नई दिल्ली: पूर्व गृह मंत्री और कांग्रेस नेता सुशील कुमार शिंदे ने कहा कि, उन्हें कश्मीर जाने में डर लगता था. शिंदे ने अपनी किताब 'फाइव डेकेड्स ऑफ पॉलिटिक्स' के विमोचन पर अपनी कश्मीर यात्रा के किस्से को लोगों के साथ शेयर किया.
कांग्रेस नेता शिंदे ने कहा कि, गृह मंत्री बनने से पहले वह शिक्षाविद विजय धर से मिलने जाते थे. वे उनसे सलाह लेते थे. पूर्व गृह मंत्री ने अपनी कहानी बताते हुए कहा कि, विजय धर ने उन्हें कहा था कि, कि सुशील आपको इधर-उधर भटकने की जरूरत नहीं है. उन्हें श्रीनगर के लाल चौक जाकर लोगों से मिलना चाहिए. उन्हें डल झील घूमना चाहिए.
#WATCH | Delhi: At the launch of his memoir 'Five Decades of Politics', Congress leader Sushilkumar Shinde says, " before i became the home minister, i visited him (educationist vijay dhar). i used to ask him for advice. he advised me to not roam around but to visit lal chowk (in… pic.twitter.com/MJ4QhrKbwa
— ANI (@ANI) September 10, 2024
शिंदे ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि, विजय धर की सलाह से उन्हें पब्लिसिटी तो मिली लेकिन उन्हें वहां जाकर काफी डर भी महसूस हुआ था. उन्होंने अपनी किताब 'फाइव डेकेड्स ऑफ पॉलिटिक्स' के विमोचन के मौके पर ये बात कही.
हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि, यह सबकुछ हंसाने के लिए कहा था, लेकिन एक पूर्व पुलिसकर्मी इस तरह नहीं बोल सकता है.
जम्मू कश्मीर में पिछले कुछ सालों में पर्यटन को खूब बढ़ावा मिला है. पहले लोग शायद श्रीनगर के लाल चौक पर जाने से लोग डरते थे, लेकिन आज वहां सबकुछ बदल चुका है. आज वहां शान से तिरंगा झंडा लहराता है.
ये भी पढ़ें: श्रीनगर के लालचौक पर फ्री स्टाइल फुटबॉलर बाउर और अगुस्का ने दिखाए हैरतअंगेज करतब