कैथल : हरियाणा के कैथल में कार में आग लगने से पूर्व सरपंच की जलकर मौत हो गई. बताया जा रहा है कि कार में पहले जोरदार ब्लास्ट हुआ और फिर उसमें लगी आग से कार में बैठे पूर्व सरपंच की मौत हो गई.
श्मशान के पास ब्लास्ट : जानकारी के मुताबिक बालू गादड़ा पट्टी गांव के पूर्व सरपंच रमेश कुमार अपनी कार से कहीं जा रहे थे. जब वे शाम को 4 बजे कलायत में बस स्टैंड के पास स्थित श्मशान की ज़मीन के पास पहुंचे, तभी अचानक से कार में जोरदार ब्लास्ट हो गया. इसके बाद कार में आग लग गई और कार धू-धू कर जलने लगी. आग इतनी ज्यादा भीषण थी कि पल भर में आग ने पूरी कार को अपनी चपेट में ले लिया और कार में बैठे पूर्व सरपंच रमेश कुमार को कार से निकलने तक का मौका नहीं मिल सका और कार में जलने से उनकी वहीं पर दर्दनाक मौत हो गई
कार से उतरने का नहीं मिला मौका : कार में आग की तस्वीरें भी सामने आई है. वहां पर मौजूद कुछ लोगों ने कार में लगी आग का वीडियो बना लिया जो अब सामने आया है. वीडियो में देखा जा सकते है कि किस कदर कार में आग लगी हुई है. कार में आग और पूर्व सरपंच की मौत की ख़बर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम को दी गई जिसके बाद पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची. दमकल कर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया. वहीं पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि कार में मौजूद सीएनजी किट में ब्लास्ट के बाद कार में आग लगी लेकिन जांच में ही पूरे मामले का सच सामने आ पाएगा.
हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, लोकसभा चुनाव से जुड़ी हर ख़बर, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App
ये भी पढ़ें : देश में मानसून ने मारी एंट्री...हरियाणा-NCR में इस तारीख से होगी झमाझम बरसात
ये भी पढ़ें : OMG ! कपड़े बनाने की फैक्ट्री में "नर्क" जैसी आग....पूरी बिल्डिंग आई चपेट में...आग बुझाने की कोशिशें जारी
ये भी पढ़ें : "शादी" के नाम पर धोखा...लगा दी 38 लाख रुपए की चपत...नोटों की माला लेकर हो गए नौ दो ग्यारह