ETV Bharat / bharat

'खेला करने वालों के घर में ही खेला हो रहा है' गिरिराज सिंह का RJD और कांग्रेस पर तंज

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 28, 2024, 12:30 PM IST

Bihar Politics: बिहार से लेकर छोटे पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश तक में राजनीतिक हलचल मची है. हिमाचल में कांग्रेस सरकार को बीजेपी ने झटका दिया तो बिहार में भी कुछ ऐसे ही हालात बने हुए हैं. इस पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने तंज कसा है और कहा कि तेजस्वी यादव जब से विपक्ष में बैठे हैं तब से लगातार खेला होने के दावे कर रहे थे और अब उन्हीं के घर में खेला हो रहा है.

'खेला करने वालों के घर में ही खेला हो रहा है' गिरिराज सिंह का RJD और कांग्रेस पर तंज
'खेला करने वालों के घर में ही खेला हो रहा है' गिरिराज सिंह का RJD और कांग्रेस पर तंज
गिरिराज सिंह का हमला

बेगूसराय: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने आरजेडी पर तंज कसते हुए कहा कि, "जब से बिहार में सत्ता गई है तब से आरजेडी बेचैन है. वे (तेजस्वी यादव) खेला करने की बात कर रहे थे. अब उन्हीं के घर में खेला हो रहा है. चाहे अखिलेश यादव हो, या हिमाचल में कांग्रेस की बहुमत की सरकार हो, या बिहार हो, खेला करने वालों के घर में ही खेला हो रहा है. "

'उन्हीं के घर में खेला हो रहा'- गिरिराज सिंह: गिरिराज सिंह ने कहा कि मोदी की लोकप्रियता इतनी बढ़ रही है कि डूबती नाव से सभी भाग रहे हैं. आरजेडी की सत्ता जब से बिहार से गया है, वे (आरजेडी) व्याकुल भारत की तरह बैचेन भारत हो गया है और वो उसी समय से एनडीए के विधायकों को तोड़ने की बात और खेला करने की बात कर रहे थे.

तेजस्वी ने कई बार बयान दिया कि अभी खेला बाकी है. लेकिन अब खेला करने वालों के घर में ही खेला हो रहा है. ये उनकी विश्वसनीयता कम रही है इस बात का परिचायक है.- गिरिराज सिंह, केंद्रीय मंत्री

कांग्रेस के 2 और RJD के 1 विधायक ने बदला पाला: मंगलवार को कांग्रेस और आरजेडी दोनों को एक साथ बड़ा झटका तब लगा जब बजट सत्र के दौरान उनके विधायक सत्ता पक्ष में बैठ गए. कांग्रेस के सिद्धार्थ और पूर्व मंत्री मुरारी गौतम और आरजेडी की विधायक संगीता कुमारी ने पाला बदल लिया. वहीं आरजेडी के तीन विधायक चेतन आनंद, नीलम देवी और प्रह्लाद यादव ने पहले ही बीजेपी का दामन थाम लिया था.

हिमाचल में राजनीतिक संकट: राज्यसभा चुनाव 2024 ने हिमाचल की राजनीति में कई अध्याय जोड़ दिया है. हिमाचल में राज्यसभा चुनाव के दौरान तीन निर्दलीय विधायकों के अलावा सत्ताधारी प्रदेश कांग्रेस के 6 विधायकों ने भी भाजपा के हक में क्रॉस वोटिंग की. बाद में लकी ड्रॉ के जरिए कांग्रेस को अभिषेक मनु सिंघवी को हराकर बीजेपी के हर्ष महाजन ने राज्यसभा चुनाव में जीत हासिल की. ऐसा पहली बार हुआ जब राज्यसभा चुनाव में दो प्रत्याशियों में बराबर-बराबर वोट मिलने के कारण पर्ची से हार जीत का फैसला करना पड़ा.

