ETV Bharat / bharat

बांग्लादेश में काम करने वाले महाराष्ट्र के व्यक्ति से शेयर बाजार में निवेश के नाम पर 28 लाख की ठगी - महाराष्ट्र में ऑनलाइन धोखाधड़ी

Online Fraud in Maharashtra, बांग्लादेश से महाराष्ट्र अपने घर छुट्टी मनाने आए एक व्यक्ति को ऑनलाइन ठगों ने शेयर मार्केट में निवेश के नाम ठग लिया. ठगों ने पीड़ित व्यक्ति के 28 लाख से ज्यादा रुपये ठग लिए. पीड़ित ने पुलिस के पास शिकायत दर्ज कराई है और पुलिस मामले की जांच कर रही है.

online fraud
ऑनलाइन फ्रॉड
author img

By PTI

Published : Mar 3, 2024, 4:20 PM IST

Updated : Mar 3, 2024, 8:48 PM IST

ठाणे: बांग्लादेश की राजधानी ढाका में कपड़े के कारखाने में प्रबंधक के पद पर कार्यरत एक व्यक्ति जब महाराष्ट्र के ठाणे जिले में अपने मूल निवास पर छुट्टियां मनाने आया था, तो उस दौरान शेयर कारोबार में मुनाफे का लालच देकर कथित तौर पर उससे 28 लाख रुपये की धोखाधड़ी की गई. इस घटना की जानकारी पुलिस ने रविवार को दी.

यह व्यक्ति अक्टूबर 2023 में छुट्टियों पर यहां आया था और उसे फेसबुक पर शेयर कारोबार में अच्छा मुनाफा मिलने की जानकारी मिली, जिसके बाद वह शेयर कारोबार करने वाले कई समूहों के साथ जुड़ गया.

बदलापुर पश्चिम पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि उसने मोबाइल फोन पर साझा किए गए विभिन्न लिंक के माध्यम से आरोपी के निर्देशानुसार दिसंबर 2023 में कथित तौर पर 28,22,300 रुपये का भुगतान किया. अधिकारी ने बताया कि निवेश के बावजूद उसे कोई मुनाफा नहीं मिला, जिसपर उसने आरोपी से अपनी रकम मांगी पर आरोपी ने उसे कोई जवाब ही नहीं दिया.

उन्होंने बताया कि पीड़ित की शिकायत के आधार पर बदलापुर पश्चिम पुलिस ने शुक्रवार को संबंधित प्रावधानों के तहत चार लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की और मामले की जांच जारी है. पुलिस ने लोगों से ऑनलाइन गतिविधियों में शामिल होने के दौरान सावधानी बरतने और सतर्क रहने की अपील की है.

ठाणे: बांग्लादेश की राजधानी ढाका में कपड़े के कारखाने में प्रबंधक के पद पर कार्यरत एक व्यक्ति जब महाराष्ट्र के ठाणे जिले में अपने मूल निवास पर छुट्टियां मनाने आया था, तो उस दौरान शेयर कारोबार में मुनाफे का लालच देकर कथित तौर पर उससे 28 लाख रुपये की धोखाधड़ी की गई. इस घटना की जानकारी पुलिस ने रविवार को दी.

यह व्यक्ति अक्टूबर 2023 में छुट्टियों पर यहां आया था और उसे फेसबुक पर शेयर कारोबार में अच्छा मुनाफा मिलने की जानकारी मिली, जिसके बाद वह शेयर कारोबार करने वाले कई समूहों के साथ जुड़ गया.

बदलापुर पश्चिम पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि उसने मोबाइल फोन पर साझा किए गए विभिन्न लिंक के माध्यम से आरोपी के निर्देशानुसार दिसंबर 2023 में कथित तौर पर 28,22,300 रुपये का भुगतान किया. अधिकारी ने बताया कि निवेश के बावजूद उसे कोई मुनाफा नहीं मिला, जिसपर उसने आरोपी से अपनी रकम मांगी पर आरोपी ने उसे कोई जवाब ही नहीं दिया.

उन्होंने बताया कि पीड़ित की शिकायत के आधार पर बदलापुर पश्चिम पुलिस ने शुक्रवार को संबंधित प्रावधानों के तहत चार लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की और मामले की जांच जारी है. पुलिस ने लोगों से ऑनलाइन गतिविधियों में शामिल होने के दौरान सावधानी बरतने और सतर्क रहने की अपील की है.

Last Updated : Mar 3, 2024, 8:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.