिडेट जीते थे. वह छोड़ करके चले गए. कुछ दिन बाद शिवसेना टूट गई. असली शिवसेना किसके पास है इस बात का झगड़ा चल रहा है. उद्धव को कुछ नहीं मिला. अब वहां भी कांग्रेस, एनसीपी, शरद पवार की पार्टी को लग रहा है कि उनके वोट के बल पर उद्धव राजनीति कर रहे हैं. लोकसभा के अंदर जो सीटें मिली हैं उनको इस बात का गुमान है कि मेरे कारण मिली हैं. कुल मिलाकर एक तरीके से उद्धव को छटपटाहट तो है. उधर भी मुख्यमंत्री डिक्लेयर नहीं हुए. बीजेपी और शिवसेना भी बंट गई है. ये इनका नेचुरल अलायंस है. ये बहुत पुराना अलायंस है. हमारे समझ से इसको तोड़ना नहीं चाहिए था.

पूर्व सांसद ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस अच्छे नेता हैं. अब बीजेपी की इतनी ताकत हो गई है कि उसने अपनी सीटें ज्यादा लीं तो इस नेचुरल अलायंस को तोड़ना नहीं चाहिए था. उद्धव गुट पर हमको संकट दिखाई पड़ रहा है. एनसीपी और शरद पवार गुट ने मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित नहीं किया है. ये राजनीति है कुछ भी हो सकता है. एलायंस आज नहीं तो चुनाव के बाद हो सकता है.

जम्मू में आतंकी हमले में हिंदुओं को निशाना बनाए जाने के सवाल पर कहा कि गृहमंत्री का बयान आ चुका है. इस पर अब कुछ बोलना जरूरी नहीं है. इतना जरूर कहना चाहूंगा कि इस समय वहां अब्दुल्ला जी की सरकार है. सरकार की भी जिम्मेदारी बनती है कि वहां के हिंदूओं को सुरक्षा दें. वहां के सीएम ने पाकिस्तान की बड़ी कड़ी निंदा की है. दोनों सरकारों को मिलकर इस पर रोकथाम करना चाहिए.

यह भी पढ़ें : मैं झुक जाता तो मसला खत्म हो जाता...बृजभूषण सिंह ने मंच से सुनाई शायरी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.