ETV Bharat / bharat

महिला से दुष्कर्म और बेटी से छेड़छाड़ का आरोपी पूर्व बीजेपी नेता मुकेश बोरा अरेस्ट, रामपुर से चढ़ा पुलिस के हत्थे - Mukesh Bora arrested

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : 2 hours ago

Updated : 1 hours ago

Former BJP leader Mukesh Bora arrested from Rampur पिछले 25 दिन से पुलिस को चकमा दे रहा रेप और छेड़छाड़ का आरोपी पूर्व बीजेपी नेता मुकेश बोरा गिरफ्तार कर लिया गया है. नैनीताल के एसएसपी ने मुकेश बोरा की गिरफ्तारी का खुलासा करते हुए बताया कि वो रामपुर में एक वकील से सुप्रीम कोर्ट में याचिका लगाने की कोशिश में था. लेकिन उससे पहले ही पुलिस ने उसे अरेस्ट कर लिया.

MUKESH BORA ARRESTED
मुकेश बोरा गिरफ्तार (Photo- ETV Bharat)

हल्द्वानी: लालकुआं में विधवा महिला से दुष्कर्म और उसकी बेटी के साथ छेड़छाड़ के आरोप लगने के बाद से फरार चल रहा मुकेश बोरा गिरफ्तार हो गया है. मुकेश बोरा पुलिस ने आखिरकार 25 दिन बाद उत्तर प्रदेश के रामपुर से गिरफ्तार किया है.

रेप का आरोपी मुकेश बोरा अरेस्ट: एसएसपी नैनीताल प्रह्लाद नारायण मीणा ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि मुकेश बोरा की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की पांच टीम में लगी हुई थी. टीमें उसके छिपे होने के संभावित ठिकानों उत्तर प्रदेश के बरेली, फरीदाबाद, दिल्ली के अलावा अन्य जगहों पर लगातार छापामारी कर रही थी. सर्विलांस के आधार पर पता चला कि मुकेश बोरा सुप्रीम कोर्ट में अपनी याचिका लगाने के लिए उत्तर प्रदेश के रामपुर में एक वकील से संपर्क कर रहा है.

मुकेश बोरा रामपुर से गिरफ्तार (Video- ETV Bharat)

रामपुर से गिरफ्तार हुआ मुकेश बोरा: इस सूचना के बाद पुलिस ने छापामारी की. पुलिस ने मुकेश बोरा को छापामारी कर रामपुर के चाकू मोहल्ले से गिरफ्तार किया है. वहीं इस पूरे मामले में मुकेश बोरा को भगाने में और फाइनेंशियल मदद करने वाले चार लोगों के खिलाफ भी पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है. नैनीताल एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा ने बताया कि पूरे मामले में जल्द ही चार्जशीट दाखिल कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

महिला ने बोरा पर लगाया है यौन शोषण का आरोप: गौरतलब है कि नैनीताल दुग्ध उत्पादक सरकारी संघ के अध्यक्ष मुकेश बोरा पर एक महिला ने तीन साल से शारीरिक शोषण करने और अपने बेटी के साथ छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया था. इस मामले में लालकुआं कोतवाली में मुकदमा दर्ज करवाया गया है. मुकेश बोरा अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिए फरार चल रहा था. बोरा ने अपनी गिरफ्तारी पर रोक संबंधी याचिका हाईकोर्ट में दाखिल की थी. हाईकोर्ट ने उसकी याचिका को खारिज कर दिया था. पुलिस मुकेश बोरा के घर की कुर्की भी कर चुकी है. मुकेश बोरा अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिए सुप्रीम कोर्ट के वकील से संपर्क कर रहा था. जिसके बाद पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
ये भी पढ़ें:

हल्द्वानी: लालकुआं में विधवा महिला से दुष्कर्म और उसकी बेटी के साथ छेड़छाड़ के आरोप लगने के बाद से फरार चल रहा मुकेश बोरा गिरफ्तार हो गया है. मुकेश बोरा पुलिस ने आखिरकार 25 दिन बाद उत्तर प्रदेश के रामपुर से गिरफ्तार किया है.

रेप का आरोपी मुकेश बोरा अरेस्ट: एसएसपी नैनीताल प्रह्लाद नारायण मीणा ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि मुकेश बोरा की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की पांच टीम में लगी हुई थी. टीमें उसके छिपे होने के संभावित ठिकानों उत्तर प्रदेश के बरेली, फरीदाबाद, दिल्ली के अलावा अन्य जगहों पर लगातार छापामारी कर रही थी. सर्विलांस के आधार पर पता चला कि मुकेश बोरा सुप्रीम कोर्ट में अपनी याचिका लगाने के लिए उत्तर प्रदेश के रामपुर में एक वकील से संपर्क कर रहा है.

मुकेश बोरा रामपुर से गिरफ्तार (Video- ETV Bharat)

रामपुर से गिरफ्तार हुआ मुकेश बोरा: इस सूचना के बाद पुलिस ने छापामारी की. पुलिस ने मुकेश बोरा को छापामारी कर रामपुर के चाकू मोहल्ले से गिरफ्तार किया है. वहीं इस पूरे मामले में मुकेश बोरा को भगाने में और फाइनेंशियल मदद करने वाले चार लोगों के खिलाफ भी पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है. नैनीताल एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा ने बताया कि पूरे मामले में जल्द ही चार्जशीट दाखिल कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

महिला ने बोरा पर लगाया है यौन शोषण का आरोप: गौरतलब है कि नैनीताल दुग्ध उत्पादक सरकारी संघ के अध्यक्ष मुकेश बोरा पर एक महिला ने तीन साल से शारीरिक शोषण करने और अपने बेटी के साथ छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया था. इस मामले में लालकुआं कोतवाली में मुकदमा दर्ज करवाया गया है. मुकेश बोरा अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिए फरार चल रहा था. बोरा ने अपनी गिरफ्तारी पर रोक संबंधी याचिका हाईकोर्ट में दाखिल की थी. हाईकोर्ट ने उसकी याचिका को खारिज कर दिया था. पुलिस मुकेश बोरा के घर की कुर्की भी कर चुकी है. मुकेश बोरा अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिए सुप्रीम कोर्ट के वकील से संपर्क कर रहा था. जिसके बाद पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
ये भी पढ़ें:

Last Updated : 1 hours ago
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.