प्रियंका गांधी ने आभार जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि सबसे पहले राहुल गांधी जिंदाबाद के नारे लगाए. इसके बाद उन्होंने राहुल गांधी, अमेठी सांसद किशोरी लाल शर्मा को बधाई दी. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने ताली बजाकर स्वागत किया. प्रियंका गांधी ने कहा कि पहली बार रायबरेली में चुनाव में नहीं थे, क्योंकि वह अमेठी में अपना चुनाव लड़ रहे थे. इसके साथ ही प्रिंयका गांधी ने जिलाध्यक्ष, भूतपूर्व विधायक अशोक सिंह, पंजाबी सिंह सहित काकर्ताओं का धन्यवाद करते हुए कहा कि सभी ने भागीदारी निभाई.
रायबरेली में बोले राहुल गांधी, बनारस से मेरी बहन प्रियंका लड़ती तो ढाई लाख वोटों से हारते पीएम मोदी - Gandhi family dhanyavad yatra - GANDHI FAMILY DHANYAVAD YATRA
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Jun 11, 2024, 5:47 PM IST
|Updated : Jun 11, 2024, 7:24 PM IST
रायबरेलीः रायबरेली व अमेठी में शानदार जीत के बाद गांधी परिवार रायबरेली पहुंचकर कार्यकर्ताओं और मतदाताओं का आभार जता रहे हैं. सांसद राहुल गांधी, पार्टी की नेता प्रियंका गांधी और अमेठी सांसद केएल शर्मा भुएमऊ गेस्ट हाउस में कार्यकर्ताओं को किया. राहुल गांधी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि राहुल ने कहा कि अगर प्रियंका वाराणसी से लड़ गई होती तो यह वाराणसी से पीएम के खिलाफ दो से तीन लाख वोटों से जीत जाती. हिंस्दुस्तान के प्रधानमंत्री ने सिर्फ नफरत की दुकान फैलाई.
LIVE FEED
प्रियंका गांधी ने राहुल गांधी जिंदाबाद के नारे मंच से लगाए
यूपी की जनता ने हिंसा और नफरत के खिलाफ किया मतदान
वहीं, राहुल गांधी के मंच पर माइक पकड़ते ही कार्यकर्ताओं ने ताली बजाकर स्वागत किया. राहुल गांधी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि प्रियंका गांधी, केसी वेणुगोपाल, अजय राय, आराधना सिंह सहित अमेठी और रायबरेली के कांग्रेस कार्यकर्ताओं को धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता और नेताओं ने मिलकर रायबरेली और अमेठी में जीत दिलाई. इस चुनाव में सपा कार्यकर्ता कांग्रेस कार्यकर्ता के साथ चुनाव लड़ा. पहली बार इंडिया गठबंधन का हर कार्यकर्ता पूरे देश में एक साथ खड़े रहे. राहुल गांधी ने कहा कि पहले एलाएंस होता था. पहले शिकायत आती थी कि इस पार्टी के कार्यकर्ता ने साथ नहीं दिया. लेकिन इस बार देश के सभी राज्यों में इंडिया गठबंधन के कार्यकर्ता एक साथ होकर लड़े और जीत दिलाई. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी संविधान से छेड़छाड़ करने की कोशिश कर रहे हैं, इसलिए पूरा देश एक साथ खड़ा हो गया. पहली बार प्रधानमंत्री खुलकर हिंसा और नफरत की राजनीति कर रहे हैं. ये हिंदुस्तान की राजनीतिक के खिलाफ है. राहुल गांधी ने कहा कि चुनाव में दोनों लड़को की जोड़ी को हिट रही. उन्होंने कहा कि बनारस से अगर मेरी बहन प्रियंका गांधी चुनाव लड़ जाती तो प्रधानमंत्री ढाई लाख वोटों से हारते. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश ने संदेश दिया है कि हम देश और प्रदेश में कांग्रेस और समाजवादी पार्टी को चाहते हैं. उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान की जनता ने पीएम मोदी को जवाब दिया है. उन्होंने कहा कि हम भले ही विपक्ष में बैठे हैं, लेकिन हमारी कोशिश रहेगी कि हम अग्निवीर योजना को बंद कराएं.
