ETV Bharat / bharat

गुजरात के दांडी समुद्र तट पर पिकनिक मनाने गए राजस्थान के 4 लोग डूबे, मौत - Four Rajasthanis drowned in Dandi - FOUR RAJASTHANIS DROWNED IN DANDI

Four Rajasthanis drowned in Dandi, गुजरात के दांडी समुद्र तट पर राजस्थान के भीलवाड़ा से घूमने आए एक ही परिवार के 6 लोग डूब गए, जिनमें से दो को बचा लिया गया है. भीलवाड़ा जिले के लाछुड़ा गांव का एक ही परिवार के चार सदस्य इस समुद्री ज्वार में काल का ग्रास बन गए.

Four Rajasthanis drowned in Dandi
दांडी में राजस्थान के चार लोग डूबे (Etv Bharat Bhilwara)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 12, 2024, 11:06 PM IST

Updated : May 13, 2024, 12:17 PM IST

नवसारी/जयपुर/भीलवाड़ा. गुजरात के नवसारी से एक दर्दनाक घटना सामने आई है. यहां दांडी बीच पर छुट्टियां मनाने आए राजस्थान के एक परिवार के चार सदस्य समुद्र में बह गए, जबकि दो लोगों को बचा लिया गया. बताया गया कि राजस्थान से आए तीन अलग-अलग परिवारों के लोग यहां पिकनिक मना रहे थे, तभी समुद्री ज्वार की चपेट में आ गए. वहीं, लापता लोगों की तलाश की जा रही है.

वहीं, समुद्री ज्वार में फंसा परिवार राजस्थान के भीलवाड़ा से नवसारी के दांडी बीच घूमने आया था. राजस्थानी परिवार के छह सदस्यों में से दो लोगों को बचाया गया, जबकि एक पुरुष, दो बच्चे और एक महिला समुद्र में बह गए. घटना की सूचना के बाद स्थानीय नेता व तैराकों के साथ ही नवसारी अग्निशमन विभाग के कर्मचारी और जलालपुर पुलिस मौके पर पहुंची. समुद्र में लापता राजस्थानी परिवार के चारों सदस्यों की तलाश की जा रही है, आज सोमवार सुबह महिला और एक बेटे के शव को निकाल लिया गया, जबकि दो अन्य सदस्यों की तलाश जारी है.

इसे भी पढ़ें - जयपुर एयरपोर्ट को फिर मिली बम से उड़ाने की धमकी, सुरक्षा एजेंसियों ने चलाया सर्च ऑपरेशन - BOMB THREAT

दांडी गांव के पूर्व सरपंच परिमल भाई ने बताया कि रविवार होने के कारण बड़ी संख्या में लोग यहां समुद्र तट पर घूमने के लिए आए थे, जिनमें से कुछ परिवारों के सदस्य समुद्र में तैरने गए थे. इसी बीच समुद्र में भारी ज्वार आने से वो फंस गए. इस दौरान दो लोगों को होमगार्ड के जवानों ने बचा लिया, जबकि चार लोग पानी की तेज बहाव में बह गए.

भीलवाड़ा जिले के लाछुड़ा गांव की सरपंच सुमन लता मेवाड़ा ने बताया कि गांव के गोपाल सिंह पिछले 15 साल से गुजरात में किराना की दुकान का व्यवसाय करते हैं. उनका बड़ा बेटा युवराज लाछुड़ा गांव में ही अपने दादा-दादी के पास रहता था. वह 12वीं कक्षा का छात्र था. गर्मी की छुट्टी में वह अपने माता-पिता से मिलने गुजरात घूमने गया था. ऐसे में रविवार को गोपाल सिंह अपनी पत्नी सुशीला, बेटे युवराज व देशराज और भांजी दुर्गा के साथ समुद्र को निहारने गए थे, जहां दांडी नदी के पास अचानक दरिया को निहारते समय लहर उठने से गोपाल सिंह की पत्नी सुशीला, उनके दोनों बेटे युवराज व देशराज व भांजी दुर्गा लहर में समा गए. सूचना मिलते ही गुजरात पुलिस, प्रशासन व रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची.

