रायपुर: छत्तीसगढ़ में कांग्रेस और भाजपा लोकसभा चुनाव की तैयारियों में लग गई है. शुक्रवार को रायपुर में कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक हुई. यह बैठक कांग्रेस प्रदेश कार्यालय राजीव भवन में थी, जिसमें लोकसभावार सीटों पर चर्चा की गई. इस बैठक में कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की अध्यक्ष रजनी पाटिल, प्रदेश कांग्रेस प्रभारी सचिन पायलट, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज और अन्य सदस्य मौजूद रहे. बैठक में एक बड़ा फैसला लिया गया.
भूपेश लड़ सकते हैं राजनांदगांव से लोकसभा चुनाव: पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आगामी लोकसभा चुनाव में अपनी किस्मत आ सकते हैं. उनके लोकसभा चुनाव लड़ने के संकेत मिल रहे हैं. स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में भूपेश बघेल के नाम का प्रस्ताव रखा गया है. यह प्रस्ताव पूर्व मंत्री मोहम्मद अकबर ने रखा है. अकबर ने राजनांदगांव लोकसभा सीट से भूपेश बघेल को उम्मीदवार बनाए जाने का प्रस्ताव रखा है, जिसका समर्थन राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र के सभी विधायकों ने किया है. सूत्रों की मानें तो दिल्ली हाई कमान की ओर से भूपेश बघेल को लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए हरी झंडी मिल चुकी है.
कांग्रेस की स्क्रीनिंग बैठक में कई नामों पर हुई चर्चा: इस बैठक में छत्तीसगढ़ की सभी 11 लोकसभा सीटों को लेकर मंथन किया गया. इस बैठक में लोकसभा वार नाम मांगे गए हैं. कुछ मौजूदा विधायकों ने लोकसभा चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर की है. तो वहीं कुछ नेताओं की ओर से भी सुझाव दिए गए हैं. उसमें पूर्व मंत्रियों को चुनाव लड़ाये जाने की बात कही गई है. बैठक में उपस्थित सदस्यों ने अपनी-अपनी ओर से लोकसभा वार नेताओं के नाम भी सुझाए है.