महोबा: जिले में पहाड़ खिसकने से बड़ा हादसा हो गया है, जिसमें 3 लोगों की मौत हो गई है. जबकि मलबे में दबकर 7 मजदूर घायल हुए हैं. हादसे की सूचना के बाद पुलिस प्रशासन की टीम मौके मे पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन मे जुट गई हैं. हादसा कबरई थाना क्षेत्र के पहरा गांव के पास का हुआ है.
जानकारी के अनुसार, मंगलवार को पहाड़ पर सरकारी पट्टे का कार्य करते समय अचानक पहाड़ खिसक गया. हादसे के समय लगभग एक दर्जन लोग काम कर रहे थे. जिससे पहाड़ के मलबे में दबकर तीन मजदूरों की मौके पर मौत हो गई और बाकी मजदूर मलबे में दब गए. आवाज सुनकर पास में स्थित पहरा गांव के लोग मौके पर पहुंचे और दबे हुए मजदूरों को निकलना शुरू किया. मलबे से तीन लोगों को निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया, डॉक्टर ने मृतक घोषित कर दिया. अस्पताल में लाए गए घायलों का उपचार किया जा रहा है. हादसे की जानकारी होने पर मौके पर पहुंचे मजदूरों के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. परिजनों ने लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा शुरू कर दिया है. वहीं, मौके पर मौजूद अधिकारियों द्वारा परिजनों को समझाया जा रहा है.
महोबा जिलाधिकारी मृदुल चौधरी ने बताया कि सरकारी पट्टे का काम किया जा रहा था, तभी अचानक हादसा हो गया. जिसमे काम कर रहे तीन मजदूरों की मलबे में दबकर मौत हो गई है. जबकि एक की हालत अभी गंभीर बनी हुई है. मलबे में दबे सात अन्य लोगों को निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जिनकी हालत खतरे से बाहर है. मौके पर एसपी अपर्णा गुप्ता सहित चार थानों की फोर्स मौजूद हैं. मृतकों के परिजनों को समझाया गया है. हर संभव मदद का भरोसा दिया गया है.