ETV Bharat / bharat

पूरे पांच साल तक चलती रहेगी मोदी 3.0 सरकार, ईटीवी भारत से बोले केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी - G kishan Reddy Interview - G KISHAN REDDY INTERVIEW

G kishan Reddy Interview: केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी का कहना है कि पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा अब सिर्फ उत्तर भारत की पार्टी नहीं बल्कि अब दक्षिण भारत की भी प्रमुख पार्टी बन चुकी है. साथ ही उन्होंने ये भी दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए सरकार पूरे पांच साल तक चलेगी. ईटीवी भारत की वरिष्ठ संवाददाता अनामिका रत्ना ने जी किशन रेड्डी से खास बातचीत की.

G kishan Reddy Interview
केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jun 11, 2024, 9:46 PM IST

नई दिल्ली: भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी ने कहा कि लोकसभा चुनाव में भाजपा ने दक्षिण में भी बढ़िया प्रदर्शन किया है, यहां तक कि केरल में भी भाजपा को एक सीट मिली, जो इस बात का उदाहरण है कि पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा अब सिर्फ उत्तर भारत की पार्टी नहीं बल्कि अब दक्षिण भारत की भी प्रमुख पार्टी बन चुकी है.

केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी से बातचीत (ETV Bharat)

जी किशन रेड्डी को मोदी 3.0 सरकार में कोयला और खनन मंत्रालय मिला है. जब उनसे सवाल किया गया कि इस विभाग को लेकर कभी भाजपा ने यूपीए सरकार को काफी घेरा था और अब वह इस विभाग के मंत्री हैं. क्या मानते हैं कि इसमें अतिरिक्त सतर्कता की जरूरत होगी. उन्होंने कहा कि जब कोयला मंत्रालय यूपीए के पास था तब वहां पारदर्शिता नहीं थी और बहुत घोटाले हुए थे. प्रधानमंत्री की एक पर्ची पर कोल ब्लॉक आवंटित किए जाते थे. मगर अब पूरे मंत्रालय में पारदर्शिता है और हर काम नियम कानून से बंधा है. मैं भी कोशिश करूंगा कि इसी लक्ष्य पर काम करूंगा.

पूरे पांच साल तक चलती रहेगी सरकार
विपक्ष आरोप लगा रहा कि एनडीए की सरकार दक्षिण भारत यानी टीडीपी पर टिकी है. इस संबंध में उन्होंने कहा कि एनडीए की सरकार में सभी सहयोगी पार्टियां हैं और प्रधानमंत्री के नेतृत्व में सभी पार्टियों ने भरोसा जताया है और पीएम मोदी बीजेपी की तरह ही सभी सहयोगी पार्टियों को भी प्रमुखता देते हैं और ये सरकार पूरे पांच साल तक चलती रहेगी.

तेलंगाना और केरल से दो-दो मंत्री बनाए गए हैं. दक्षिण के अन्य राज्यों से भी मंत्री बनाए गए. क्या भाजपा ने उत्तर भारत में होने वाली कमी को दक्षिण से पूरी करने का लक्ष्य रखा है? इस सवाल पर उन्होंने कहा कि पहले कांग्रेस और लेफ्ट ये आरोप लगाते थे कि भाजपा उत्तर भारत की पार्टी है. लेकिन अगर उन्हें देखा जाए तो वे केंद्र में साथ दिखते हैं और राज्यों में एक दूसरे के खिलाफ लड़ते हैं. उन्होंने कहां कि हमारी चाहे जितनी भी सीटें आई हों...मगर हमारी सरकार ने पूरे पांच साल तक दक्षिण भारत के विकास के लिए काम किया. हमारे प्रधानमंत्री ने काशी तमिल संगमम जैसे भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया. हमारी पार्टी ने जितना उत्तर भारत उतना ही दक्षिण और पूर्वोत्तर भारत पर काम किया है. मगर विपक्षी दल कभी संविधान तो कभी आरक्षण पर अफवाह फैलाने में अपना समय बिताते रहे.

हम शुरू से ही दक्षिण के विकास के लिए काम कर रहे हैं...
उन्होंने यह भी दावा किया कि अगले विधानसभा में भाजपा की सरकार तेलंगाना में बनेगी. उन्होंने कहा कि दक्षिण की ज्यादातर राज्यों में भाजपा का वोट शेयर बढ़ा है और हमारी सरकार लगातार वहां के विकास के लिए काम करती रही है.

