नई दिल्ली : लोकसभा चुनाव से पहले तेलंगाना में बीआरएस को एक और बड़ा झटका लगा है. पार्टी के पूर्व सांसद गेदाम नागेश, सीताराम नायक, पूर्व विधायक जलागम वेंकट राव और श्रीनिवास दिल्ली मुख्यालय स्थित कार्यालय पर रविवार को भाजपा में शामिल हो गए. इससे पहले शुक्रवार को भी बीआरएस को एक और बड़ा झटका लगा था. तेलंगाना के जहीराबाद से बीआरएस के मौजूदा लोकसभा एमपी भीमराव बसवंतराव पाटिल ने भाजपा का दामन थाम लिया था.
भाजपा लगातार कई दिनों से बीआरएस को बड़े झटके दे रही है. इससे पहले गुरुवार को भी तेलंगाना से बीआरएस के मौजूदा लोकसभा सांसद पोथुगंती रामुलु भी अपने बेटे और दूसरे समर्थकों के साथ भाजपा में शामिल हो गए थे.
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता तरुण चुग ने सभी का भाजपा में स्वागत करते हुए कहा कि बीते 10 वर्षों के मोदी सरकार के कामकाज से प्रभावित होकर सभी ने भाजपा में शामिल होने का फैसला किया है. उन्होंने बीआरएस पर निशाना साधते हुए कहा, "तेलंगाना में अब बीआरएस का वजूद खत्म हो चुका है. बीआरएस अब बाप, बेटा और बिटिया की पार्टी बनकर रह गई है."
उन्होंने कहा कि बीते तीन सालों के दौरान रियासत के 60 से ज्यादा नेता भाजपा में शामिल हो चुके हैं. दो सांसदों के आने से भाजपा राज्य में मजबूत हुई है. वहीं, भाजपा में शामिल होने के बाद पार्टी के नेताओ ने पीएम नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार की तारीफ करते हुए कहा, "आज हमारे पीएम को दुनिया सबसे भरोसेमंद लीडर के तौर पर जानती है. केंद्र सरकार में पिछले 10 साल की मुद्दत में कई तारीखी फैसले लिए गए, जो आने वाल वक्त में भाजपा को और मजबूत बनाने में अहम भूमिका निभाएंगे."
ये भी पढ़ें : पीएम मोदी का परिवारवाद पर हमला, बोले- परिवार है तो क्या करप्शन का लाइसेंस मिल गया