ETV Bharat / bharat

बाहुबली धनंजय सिंह के गनर अनीस खान की गोली मारकर हत्या, पूर्व सांसद की पत्नी को BSP ने बनाया है लोकसभा उम्मीदवार - Murder in Jaunpur - MURDER IN JAUNPUR

जौनपुर में जेल में बंद पूर्व बाहुबली सांसद धनंजय सिंह के निजी गनर अतीक सिंह की मंगलवार को गोली मारकर हत्या कर दी गयी. पूर्व सांसद धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला रेड्डी को बहुजन समाज पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवार बनाया है.

Former MP Dhananjay Singh s gunner Anees Khan shot dead in Jaunpur
Former MP Dhananjay Singh s gunner Anees Khan shot dead in Jaunpur
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Apr 16, 2024, 10:37 PM IST

Updated : Apr 16, 2024, 10:46 PM IST

जौनपुर: यूपी के जौनपुर जिले में मंगलवार को बदमाशों ने इस वारदात को अंजाम दिया गया. बताया जा रहा है कि हमलावरों ने गोली मारने के बाद चाकुओं से कई बार हमला किया. पूर्व बाहुबली सांसद धनंजय सिंह के निजी गनर अनीस खान की गोली मारकर हत्या कर दी गई. हत्या की इस वारदात को सिकरारा थाना क्षेत्र के रीठी गांव में अंजाम दिया गया. वारदात के बाद से गांव में हड़कंप मच गया. सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची. गोली लगने से घायल निजी गनर अनीस खान को अस्पताल ले जाया गया. वहां डॉक्टर ने अनीस खान को मृत घोषित कर दिया.

पूर्व बाहुबली सांसद धनंजय सिंह इस वक्त जेल में हैं. मंगलवार को बहुजन समाज पार्टी (BSP) अध्यक्ष मायावती ने उनकी पत्नी श्रीकला रेड्डी को जौनपुर लोकसभा सीट से अपना उम्मीदवार घोषित किया था. श्रीकला सिंह रेड्डी के बीएसपी कैंडिडेट घोषित होने के कुछ ही घंटों के अंदर ही धनंजय सिंह के निजी गनर की गोली मारकर हत्या कर दी गई. वारदात की गंभीरता को देखते हुए रीठी गांव में पुलिस बल की तैनाती किया गया है.

पूर्व सांसद धनंजय सिंह के करीबी माने जाते थे अनीस खान: गनर अनीस खान पूर्व बाहुबली सांसद धनंजय सिंह के करीबी थे. अनीस खान पहले धनजंय की सुरक्षा में तैनात थे. मंगलवार को सिकरारा थाना क्षेत्र के रीठी गांव ने अज्ञात बदमाशों ने अनीस पर फायरिंग की. इसके बाद उन पर चाकुओं से हमला किया गया. फायरिंग की आवाज सुन जब गांव वाले मौका-ए-वारदात पर पहुंचे, तो देखा कि अनीस खान जमीन पर पड़े थे. गांव के लोगों ने मर्डर की सूचना पुलिस को दी. पुलिस अनीस को जिला अस्पताल ले गई. वहां डॉक्टर केके पांडे ने अनीस खान को मृत घोषित कर दिया.

जौनपुर: यूपी के जौनपुर जिले में मंगलवार को बदमाशों ने इस वारदात को अंजाम दिया गया. बताया जा रहा है कि हमलावरों ने गोली मारने के बाद चाकुओं से कई बार हमला किया. पूर्व बाहुबली सांसद धनंजय सिंह के निजी गनर अनीस खान की गोली मारकर हत्या कर दी गई. हत्या की इस वारदात को सिकरारा थाना क्षेत्र के रीठी गांव में अंजाम दिया गया. वारदात के बाद से गांव में हड़कंप मच गया. सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची. गोली लगने से घायल निजी गनर अनीस खान को अस्पताल ले जाया गया. वहां डॉक्टर ने अनीस खान को मृत घोषित कर दिया.

पूर्व बाहुबली सांसद धनंजय सिंह इस वक्त जेल में हैं. मंगलवार को बहुजन समाज पार्टी (BSP) अध्यक्ष मायावती ने उनकी पत्नी श्रीकला रेड्डी को जौनपुर लोकसभा सीट से अपना उम्मीदवार घोषित किया था. श्रीकला सिंह रेड्डी के बीएसपी कैंडिडेट घोषित होने के कुछ ही घंटों के अंदर ही धनंजय सिंह के निजी गनर की गोली मारकर हत्या कर दी गई. वारदात की गंभीरता को देखते हुए रीठी गांव में पुलिस बल की तैनाती किया गया है.

पूर्व सांसद धनंजय सिंह के करीबी माने जाते थे अनीस खान: गनर अनीस खान पूर्व बाहुबली सांसद धनंजय सिंह के करीबी थे. अनीस खान पहले धनजंय की सुरक्षा में तैनात थे. मंगलवार को सिकरारा थाना क्षेत्र के रीठी गांव ने अज्ञात बदमाशों ने अनीस पर फायरिंग की. इसके बाद उन पर चाकुओं से हमला किया गया. फायरिंग की आवाज सुन जब गांव वाले मौका-ए-वारदात पर पहुंचे, तो देखा कि अनीस खान जमीन पर पड़े थे. गांव के लोगों ने मर्डर की सूचना पुलिस को दी. पुलिस अनीस को जिला अस्पताल ले गई. वहां डॉक्टर केके पांडे ने अनीस खान को मृत घोषित कर दिया.

ये भी पढ़ें- 'पापा कुछ ज्यादा ही हो गया...', UPSC टॉप करने पर भावुक हुए लखनऊ के आदित्य; बिना कोचिंग बने IAS


Last Updated : Apr 16, 2024, 10:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.