पटना : पूर्व बाहुबली विधायक अनंत सिंह आज तेजस्वी के उस बयान पर भड़के जिसमें उन्होंने बिहार सरकार पर कई आरोप लगाए थे. अनंत सिंह ने कहा तेजस्वी बकर-बकर करता है वो घोटालेबाज है. अनंत सिंह का आज सिविल कोर्ट में एमपी एमएलए कोर्ट में रामजन्म यादव की हत्या के मामले में पेशी हुई है. इस मुद्दे पर अनंत सिंह ने कहा मुझे नाम देकर फंसाया गया था. कंप्रोमाइज हो चुका है, कल रिहाई होगी.
अनंत सिंह का लालू परिवार पर हमला : अंनत सिंह ने कहा मुझे न्यायालय से इंसाफ मिला है. आगे चुनाव लड़ूंगा. मजबूती के साथ आगे नीतीश कुमार के साथ राजनीति करूंगा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार में जब तक जिंदा रहेंगे तब तक मुख्यमंत्री रहेंगे. किसी की कुछ नहीं चलेगी. अंनत सिंह ने तेजस्वी के द्वारा बिहार में अपराध की बढ़ती घटनाओं पर सरकार को घेरने के सवाल पर कहा कि उन लोगों पर मुझे कुछ नहीं कहना है. वह लोग बेवजह के बकर-बकर करते रहते हैं.
''तेजस्वी कोई लायक नहीं है. जो मुझ पर बयान देगा, जो लोग मेरे बारे में कह रहे हैं मैं उनकी बातों को सुनने के लायक भी नहीं समझता हूं. नीतीश कुमार घोटाले बाज नहीं बल्कि तेजस्वी के पिता घोटाले में जेल गए हैं. घोटालेबाज तेजस्वी हैं जनता जान रही है कि किसका बाप कितनी बार घोटालेबाजी में जेल गया है. तेजस्वी की पार्टी को विधानसभा चुनाव में 7 से 8 सीटों पर ही जीत हासिल होगी. मैं विधायक के रूप में मोकामा से फिर 2025 में चुनाव जीत कर सामने आऊंगा.''- अनंत सिंह, पूर्व विधायक, मोकामा
'2025 के चुनाव में आरजेडी को मिलेगी 7-8 सीटें' : कुल मिलाकर देखें तो पूर्व बाहुबली विधायक अनंत सिंह ने जमकर लालू परिवार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि लालू यादव घोटालेबाजी में कितना बार जेल में यह बिहार की जनता जानती है. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव भी घोटालेबाज हैं और उनकी पार्टी अगले विधानसभा चुनाव में 7 से 8 सीटों में सिमट जाएगी.
छोटे सरकार लड़ेंगे चुनाव : अनंत सिंह ने दूसरी बार अपने चुनाव लड़ने की इच्छा जताई है. इससे पहले भी वो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात कर चुनाव लड़ने का आश्वासन ले आए हैं. आज फिर उन्होंने मीडिया से मोकामा से चुनाव लड़ने की इच्छा जताई और आश्वस्त किया कि मोकामा की जनता उन्हें जिताएगी.
ये भी पढ़ें-
- 'मैं चुनाव लड़ूंगा..' सीएम से मिलकर बोले अनंत सिंह- 'आश्वासन मिला है काम हो जाएगा' - Bahubali Anant Singh
- अनंत सिंह की रिहाई के बाद CM नीतीश से दूर होगी भूमिहार समाज की नाराजगी! क्या फिर से मोर्चा संभालेंगे 'छोटे सरकार'? - Anant Singh
- बिहार की सियासी बयार में बदलाव: 2020 में नीतीश की पार्टी को तीसरे स्थान पर पहुंचाने वाले अब बने 'खेवनहार' - Bihar Assembly Election 2025