आज सोमवार सुबह गोपाल सिंह की पत्नी सुशीला व छोटे बेटे देशराज के शवों को बाहर निकाल लिया गया है, जबकि बड़े युवराज व भांजी दुर्गा के शव की तलाश अभी भी की जा रही है. अचानक गुजरात में हुए हादसे के बाद लाछुड़ा गांव में शोक की लहर है.

नवसारी/जयपुर/भीलवाड़ा. गुजरात के नवसारी से एक दर्दनाक घटना सामने आई है. यहां दांडी बीच पर छुट्टियां मनाने आए राजस्थान के एक परिवार के चार सदस्य समुद्र में बह गए, जबकि दो लोगों को बचा लिया गया. बताया गया कि राजस्थान से आए तीन अलग-अलग परिवारों के लोग यहां पिकनिक मना रहे थे, तभी समुद्री ज्वार की चपेट में आ गए. वहीं, लापता लोगों की तलाश की जा रही है.

वहीं, समुद्री ज्वार में फंसा परिवार राजस्थान के भीलवाड़ा से नवसारी के दांडी बीच घूमने आया था. राजस्थानी परिवार के छह सदस्यों में से दो लोगों को बचाया गया, जबकि एक पुरुष, दो बच्चे और एक महिला समुद्र में बह गए. घटना की सूचना के बाद स्थानीय नेता व तैराकों के साथ ही नवसारी अग्निशमन विभाग के कर्मचारी और जलालपुर पुलिस मौके पर पहुंची. समुद्र में लापता राजस्थानी परिवार के चारों सदस्यों की तलाश की जा रही है, आज सोमवार सुबह महिला और एक बेटे के शव को निकाल लिया गया, जबकि दो अन्य सदस्यों की तलाश जारी है.

इसे भी पढ़ें - जयपुर एयरपोर्ट को फिर मिली बम से उड़ाने की धमकी, सुरक्षा एजेंसियों ने चलाया सर्च ऑपरेशन - BOMB THREAT

दांडी गांव के पूर्व सरपंच परिमल भाई ने बताया कि रविवार होने के कारण बड़ी संख्या में लोग यहां समुद्र तट पर घूमने के लिए आए थे, जिनमें से कुछ परिवारों के सदस्य समुद्र में तैरने गए थे. इसी बीच समुद्र में भारी ज्वार आने से वो फंस गए. इस दौरान दो लोगों को होमगार्ड के जवानों ने बचा लिया, जबकि चार लोग पानी की तेज बहाव में बह गए.

भीलवाड़ा जिले के लाछुड़ा गांव की सरपंच सुमन लता मेवाड़ा ने बताया कि गांव के गोपाल सिंह पिछले 15 साल से गुजरात में किराना की दुकान का व्यवसाय करते हैं. उनका बड़ा बेटा युवराज लाछुड़ा गांव में ही अपने दादा-दादी के पास रहता था. वह 12वीं कक्षा का छात्र था. गर्मी की छुट्टी में वह अपने माता-पिता से मिलने गुजरात घूमने गया था. ऐसे में रविवार को गोपाल सिंह अपनी पत्नी सुशीला, बेटे युवराज व देशराज और भांजी दुर्गा के साथ समुद्र को निहारने गए थे, जहां दांडी नदी के पास अचानक दरिया को निहारते समय लहर उठने से गोपाल सिंह की पत्नी सुशीला, उनके दोनों बेटे युवराज व देशराज व भांजी दुर्गा लहर में समा गए. सूचना मिलते ही गुजरात पुलिस, प्रशासन व रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची.

आज सोमवार सुबह गोपाल सिंह की पत्नी सुशीला व छोटे बेटे देशराज के शवों को बाहर निकाल लिया गया है, जबकि बड़े युवराज व भांजी दुर्गा के शव की तलाश अभी भी की जा रही है. अचानक गुजरात में हुए हादसे के बाद लाछुड़ा गांव में शोक की लहर है.

Last Updated : May 13, 2024, 12:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.