बारामूला: उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले के सोपोर कस्बे में सोमवार को हुए, कथित विस्फोट में कम से कम चार लोगों मौत हो गई है. जबकि एक अन्य व्यक्ति घायल है. शुरुआती रिपोर्टों के अनुसार जानकारी सामने आई है कि सोपोर के शेर कॉलोनी में एक रहस्यमयी विस्फोट उस समय हुआ, जब एक स्क्रैप डीलर ट्रक से सामान उतार रहा था.
सूत्रों के अनुसार विस्फोट में चार लोगों की मौत हो गई है, जबकि एक अन्य घायल हो गया. घायल को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल पुलिस पीड़ितों की पहचान कर रही है. स्थिति का आकलन करने के लिए पुलिस मौके पर पहुंच गई है और आगे की जांच की जा रही है. फिलहाल इस मामले को लेकर ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है.
सोपोर एसपी दिव्या देव ने मामले की जानकारी देते हुए कहा कि मृतकों की पहचान नसीर अहमद नादरू, आजिम अशरफ मीर, आदिल राशिद बट और मोहम्मद कादिर फूफू के तौर पर हुई है. यह हादसा जिस घर में हुआ उसके मालिक अब्दुल राशिद बट हैं. ये स्क्रैप का बिजनेस करते हैं और सोमवार को इनके घर पर ट्रक से स्क्रैप उतारा जा रहा था. इसी दौरान यह हादसा हुआ. पुलिस मामले की जांच कर रही है.