इसे भी पढ़ें-

बिहार में BJP ने कर दिया 'खेला', कांग्रेस के 2 और RJD के 1 विधायक सत्ता पक्ष में बैठे

कौन है राजद विधायक संगीता कुमारी, जिसने पहचान दिलाई उसी को पटका, सत्ता पक्ष में आने के बाद सियासत तेज

'महागठबंधन के 4 विधायक बदल सकते हैं पाला', जीतन राम मांझी का दावा

Himachal Political Crisis: बीजेपी के 15 विधायक सस्पेंड, विक्रमादित्य सिंह का इस्तीफा

विक्रमादित्य सिंह ने मंत्री पद से दिया इस्तीफा, सुक्खू सरकार पर किया बड़ा हमला, कहा- विधायकों की अनदेखी का है ये नतीजा

हिमाचल में राजनीतिक संकट: बतौर पर्यवेक्षक शिमला दौरे पर भूपेंद्र हुड्डा, बागी कांग्रेस विधायक भी पंचकूला से लौटे

गिरिराज सिंह का हमला

बेगूसराय: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने आरजेडी पर तंज कसते हुए कहा कि, "जब से बिहार में सत्ता गई है तब से आरजेडी बेचैन है. वे (तेजस्वी यादव) खेला करने की बात कर रहे थे. अब उन्हीं के घर में खेला हो रहा है. चाहे अखिलेश यादव हो, या हिमाचल में कांग्रेस की बहुमत की सरकार हो, या बिहार हो, खेला करने वालों के घर में ही खेला हो रहा है. "

'उन्हीं के घर में खेला हो रहा'- गिरिराज सिंह: गिरिराज सिंह ने कहा कि मोदी की लोकप्रियता इतनी बढ़ रही है कि डूबती नाव से सभी भाग रहे हैं. आरजेडी की सत्ता जब से बिहार से गया है, वे (आरजेडी) व्याकुल भारत की तरह बैचेन भारत हो गया है और वो उसी समय से एनडीए के विधायकों को तोड़ने की बात और खेला करने की बात कर रहे थे.

तेजस्वी ने कई बार बयान दिया कि अभी खेला बाकी है. लेकिन अब खेला करने वालों के घर में ही खेला हो रहा है. ये उनकी विश्वसनीयता कम रही है इस बात का परिचायक है.- गिरिराज सिंह, केंद्रीय मंत्री

कांग्रेस के 2 और RJD के 1 विधायक ने बदला पाला: मंगलवार को कांग्रेस और आरजेडी दोनों को एक साथ बड़ा झटका तब लगा जब बजट सत्र के दौरान उनके विधायक सत्ता पक्ष में बैठ गए. कांग्रेस के सिद्धार्थ और पूर्व मंत्री मुरारी गौतम और आरजेडी की विधायक संगीता कुमारी ने पाला बदल लिया. वहीं आरजेडी के तीन विधायक चेतन आनंद, नीलम देवी और प्रह्लाद यादव ने पहले ही बीजेपी का दामन थाम लिया था.

हिमाचल में राजनीतिक संकट: राज्यसभा चुनाव 2024 ने हिमाचल की राजनीति में कई अध्याय जोड़ दिया है. हिमाचल में राज्यसभा चुनाव के दौरान तीन निर्दलीय विधायकों के अलावा सत्ताधारी प्रदेश कांग्रेस के 6 विधायकों ने भी भाजपा के हक में क्रॉस वोटिंग की. बाद में लकी ड्रॉ के जरिए कांग्रेस को अभिषेक मनु सिंघवी को हराकर बीजेपी के हर्ष महाजन ने राज्यसभा चुनाव में जीत हासिल की. ऐसा पहली बार हुआ जब राज्यसभा चुनाव में दो प्रत्याशियों में बराबर-बराबर वोट मिलने के कारण पर्ची से हार जीत का फैसला करना पड़ा.

इसे भी पढ़ें-

बिहार में BJP ने कर दिया 'खेला', कांग्रेस के 2 और RJD के 1 विधायक सत्ता पक्ष में बैठे

कौन है राजद विधायक संगीता कुमारी, जिसने पहचान दिलाई उसी को पटका, सत्ता पक्ष में आने के बाद सियासत तेज

'महागठबंधन के 4 विधायक बदल सकते हैं पाला', जीतन राम मांझी का दावा

Himachal Political Crisis: बीजेपी के 15 विधायक सस्पेंड, विक्रमादित्य सिंह का इस्तीफा

विक्रमादित्य सिंह ने मंत्री पद से दिया इस्तीफा, सुक्खू सरकार पर किया बड़ा हमला, कहा- विधायकों की अनदेखी का है ये नतीजा

हिमाचल में राजनीतिक संकट: बतौर पर्यवेक्षक शिमला दौरे पर भूपेंद्र हुड्डा, बागी कांग्रेस विधायक भी पंचकूला से लौटे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.