रायपुर: छत्तीसगढ़ के चार बच्चों को वीरता पुरस्कार के लिए चुना गया है. 26 जनवरी को रायपुर में इन्हें सम्मानित किया जाएगा. इस बात की घोषणा महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने की है. इससे संबंधित चयन प्रक्रिया भी पूरी कर ली गई है. इस प्रक्रिया की मीटिंग में यह फैसला लिया गया. राजवाड़े ने छत्तीसगढ़ शासन की तरफ से बच्चों को वीरता पुरस्कार के लिए चुने जाने पर बधाई दी है. विशेष वीरता, साहस और बुद्धिमता के तहत यह पुरस्कार प्रदान किया जाएगा.
इन बच्चों का हुआ चयन
- सरगुजा से अरनव सिंह और दुर्ग से ओम उपाध्याय का चयन हुआ है
- रायपुर से प्रेमचंद साहू और लोकेश कुमार का चयन किया गया है
- राज्य वीरता पुरस्कार के लिए चयनित बच्चों को 25 हजार रुपये और सर्टिफिकेट दिया जाएगा.
अरनव ने आग से बचाई थी लोगों की जान: अरनव ने आग से लोगों की जान बचाई थी. अरनव 16 साल के हैं और कक्षा 11 में पढ़ते हैं. डंपिंग यार्ड में भीषण आग की घटना में उन्होंने चौकीदार और तीन लोगों की जान बचाई. इस बहादुरी के कार्य के लिए उन्हें सम्मानित किया जाएगा. 16 साल के ओम उपाध्याय को भी यह पुरस्कार मिला है. वह 10वीं क्लास में पढ़ते हैं. उन्होंने बच्चों को कुत्तों से बचाया था. जबकि प्रेमचंद साहू चौथी क्लास में है और लोकेश साहू सातवीं क्लास में पढ़ते हैं.