गढ़चिरौली/कांकेर: महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ सीमा पर लाल आतंक के खिलाफ सुरक्षाबलों ने बड़ा एक्शन लिया है. शनिवार को की गई इस कार्रवाई में नक्सलियों के कैंप को नेस्तनाबूद कर दिया गया. माओवादियों के इस कैंप में छत्तीसगढ़ के कसानसुर चटगांव दलम और औंधी दलम के नक्सली रह रहे थे. सी 60 कमांडो फोर्स की कार्रवाई के बाद इस कैंप से नक्सली भाग खड़े हुए. उसके बाद सुरक्षाबलों की टीम ने नक्सलियों के शिविर को नष्ट कर दिया. इस कार्रवाई के बाद यह खुलासा हुआ है कि नक्सली छत्तीसगढ़ लोकसभा चुनाव में हिंसा फैलाने की प्लानिंग कर रहे हैं.
चुटिनटोला गांव में सर्चिंग जारी: सुरक्षाबलों ने इस कार्रवाई के बाद छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र की सीमा पर स्थित चुटिनटोला गांव के पास सर्चिंग तेज कर दी है. इलाके में सर्च ऑपरेशन के तहत नक्सलियों के और ठिकानों की तलाश की जा रही है. इस कार्रवाई के बाद यह खुलासा हुआ कि लोकसभा चुनाव में मोहन मानपुर में नक्सली वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं.
"शुक्रवार देर रात एक विश्वसनीय खुफिया रिपोर्ट प्राप्त हुई थी. इस रिपोर्ट के मुताबिक छत्तीसगढ़ के कसानसुर चटगांव दलम और औंधी दलम के कुछ सशस्त्र कैडर महाराष्ट्र-छत्तीसगढ़ सीमा पर चुटिनटोला गांव के पास डेरा डाले हुए हैं. लोकसभा चुनावों के मद्देनजर छत्तीसगढ़ के मोहला मानपुर जिले में विध्वंसक गतिविधियों को अंजाम देने के लिए नक्सली यहां जुटे हैं इस बात की भी सूचना थी. इस पर सी 60 कमांडो की टीम ऊंची ऊंची पहाड़ियों पर पहुंची. सुरक्षाबलों के आने के बाद नक्सली मौके से फरार हो गए. उसके बाद सुरक्षाबलों की टीम ने नक्सल कैंप को ध्वस्त कर दिया. ये ऑपरेशन शनिवार को पूरा हुआ. रविवार को फोर्स वापस लौट आई है.":नीलोत्पल, एसपी, गढ़चिरौली
नक्सल कैंप में क्या मिला: नक्सलियों के जिस कैंप को तबाह किया गया वहां से बड़ी मात्रा में कॉर्डेक्स वायर, डेटोनेटर, जिलेटिन की छड़ें और बैटरी मिली है. इसके अलावा वॉकी-टॉकी चार्जर और बैकपैक भी बरामद किया गया है.