रुड़की: हरियाणा सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री करतार सिंह भड़ाना उत्तराखंड के मंगलौर पहुंचे. करतार सिंह भड़ाना के मंगलौर पहुंचने पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. लोगों ने फूल मालाओं से करतार सिंह भड़ाना का जोरदार स्वागत किया. अचानक मंगलौर पहुंचे करतार सिंह भड़ाना के आने से उपचुनाव की सुबगुबाहट भी तेज हो गई है. इस दौरान करतार सिंह भड़ाना ने बयान भी दिया जिसने उपचुनाव की खबरों को और हवा दे दी है.
बताते चलें, मंगलौर विधानसभा सीट से बसपा से विधायक रहे सरवत करीम अंसारी का निधन हो चुका है. अब मंगलौर विधानसभा सीट पर उपचुनाव होना है, जिसको लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां मैदान में उतरती हुई नजर आ रही हैं. हरियाणा सरकार में पूर्व कैबिनेट मंत्री रहे करतार सिंह भड़ाना भी मंगलौर पहुंचे. जिससे मंगलौर में होने वाले उपचुनाव में करतार सिंह भड़ाना की एंट्री ने सभी पार्टियों के नेताओं को चौंका दिया है.
मंगलौर पहुंचे करतार सिंह भड़ाना ने कहा यहां की जनता ने उन्हें जो सम्मान दिया है, उसका कर्ज वह नहीं उतार पाएंगे. उन्होंने कहा मंगलौर उपचुनाव में अगर उन्हें मौका मिला तो वह मंगलौर में ऐतिहासिक विकास कराएंगे. उन्होंने कहा वह मंगलौर को बैंगलौर बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे. बताते चलें, साल 2017 में करतार सिंह भड़ाना अपने दामाद को भी मंगलौर विधानसभा सीट से आरएलडी के टिकट पर विधानसभा का चुनाव लड़ा चुके हैं. मगर तब वह जीत हासिल नहीं कर पाए थे. ऐसे में एक बार फिर से उपचुनाव में भड़ाना ने अपनी दावेदारी ठोक दी है.