गाजीपुर: Nusrat Ansari Property: यूपी में योगी सरकार के आने के बाद से माफिया पर लगाम के लिए कार्रवाई दर कार्रवाई की जाती रही हैं. इसकी जद में सांसद विधायक भी रहे हैं. गाजीपुर से सांसद अफजाल अंसारी की संपत्ति पर भी योगी का बुलडोजर चला और कुर्की की कार्रवाई हुई. लेकिन, इसके बाद भी अफजाल अंसारी की संपत्ति 5 साल में दोगुना से ज्यादा हो गई. इस बात का खुलासा खुद माफिया मुख्तार अंसारी के भाई अफजाल अंसारी ने नामांकन के दौरान शपथ पत्र में किया है.
गाजीपुर लोकसभा सीट से सांसद अफजाल अंसारी की कुल संपत्ति पिछले 5 साल में दोगुनी से ज्यादा हो गई है. उनकी संपत्ति 7 करोड़ से बढ़कर 15 करोड़ हो गई है. अफजाल अंसारी के साथ गाजीपुर लोकसभा सीट से नामांकन करने वाली अफजाल अंसारी की बड़ी बेटी नुसरत अंसारी भी प्राइवेट नौकरी करती हैं. उनकी भी संपत्ति 6 करोड़ से ज्यादा की है.
अफजाल अंसारी ने 2024 के नामांकन पत्र में अपनी कुल संपत्ति 15.40 करोड़ दिखाई है, जबकि उनकी पत्नी फरहत अंसारी के पास 2.4 लाख रुपए नगद हैं. 2019 में यह रकम 75 हजार थी. वहीं, अफजाल अंसारी ने खुद के पास एक 1.25 लाख रुपए होने के बात 2019 के चुनावी घोषणा पत्र में कही थी. अब यह रकम बढ़कर 5.75 लाख हो गई है.
अफजाल अंसारी के नाम पर कुल सात बैंक खाते हैं. वहीं उनकी पत्नी के नाम पर 9 बैंक के अकाउंट है. अफजाल अंसारी की 15.40 करोड़ की प्रॉपर्टी में जमीन, नगद मकान, फ्लैट आदि शामिल है. इन सभी स्रोतों से होने वाली आमदनी में हर साल इजाफा होने के बाद अंसारी ने कही है. अफजाल अंसारी के पास बैंक खाता और जेवरों को लेकर कुल 67,97,152 रुपए है.
वहीं उनकी पत्नी के पास 1,47,85,073 रुपए की गाड़ी जेवर और अन्य प्रॉपर्टी है. अफजाल अंसारी के पास तीन आर्म्स लाइसेंस है. इन तीनों लाइसेंस पर जो आर्म्स हैं वह जमानिया के गन हाउस में जमा है. तीनों लाइसेंस निरस्त हैं. अंसारी के पास 34 दुकानें हैं. जो इस समय उन्होंने किराए पर दे रखी हैं. उनके आजीविका का मुख्य स्रोत किराए से आने वाली रकम और कृषि आधारित आय है. उन्हें साधन पेंशन भी मिलती है.
अफजाल अंसारी ने इतिहास में पीजी किया है. अफजाल अंसारी की बेटी 31 साल की नुसरत अंसारी ने टाटा इंस्टिट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज से रूरल डेवलपमेंट में एमए किया है. वह पीरामल फाउंडेशन नई दिल्ली में प्राइवेट नौकरी करती हैं. फिलहाल उनके काम का स्वरूप वर्क फ्रॉम होम है. नुसरत अंसारी प्राइवेट नौकरी और कृषि से होने वाली आय के आधार पर करोड़पति हैं. उनकी कुल चल और अचल संपत्ति 6.24 करोड़ की है.
उन पर 6.94 लाख का एक कार लोन भी है. नुसरत को अपने पिता और मां की ओर से मिले दान के अलावा खुद की खरीदी हुई जमीन के आधार पर फिलहाल 42,174 हेक्टेयर जमीन की वह मालकिन है. उनके पास 240 ग्राम सोना भी है, जिसकी कीमत करीब 15.60 लाख रुपए है. दिल्ली में रजिस्ट्रेशन कराई हुई टाटा नेक्सस 2022 मॉडल की कार भी उनके पास है. उनके पास कैश में 1.60 लाख रुपए हैं.
ये भी पढ़ेंः बैटल ऑफ अमेठी-रायबरेली: दिन रात जुटीं प्रियंका गांधी, 2 पूर्व CM सहित दर्जन भर दिग्गज नेता भी लगे