ETV Bharat / bharat

डबल मर्डर, डबल रेप कांड में 4 को फांसी की सज़ा, CBI कोर्ट का फैसला, जानिए क्या है देश को हिला देने वाला डिंगरहेडी केस ? - Death Sentence in Dingarheadi case - DEATH SENTENCE IN DINGARHEADI CASE

Four sentenced to death in Haryana Dingarheadi case : हरियाणा के नूंह के बहुचर्चित डिंगरहेडी केस में पंचकूला की सीबीआई कोर्ट में 4 दोषियों को फांसी की सज़ा सुनाई है. जानिए क्या है डिंगरहेडी केस जिसने हरियाणा समेत पूरे देश को हिलाकर रख दिया था.

Four sentenced to death in Haryana Nuh Dingarheadi case Panchkula CBI court gives verdict after 7 years know what is Dingerheadi case
डबल मर्डर, डबल रेप कांड में 4 को फांसी की सज़ा (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : May 4, 2024, 7:27 PM IST

Updated : May 4, 2024, 7:50 PM IST

नूंह/पंचकूला : हरियाणा के बहुचर्चित डिंगरहेडी डबल मर्डर, डबल रेप कांड में करीब साढ़े सात साल बाद फैसला आया है. पंचकूला की विशेष सीबीआई कोर्ट ने चार दोषियों को फांसी की सज़ा सुनाई है, जबकि 6 आरोपियों को बरी कर दिया गया है. वहीं सीबीआई विशेष कोर्ट के इस फैसले को पीड़ित परिवार अपने वकीलों के जरिए हाईकोर्ट में चुनौती देना वाला है.

डिंगरहेडी केस में 4 को फांसी, 6 बरी : नूंह के डिंगरहेडी केस में साढ़े सात बाद फैसला आने पर पीड़ितों ने जानकारी देते हुए बताया कि 10 अप्रैल 2024 को सीबीआई कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए 4 को मामले में दोषी करार दिया था, वहीं अदालत ने 6 आरोपियों को बरी कर दिया था. दोषियों को आज कोर्ट ने सजा सुनाई है. परिवार ने बताया कि दोषियों को फांसी की सज़ा के फैसले से तो वे खुश है, लेकिन जिन 6 आरोपियों को बरी कर दिया है, उन्हें भी वे दोषी मानते हैं. अदालत ने किस आधार पर 6 आरोपियों को मामले में बरी किया है, इसका पता तब चलेगा जब फैसले की कॉपी वकीलों को मिलेगी और फिर वे इस फैसले को वकीलों के जरिए हाईकोर्ट में चुनौती भी देंगे.

क्या है डिंगरहेडी केस ? : आपको बता दें कि साल 2016 में 24-25 अगस्त की रात को नूंह के तावडू के डिंगरहेडी गांव में बदमाशों ने धावा बोलते हुए एक परिवार पर हमला कर दिया था और इस दौरान नाबालिग समेत दो महिलाओं के साथ रेप किया गया था. वहीं दंपति की हत्या कर दी गई थी. इसके अलावा वारदात के दौरान 5 लोग घायल भी हो गए थे. क्षेत्र में इस सनसनीखेज घटना से हड़कंप मच गया था और मामले में एसआईटी की टीम बनाई गई थी. टीम ने जांच के दौरान दूसरे समुदाय के 4 स्थानीय युवकों को आरोपी मानते हुए गिरफ्तार कर लिया था जिनकी गिरफ्तारी के बाद क्षेत्र में तनाव का माहौल भी बन गया था. सरकार ने बाद में पूरा मामला सीबीआई को सौंप दिया था. सीबीआई ने मामले में 12 लोगों को आरोपी बनाया था लेकिन बाद में एक आरोपी ने खुदकुशी भी कर ली थी. करीब साढ़े सात साल तक मामले की सुनवाई चली और पंचकूला सीबीआई कोर्ट ने अपना फैसला सुनाते हुए विनय उर्फ लंबू, जय भगवान, हेमंत चौहान, और अयान चौहान को मामले में दोषी माना. सभी दोषी बावरिया गैंग सदस्य रहे हैं. वहीं 6 आरोपियों को कोर्ट बरी कर चुकी है, जबकि एक आरोपी को कोर्ट भगोड़ा करार दे चुकी है.

हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, लोकसभा चुनाव से जुड़ी हर ख़बर, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App

नूंह/पंचकूला : हरियाणा के बहुचर्चित डिंगरहेडी डबल मर्डर, डबल रेप कांड में करीब साढ़े सात साल बाद फैसला आया है. पंचकूला की विशेष सीबीआई कोर्ट ने चार दोषियों को फांसी की सज़ा सुनाई है, जबकि 6 आरोपियों को बरी कर दिया गया है. वहीं सीबीआई विशेष कोर्ट के इस फैसले को पीड़ित परिवार अपने वकीलों के जरिए हाईकोर्ट में चुनौती देना वाला है.

डिंगरहेडी केस में 4 को फांसी, 6 बरी : नूंह के डिंगरहेडी केस में साढ़े सात बाद फैसला आने पर पीड़ितों ने जानकारी देते हुए बताया कि 10 अप्रैल 2024 को सीबीआई कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए 4 को मामले में दोषी करार दिया था, वहीं अदालत ने 6 आरोपियों को बरी कर दिया था. दोषियों को आज कोर्ट ने सजा सुनाई है. परिवार ने बताया कि दोषियों को फांसी की सज़ा के फैसले से तो वे खुश है, लेकिन जिन 6 आरोपियों को बरी कर दिया है, उन्हें भी वे दोषी मानते हैं. अदालत ने किस आधार पर 6 आरोपियों को मामले में बरी किया है, इसका पता तब चलेगा जब फैसले की कॉपी वकीलों को मिलेगी और फिर वे इस फैसले को वकीलों के जरिए हाईकोर्ट में चुनौती भी देंगे.

क्या है डिंगरहेडी केस ? : आपको बता दें कि साल 2016 में 24-25 अगस्त की रात को नूंह के तावडू के डिंगरहेडी गांव में बदमाशों ने धावा बोलते हुए एक परिवार पर हमला कर दिया था और इस दौरान नाबालिग समेत दो महिलाओं के साथ रेप किया गया था. वहीं दंपति की हत्या कर दी गई थी. इसके अलावा वारदात के दौरान 5 लोग घायल भी हो गए थे. क्षेत्र में इस सनसनीखेज घटना से हड़कंप मच गया था और मामले में एसआईटी की टीम बनाई गई थी. टीम ने जांच के दौरान दूसरे समुदाय के 4 स्थानीय युवकों को आरोपी मानते हुए गिरफ्तार कर लिया था जिनकी गिरफ्तारी के बाद क्षेत्र में तनाव का माहौल भी बन गया था. सरकार ने बाद में पूरा मामला सीबीआई को सौंप दिया था. सीबीआई ने मामले में 12 लोगों को आरोपी बनाया था लेकिन बाद में एक आरोपी ने खुदकुशी भी कर ली थी. करीब साढ़े सात साल तक मामले की सुनवाई चली और पंचकूला सीबीआई कोर्ट ने अपना फैसला सुनाते हुए विनय उर्फ लंबू, जय भगवान, हेमंत चौहान, और अयान चौहान को मामले में दोषी माना. सभी दोषी बावरिया गैंग सदस्य रहे हैं. वहीं 6 आरोपियों को कोर्ट बरी कर चुकी है, जबकि एक आरोपी को कोर्ट भगोड़ा करार दे चुकी है.

हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, लोकसभा चुनाव से जुड़ी हर ख़बर, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App

ये भी पढ़ें : फरीदाबाद में पैसों के लिए दोस्त ने किया युवती का मर्डर, रस्सी से गला दबाकर वारदात को दिया अंजाम

ये भी पढ़ें : स्पेशल पुलिस ऑफिसर का बेरहमी से मर्डर, सिर को कुचला गया, मचा हड़कंप

ये भी पढ़ें : 'लव मैरिज' का ख़तरनाक बदला, ऑनर किलिंग में दामाद को मार डाला

Last Updated : May 4, 2024, 7:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.