सतारा (महाराष्ट्र) : सेल्फी लेने के चक्कर में एक युवती ने अपनी जान जोखिम में जान डाल दी. हालांकि बचाव दल को कठिन प्रयासों के बाद उसे बचाए जाने में सफलता मिली. बताया जाता है कि शनिवार की शाम 5.30 बजे एक युवती सज्जनगढ़-थोसेघर मार्ग पर बोर्ने घाट पर मंकी प्वाइंट पर सेल्फी लेते समय पैर फिसल जाने से वह 100 फीट खाई में गिर गई.
युवती के खाई में गिरने पर जानकारी मिलने पर तोशेघर वन प्रबंधन समिति के सदस्यों के अलावा सतारा ग्रामीण पुलिस और बचाव दल के सदस्य घटनास्थल पर पहुंच गए. इसके साथ ही उन्होंने बचाव कार्य शुरू कर दिया. बचाव दल के सदस्य ने रस्सी के सहारे नीचे से युवती को ऊपर की ओर खींचते हुए लाया. वीडियो में देखा जा सकता है कि रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान युवती दर्द से चीख रही थी. युवती के बाहर आ जाने के बाद इलाज के लिए सतारा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
बता दें कि घायल युवती समेत कुल सात लोग स्कॉर्पियो कार में सवार होकर जा रहे थे. इसी दौरान बोर्ने घाट पर रुकने के बाद सेल्फी लेते समय युवती खाई में गिर गई. इस पर उसके साथियों ने शोर मचाया तो घटना का पता चला. बारिश का मौसम होने से मौसम का आनंद लेने के लिए इलाके में पर्यटक आ रहे हैं, लेकिन उनके इस दौरान वह अपनी सुरक्षा से खिलवाड़ करते नजर आ रहे हैं. इससे पहले जून महीने में ही महाराष्ट्र के सभाजीनगर में रील बनाने के चक्कर में एक युवती की मौत हो गई थी. इस दौरान वह सोशल मीडिया में वीडियो बनाते समय रिवर्स गियर में गाड़ी चला रही थी, लेकिन वह ब्रेक लगाना भूल गई और कार के गहरी खाई में गिर जाने से उसकी मौत हो गई थी.
ये भी पढ़ें - क्योटी फॉल पर सेल्फी पोज देते 300 फीट गहरी खाई में नजर आई बीवी, पति ने देखा ऑनकैमरा डेथ