ये भी पढ़ें- मोहन माझी: सरपंच से शुरू की राजनीति, चौथी बार विधायक बने...अब ओडिशा में भाजपा के पहले मुख्यमंत्री बनेंगे

नई दिल्ली: भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी ने कहा कि लोकसभा चुनाव में भाजपा ने दक्षिण में भी बढ़िया प्रदर्शन किया है, यहां तक कि केरल में भी भाजपा को एक सीट मिली, जो इस बात का उदाहरण है कि पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा अब सिर्फ उत्तर भारत की पार्टी नहीं बल्कि अब दक्षिण भारत की भी प्रमुख पार्टी बन चुकी है.

केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी से बातचीत (ETV Bharat)

जी किशन रेड्डी को मोदी 3.0 सरकार में कोयला और खनन मंत्रालय मिला है. जब उनसे सवाल किया गया कि इस विभाग को लेकर कभी भाजपा ने यूपीए सरकार को काफी घेरा था और अब वह इस विभाग के मंत्री हैं. क्या मानते हैं कि इसमें अतिरिक्त सतर्कता की जरूरत होगी. उन्होंने कहा कि जब कोयला मंत्रालय यूपीए के पास था तब वहां पारदर्शिता नहीं थी और बहुत घोटाले हुए थे. प्रधानमंत्री की एक पर्ची पर कोल ब्लॉक आवंटित किए जाते थे. मगर अब पूरे मंत्रालय में पारदर्शिता है और हर काम नियम कानून से बंधा है. मैं भी कोशिश करूंगा कि इसी लक्ष्य पर काम करूंगा.

पूरे पांच साल तक चलती रहेगी सरकार
विपक्ष आरोप लगा रहा कि एनडीए की सरकार दक्षिण भारत यानी टीडीपी पर टिकी है. इस संबंध में उन्होंने कहा कि एनडीए की सरकार में सभी सहयोगी पार्टियां हैं और प्रधानमंत्री के नेतृत्व में सभी पार्टियों ने भरोसा जताया है और पीएम मोदी बीजेपी की तरह ही सभी सहयोगी पार्टियों को भी प्रमुखता देते हैं और ये सरकार पूरे पांच साल तक चलती रहेगी.

तेलंगाना और केरल से दो-दो मंत्री बनाए गए हैं. दक्षिण के अन्य राज्यों से भी मंत्री बनाए गए. क्या भाजपा ने उत्तर भारत में होने वाली कमी को दक्षिण से पूरी करने का लक्ष्य रखा है? इस सवाल पर उन्होंने कहा कि पहले कांग्रेस और लेफ्ट ये आरोप लगाते थे कि भाजपा उत्तर भारत की पार्टी है. लेकिन अगर उन्हें देखा जाए तो वे केंद्र में साथ दिखते हैं और राज्यों में एक दूसरे के खिलाफ लड़ते हैं. उन्होंने कहां कि हमारी चाहे जितनी भी सीटें आई हों...मगर हमारी सरकार ने पूरे पांच साल तक दक्षिण भारत के विकास के लिए काम किया. हमारे प्रधानमंत्री ने काशी तमिल संगमम जैसे भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया. हमारी पार्टी ने जितना उत्तर भारत उतना ही दक्षिण और पूर्वोत्तर भारत पर काम किया है. मगर विपक्षी दल कभी संविधान तो कभी आरक्षण पर अफवाह फैलाने में अपना समय बिताते रहे.

हम शुरू से ही दक्षिण के विकास के लिए काम कर रहे हैं...
उन्होंने यह भी दावा किया कि अगले विधानसभा में भाजपा की सरकार तेलंगाना में बनेगी. उन्होंने कहा कि दक्षिण की ज्यादातर राज्यों में भाजपा का वोट शेयर बढ़ा है और हमारी सरकार लगातार वहां के विकास के लिए काम करती रही है.

ये भी पढ़ें- मोहन माझी: सरपंच से शुरू की राजनीति, चौथी बार विधायक बने...अब ओडिशा में भाजपा के पहले मुख्यमंत्री बनेंगे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.