शाहजहांपुर: शाहजहांपुर में रेस्टोरेंट के अंदर गुरुवार को गैंगरेप के बाद युवती की हत्या कर दी गयी थी. पुलिस ने शुक्रवार को इस मामले युवती ब्वॉयफ्रेंड और रेस्टोरेंट मलिक के खिलाफ हत्या और गैंगरेप का मुकदमा दर्ज कर लिया. वारदात के बाद से ब्वॉयफ्रेंड फरार है. वहीं पुलिस ने रेस्टोरेंट मालिक को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस की टीम आरोपी की तलाश कर रही है.
गुरुवार देर शाम चौक कोतवाली क्षेत्र के केरुगंज के पास पिज़्ज़ा हब रेस्टोरेंट के ऊपर बने कमरे में निजी अस्पताल में नर्स के तौर पर काम करने वाली युवती की लाश मिली थी. युवती की गला दबाकर हत्या की गई थी. बताया जा रहा है कि इस रेस्टोरेंट के ऊपर अवैध रूप से किराए पर कमरे दिये जा रहे थे. वहीं युवती की लाश मिली. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था.
परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने युवती के कथित प्रेमी शुभम शुक्ला और रेस्टोरेंट मालिक के खिलाफ गैंगरेप और हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस ने रेस्टोरेंट मालिक को गिरफ्तार कर लिया. वहीं मुख्य आरोपी की तलाश में पुलिस की तीन टीमें लगायी गयी हैं. कहा जा रहा है कि शहर में ऐसे कई रेस्टोरेंट हैं जो नाबालिक छात्राओं और प्रेमी युगल को एक वक्त गुजारने के लिए जगह देते हैं. शाहजहांपुर पुलिस ने कहा ऐसे रेस्टोरेंट के खिलाफ अभियान चलाया जाएगा.
शाहजहांपुर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा का कहना है कि परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने युवती के कथित प्रेमी शुभम शुक्ला और रेस्टोरेंट मालिक समेत दो अज्ञात लोगों के खिलाफ गैंगरेप हत्या और षडयंत्र रचने का मुकदमा दर्ज किया है. पैनल से पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. मुख्य आरोपी की तलाश में पुलिस की तीन टीम लगातार दबिश दे रही हैं.
ये भी पढ़ें- पीएम मोदी का प्रचार करने पर मुस्लिम महिलाओं के साथ बदसलूकी; मारपीट की और धमकाया, FIR दर्ज