रायबरेलीः रायबरेली व अमेठी में शानदार जीत के बाद गांधी परिवार रायबरेली पहुंचकर कार्यकर्ताओं और मतदाताओं का आभार जता रहे हैं. सांसद राहुल गांधी, पार्टी की नेता प्रियंका गांधी और अमेठी सांसद केएल शर्मा भुएमऊ गेस्ट हाउस में कार्यकर्ताओं को किया. राहुल गांधी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि राहुल ने कहा कि अगर प्रियंका वाराणसी से लड़ गई होती तो यह वाराणसी से पीएम के खिलाफ दो से तीन लाख वोटों से जीत जाती. हिंस्दुस्तान के प्रधानमंत्री ने सिर्फ नफरत की दुकान फैलाई.
LIVE FEED
प्रियंका गांधी ने राहुल गांधी जिंदाबाद के नारे मंच से लगाए
प्रियंका गांधी ने आभार जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि सबसे पहले राहुल गांधी जिंदाबाद के नारे लगाए. इसके बाद उन्होंने राहुल गांधी, अमेठी सांसद किशोरी लाल शर्मा को बधाई दी. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने ताली बजाकर स्वागत किया. प्रियंका गांधी ने कहा कि पहली बार रायबरेली में चुनाव में नहीं थे, क्योंकि वह अमेठी में अपना चुनाव लड़ रहे थे. इसके साथ ही प्रिंयका गांधी ने जिलाध्यक्ष, भूतपूर्व विधायक अशोक सिंह, पंजाबी सिंह सहित काकर्ताओं का धन्यवाद करते हुए कहा कि सभी ने भागीदारी निभाई.
यूपी की जनता ने हिंसा और नफरत के खिलाफ किया मतदान
वहीं, राहुल गांधी के मंच पर माइक पकड़ते ही कार्यकर्ताओं ने ताली बजाकर स्वागत किया. राहुल गांधी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि प्रियंका गांधी, केसी वेणुगोपाल, अजय राय, आराधना सिंह सहित अमेठी और रायबरेली के कांग्रेस कार्यकर्ताओं को धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता और नेताओं ने मिलकर रायबरेली और अमेठी में जीत दिलाई. इस चुनाव में सपा कार्यकर्ता कांग्रेस कार्यकर्ता के साथ चुनाव लड़ा. पहली बार इंडिया गठबंधन का हर कार्यकर्ता पूरे देश में एक साथ खड़े रहे. राहुल गांधी ने कहा कि पहले एलाएंस होता था. पहले शिकायत आती थी कि इस पार्टी के कार्यकर्ता ने साथ नहीं दिया. लेकिन इस बार देश के सभी राज्यों में इंडिया गठबंधन के कार्यकर्ता एक साथ होकर लड़े और जीत दिलाई. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी संविधान से छेड़छाड़ करने की कोशिश कर रहे हैं, इसलिए पूरा देश एक साथ खड़ा हो गया. पहली बार प्रधानमंत्री खुलकर हिंसा और नफरत की राजनीति कर रहे हैं. ये हिंदुस्तान की राजनीतिक के खिलाफ है. राहुल गांधी ने कहा कि चुनाव में दोनों लड़को की जोड़ी को हिट रही. उन्होंने कहा कि बनारस से अगर मेरी बहन प्रियंका गांधी चुनाव लड़ जाती तो प्रधानमंत्री ढाई लाख वोटों से हारते. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश ने संदेश दिया है कि हम देश और प्रदेश में कांग्रेस और समाजवादी पार्टी को चाहते हैं. उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान की जनता ने पीएम मोदी को जवाब दिया है. उन्होंने कहा कि हम भले ही विपक्ष में बैठे हैं, लेकिन हमारी कोशिश रहेगी कि हम अग्निवीर योजना को बंद कराएं.